आप के मेकअप किट में एक चीज जो जरूर होनी चाहिए वह है कंसीलर. इस के बिना फ्लॉलेस और स्मूथ मेकअप संभव नहीं. दरअसल हर महिला के चेहरे पर कुछ दाग धब्बे तो होते ही हैं और उन्हें गायब करने के लिए जरूरी है कंसीलर. कंसीलर वह ब्यूटी प्रोडक्ट है जिस की मदद से आप अपने चेहरे के छोटेमोटे दाग धब्बों, असमान रंगत या पिगमेंटेशन, बर्थ मार्क्स, सन टैन, काले निशान, आंखों के नीचे काले घेरे और झुर्रियां को कुछ समय के लिए चेहरे से हाइड करने या छिपाने में सफल हो सकती हैं. इस तरह आप अपनी बेदाग़ खूबसूरती से लोगों को अचंभित कर सकती हैं.
कंसीलर मुख्य रूप से चार तरह के होते हैं;
1- क्रीम कंसीलर
इस कंसीलर का टेक्सचर क्रीमी होता है. क्रीमी होने के कारण यह हमारे चेहरे के दाग धब्बों और काले घेरों को अच्छे से कवर करने में हमारी मदद करता है. क्रीम कंसीलर को ऑयली टू नॉर्मल स्किन वाले आसानी से उपयोग में ला सकते हैं.
2- लिक्विड कंसीलर
इस कंसीलर का टेक्सचर लिक्विड होता है. यह आसानी से यह हमारी त्वचा पर ब्लेंड हो जाता है और यह काफी लाइट वेट भी होता है. लिक्विड होने के कारण ये त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाते हैं. लिक्विड कंसीलर ड्राई टू कंबीनेशन स्किन वालों के लिए बेहतर होता है क्योंकि यह रूखी त्वचा को नमी देता है.
3- पेन कंसीलर – पेन कंसीलर दाग धब्बों, मुहांसों ,काले घेरों को छुपाने के लिए सब से अच्छा माना जाता है. इस कंसीलर को लगाना बहुत आसान है और साइज
में छोटा होने के कारण इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है.
4- स्टिक कंसीलर – स्टिक कंसीलर ऑइली स्किन को छोड़ कर बाकी हर तरह के स्किन के लिए यूजफुल है. इस कंसीलर का टेक्सचर काफी सॉफ्ट होता है और यह लिपस्टिक के आकार का होता है.
स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर कैसे चुनें
इस सन्दर्भ में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल के अनुसार सब से पहले हमें अपने स्किन को समझने की ज़रूरत है. अपनी स्किन के हिसाब से सही शेड का कंसीलर चुनने के लिए किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट्स को अपने फोरहेड पर हल्का सा लगा कर चेक करें. अगर वह अप्लाई करने के बाद पिंकिश टोन में है तो वह आप का सही शेड नहीं है. आप को वह शेड लेना चाहिए जो अच्छे से ब्लेंड करने पर आप की स्किन में अच्छे से मिक्स हो जाए या घुल जाए. अंडरआई में कंसीलर हमेशा एक शेड लाइट यूज़ करना चाहिए. यदि आप के डार्क सर्कल ज्यादा है तो आप कंसीलर इस्तेमाल करने से पहले ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें और उस के बाद कंसीलर लगा कर सेट करे.
बेहतरीन रिजल्ट के लिए कंसीलर कैसे लगाएं
मेकअप का सब से इम्पोर्टेन्ट पार्ट है अपनी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज करें. यदि आप दिन में मेकअप कर रहें हैं तो आप सनस्क्रीन को अच्छे से फेस एंड नैक एरिया पर लगाएं. मॉइश्चराइज एंड सनस्क्रीन लगाने के बाद आप पिग्मेंटेड एरिया और डार्क एरिया पर कंसीलर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड
करें.
याद रखें की प्रोडक्ट्स की मात्रा बहुत ही कम होनी चाहिए यदि आप ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगे तो आप का मेकअप बहुत ही केकी लगेगा.
प्रोडक्ट अगर कम होगा और अच्छे से ब्लेंड होगा तो आप की स्किन स्मूथ और नो मेकअप का इफ़ेक्ट देगा.
कंसीलर को इनर कॉर्नर्स में अप्लाई करें और फिर उंगली या फिर स्पंज या ब्रश की मदद से उसे ब्लेंड करें.
फिर ट्रांस पाउडर / सेटिंग पाउडर को कंसीलर के ऊपर अप्लाई करके उसे सेट करें.
कंसीलर का प्रयोग कब और कैसे करें
1- हाइलाइट करने के लिए
कंसीलर को चेहरे पर मौजूद हाई पॉइंट्स जैसे नोज, चिन, क्यूपिड बो, फोरहेड, अंडर आईज जैसी जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. इस के लिए आप अपनी स्किन टोन से कम से कम दो टोन लाइट कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.
2- डार्क स्पॉट्स को छिपाने के लिए
कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स जैसे पिंपल्स और मुंहासों के निशान, बर्थमार्क, पिगमेंटेशन आदि को छिपाने के लिए किया जाता है. डार्क स्पॉट्स के लिए साधारण कंसीलर के साथ ऑरेंज या पीच कलर के कलर करेक्टर को मिला कर लगाया जा सकता है. ये एक्ने, पिगमेंटेशन या अन्य किसी कारण से हुए डार्क स्पॉट्स को छुपाने और त्वचा का रंग निखारने में मदद करते हैं.
