सवाल-
मेरे नेल्स काफी पीले हो गए हैं , जिस कारण मुझे इन पर हमेशा नेलपेंट लगाकर रखना पड़ता है. मुझे बताएं कि कैसे इस समस्या से निजात पाया जा सकता है?
जवाब-
कई बार नाखूनों का पीला पड़ना हमारी पूरी हैल्थ को भी दर्शाता है. कई गंभीर बीमारियों जैसे थाईरोएड , डाईबिटिज , लंग प्रोब्लम आदि के कारण धीरेधीरे हमारे नाखून पीले पड़ने लगते हैं, जिससे हम अनजान होते हैं. लेकिन अगर लक्षण गंभीर दिखें तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं, ताकि बीमारी और न बड़े. लेकिन कई बार नेल पौलिश व नेल रिमूवर की एलर्जी व फंगल इंफेक्शन के कारण भी नाखूनों का रंग बदलने के कारण वे पीले दिखाई देने लगते हैं. जो न सिर्फ दिखने में अच्छे लगते हैं बल्कि न चाहते हुए भी आपको हर समय नाखूनों को रंगने की जरूरत होती है. ऐसे में जरूरत है समय रहते इसके समाधान की. ताकि नाखूनों को पीला होने से रोका जा सके.
अगर आपके नाखूनों पर कॉस्मेटिक्स जैसे नेल पौलिश व रिमूवर के इस्तेमाल के कारण एलर्जी हुई है तो आप इन उपायों को करके पीले नाखूनों की समस्या से निजात पा सकती हैं.
– अनेक शोधों में यह साबित हुआ है कि अगर बैक्टीरिया इंफेक्शन या फंगस के कारण आपके नेल्स पीले पड़ने लगते हैं , तो टी ट्री आयल इसमें बड़े काम का साबित होता है. क्योंकि ये फंगस को आगे बढ़ने से रोकने में सक्षम जो होता है, जिससे धीरेधीरे नेल्स से पीलापन कम होने लगता है. इसके लिए आप कुछ बूंदे टी ट्री आयल में कुछ बूंदे ही कोकोनट आयल की डालें, फिर इस मिश्रण को नाखूनों पर लगाकर थोड़ी देर के लिए लगा छोड़ दें. ऐसा आप हफ्ते में 3 बार करें, सुधार आपको खुद दिखाई देने लगेगा.
– ओरेगेनो आयल में एंटीइन्फ्लैमटॉरी, एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन से लड़ने का काम करता है. इनसे नेल्स का पीलापन दूर होता है. इसके लिए आप ओरेगेनो आयल में कुछ बूंदे ओलिव आयल या फिर कोकोनट आयल की डालकर उसे नेल्स पर लगाकर उसे थोड़ी देर के लिए लगा छोड़ दें , फिर स्क्रब करते हुए उसे हटाएं. कुछ ही एप्लीकेशन के बाद नेल्स से पीलापन कम होने लगेगा.
– हाइड्रोजन पेरोक्साइड त्वचा के लिए न सिर्फ एंटीसेप्टिक का काम करता है बल्कि ये नाखूनों से भी दाग यानि पीलेपन को दूर करने का काम करता है. यह बैक्टीरिया रोधी वाला एक ऑक्सीकारी घटक है, जो पीलेपन को दूर करता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के अनुसार, हाइड्रोजन पेरोक्साइड फंगी, बैक्टीरिया व मोल्ड को खत्म करने में सक्षम होता है. इसके लिए आप गरम पानी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 2- 3 बूंदे डालकर उसमें अपने नाखूनों को 10 मिनट के लिए डुबो कर रखें. इसके बाद साबुन से अपने हाथों को साफ करके मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें. ताकि हाथों पर ड्राईनेस न आए. कुछ ही हफ्तों में आपको नाखूनों पर सुधार नजर आने लगेगा.
– जिस तरह डेनटुरे क्लीनर दांतों को क्लीन करने का काम करता है, उसी तरह ये नाखूनों के पीलेपन को भी दूर करता है. इसके लिए आप थोड़े से पानी में 2 – 3 टैबलेट डेनटुरे क्लीनर की डालकर उसमें 10 मिनट तक अपने नाखूनों को डिबो कर रखें, फिर सुखाकर मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें. ऐसा आप हफ्ते में 3 बार 1 महीने तक करें. नाखूनों से पीलापन खत्म हो जाएगा. लेकिन अगर नाखूनों का पीलापन फिर भी कम न हो, तो तुरंत डाक्टर को दिखाएं.
इस बात का भी ध्यान रखें
कभी भी लोकल नेल पौलिश अप्लाई न करें, हमेशा ब्रैंडेड नेल पौलिश व रिमूवर ही खरीदें. इस बात का भी ध्यान रखें कि भले ही आजकल डार्क शेड्स के नेल पेंट्स काफी ट्रेंड में हैं , लेकिन उनका ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण उनमें इस्तेमाल होने वाली डाई के कारण नाख़ून पीले पड़ने लगते हैं. इसलिए कम से कम ही उनका इस्तेमाल करें. साथ ही जब भी नेल पौलिश लगाएं तो उससे पहले बेस कोट जरूर अप्लाई करें, ताकि वो नाखूनों व नेल पौलिश के बीच प्रोटेक्टिव लेयर का काम करें.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का परमानेंट तरीका क्या है?