3- डार्क सर्कल के लिए
कंसीलर का इस्तेमाल डार्क सर्कल को छुपाने के लिए भी किया जाता है. कुछ डार्क सर्कल के मामले में आंखों के नीचे की त्वचा नीली पड़ने लगती है. इस तरह की समस्या के लिए ऑरेंज और यलो कलर करेक्टर को मिक्स कर के उपयोग किया जा सकता है. ये आंखों के नीचे के हिस्से की रंगत को निखार कर डार्क सर्कल्स छिपाने में मदद करेंगे. अगर स्किन टोन हल्का है तो इन कलर के हल्के शेड का उपयोग होगा. वहीं अगर किसी की त्वचा का रंग गहरा है तो इन कलर्स का डार्क शेड इस्तेमाल किया जायेगा.
4- लिप्स को शेप देने के लिए
कंसीलर का इस्तेमाल लिप्स की शेप को निखारने और उसे शार्प शेप देने में भी किया जाता है. कोशिश करें कि आप केवल लिप्स के कार्नर पर ही कंसीलर को लगाएं.
5- मुंहासों के लिए
मुंहासों और उसके आस पास की त्वचा अक्सर लाल पड़ जाती है. ऐसे में, वहां की त्वचा के लिए हरे रंग के कलर करेक्टर का उपयोग किया जा सकता है.
कुछ सावधानी और ट्रिक्स
कोई भी मेकअप स्टार्ट करने से पहले सबसे ज़रूरी होता है की आप सही टोन का कंसीलर लें. यह मेकअप स्टार्ट करने का सबसे बेसिक स्टेप होता है. कई लोग मेकअप सेलेक्ट करते समय यह गलती कर देते है की वह यह तो काफी ज्यादा फेयर टोन या फिर डार्क टोन का कंसीलर उसे कर लेते है जिस से उन का मेकअप बिलकुल भी नेचुरल नहीं लगता .
मेकअप का मतलब हमेशा फेयर दिखना नहीं होता हो. मेकअप आप की ब्यूटी को एन्हांस करने में आपकी मदद करता है. यदि आप को फेयर कंसीलर लेना ही है तो आप अपनी स्किन टोन से सिर्फ एक शेड फेयर कंसीलर लें.
कंसीलर के डार्क शेड आप कंटूर में इस्तेमाल कर सकते हो. लिपस्टिक के साथ कंसीलर को मिक्स कर के आप कस्टम ब्लश बना सकते है.
अगर हमे डुओ फिनिश मेकअप चाहिए तो हमे अंडर आईज में लिक्विड कंसीलर यूज़ करना चाहिए और बाकि फुल फेस पर हम क्रीम और कंसीलर को मिक्स कर के लगाएंगे तो यह आप को डुओ फिनिश मेकअप लुक देगा.
आईज के इनर कार्नर और आउटर कार्नर पर कंसील कर के उन को ब्लेंड ऊपरी साइड से करनी चाहिए जिस से आप को आईज लिफ़्ट होगी.
विंग लाइनर को शार्प करने लिए भी हम कंसीलर का इस्तेमाल कर सकते है. चाहें तो आईशैडो लगाने से पहले आंखों के ऊपर थोड़ा सा कंसीलर लगा सकते हैं. यह आईशैडो को देर तक टिके रहने में मदद करेगा.
कंसीलर को लगाने के बाद उसे हमेशा थपथपा कर ब्लेंड करें. हमेशा एक अच्छे व विश्वसनीय ब्रांड के प्रोडक्ट का ही उपयोग करें.
कंसीलर हैक्स
1- कंसीलर लगाते वक्त कमरे में रोशनी अच्छी होनी चाहिए.
2- आईशैडो से पहले कंसीलर लगाएं. इस से रंग उभर कर आते हैं.
3- चेहरे के अलावा पीठ या छाती पर दाग हैं तो कंसीलर उन्हें छिपा सकता है.
4- कंसीलर हमेशा अपने फाउंडेशन से एक शेड हल्का चुनें यानि कि आप का फाउंडेशन आप की स्किन टोन का होना चाहिए और कंसीलर स्किन टोन से एक शेड हल्का.
5- आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को अच्छी तरह छुपाने के लिए आंखों के
नीचे कंसीलर से ट्राएंगल बनाएं.
6- कलर करेक्टर कंसीलर को हमेशा फाउंडेशन से पहले लगाएं.
7- आप कंसीलर को आई प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इस तरह आप का आईशैडो और उभर कर आएगा.
बेस्ट कंसीलर लिस्ट
1- मेबेलिन न्यूयोर्क फिट मी कंसीलर
2- स्विस ब्यूटी प्रोफेशनल लिक्विड कंसीलर
3- मिस क्लैरे फुल कवरेज मेकअप प्लस कंसीलर
4- मेबलिन ड्रीम ब्राइटनिंग क्रीमी कंसीलर
5- लैक्मे एब्सोल्यूट व्हाइट इंटेंस कंसीलर स्टिक एसपीएफ 20.
6- स्विस ब्यूटी प्रोफेशनल लिक्विड कंसीलर
7- एल ए गर्ल प्रो कंसीलर, ऑरेंज करेक्टर
8- डेबोरा मिलानो परफेक्ट कंसीलर
9- मैक स्टूडियो फिनिश कंसीलर
10- ओलिविया 100% वाटरप्रूफ पैन केक सन टोन मेकअप कंसीलर