19 दिन 19 टिप्स: बस 5 मिनट का फेस वर्कआउट और हमेशा दिखें जवान

आपका चेहरा आपको ही खुश नहीं रखता  बल्कि सामने वाले को भी खुश रखता है क्युकी आपके चेहरे  की सकारात्मक ऊर्जा आपके आस पास के  लोगो को भी ऊर्जा प्रदान करता है .आज कल हर कोई चाहता है की वो 50 की उम्र में भी जवान दिखे. जिसके लिये महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल  करता है. लेकिन कभी उसका साइड इफेक्ट हो  जाता है, तो कभी उसकी किम्मत हमारी खूबसूरती के आड़े आ जाती है ऐसे मे फेस योगा सब से अच्छा है . फेस योगा गुरु मानसी गुलाटी का मानना है की फेस योगा  हमें सिर्फ 5 मिनट मे खूबसूरत बना सकता  है.  और बिना किसी कौस्मेटिक के वो प्राकृतिक रूप से सुन्दर दिख सकता है.

क्या है फेस योगा

फेस योगा एक तरह से  चहेरे  का व्यायाम है जिससे आप के अंदर खून का संचार अच्छा होता है और आपके खून बंनने के सेल्स को बढाता है.हमारे चेहरे पर 57 मस्सल्स होती  हैं . इससे चेहरे  की त्वचा को कसाव मिलता है और चेहरे  की मस्सल्स एक्टिव होती है . फेस योगा के लिये कोई बड़ी किम्मत नहीं चुकानी , न ही आपको भूखे रहकर योगा करना होगा और न ही समय की बंदिश  है. आप जब चाहे फेस योगा  5 -10 मिनट के लिये कर सकते है.

ये भी पढ़ें- पाना चाहते हैं गुलाबी स्किन तो ट्राय करें अनार का ये टोनर

 क्या हैं फायदे :

डायबिटीज, बीपी, थाइरोइड  जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से खून की कमी हो जाती है तो उनके लिये फेस योगा वरदान है क्युकी फेस योगा से खून बनने के सेल्स बढ़ते है .

पुरषों के पास समय का आभाव रहता है लेकिन अगर वो फेस योगा करते हैं तो खुद को हैंडसम  तो बना ही सकते हैं, साथ मे काम में भी एक्टिव दिख सकते है.

कई बार सुबह मे हमारा चेहरा सूज जाता है जोकि सैचुरेटेड फैट जमा होने की वजह से होता  है इसके लिए फेस योगा करे और हर आधे घंटे मे पानी का सेवन करे, पानी ज्यादा पीने से हमारा वजन भी कम होता है ओर 2 -3 दिन  मे सूजन से छुटकारा दिलाता है. फेस योगा से गुस्से को भी काबू किया जा सकता है  .

तो चलिये जानते है कैसे करें फेस योगा:

बैलून  पोज इस योगा को करने से हमारे  खून के  संचार मे सुधार होता है चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या खत्म होती है इसके लिये अपने गालों मे हवा भरे और अपनी 2 उंगलियों को होठो पर रखें, 10 सेकंड के लिये इसी क्रिया में रहें और 5 बार इसी क्रिया  को दोहराए .

मछली की तरह फेस योगा : आपके गालों की मांसपेशियों को स्ट्रेच और टोन करने में मदद करता है साथ ही अपने गालों को उभरा हुआ और flabby बनाता है. इसके लिए गालों को मुंह के अंदर खींचे और अपने होंठों से टौफ़ी बनाएं. इस क्रिया को 3  बार दोहराएं .

चेहरे की  लाइन्स को करे कम : अपनी उंगलियों को  दोनों आईब्रो के बीच मे माथे पर रखे, हल्के हाथ से प्रेस करते हुए आंखों के कोनो तक लाये और फिर अपनी एक ऊंगली से बंद आंखों पर पुतलियों को घुमाये इस क्रिया को 3 बार करे इसे छुरियां भी खत्म  होती है और मइग्रेन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है . और नींद भी अच्छी आती है.

ये भी पढ़ें- लंबे बालों के लिए परफेक्ट हैं ये 3 हेयरस्टाइल

आंखों के पास की झुरियां और काले घेरे:  आंखों के पास की झुरियां और काले घेरे खत्म करने के लिये अपने हाथों की दो उंगलियों के बीच मे आंखों को रखे और अपनी गर्दन को ऊपर की और करते हुए आंखों को भी ऊपर की तरफ करे , फिर अपनी आंखों को निचे की तरफ करते हुए थोड़ी देर के लिये बंद रखें . इसे भी 3 बार करें. इससे आंखों के नीचे  के घेरे भी खत्म होंगे.

डबल चिन: होठों को अंदर की तरफ करते हुए ऊपर की ओर  देखे और गर्दन को पीछे की तरफ करे .

थायरौइड करे खत्म: होठों को अंदर की तरफ करते हुए गर्दन को ऊपर करे और गले के बीच मे थायरॉइड  ग्लैंड होता है उसे प्रेस करे, इस क्रिया को 3-4 बार करे तो थाइरोइड भी खत्म होगा और डबल चिन की समस्या से मुक्ति मिलेगी.

गुस्से पर करे  काबू: गहरी सांस भरते हुए अपने  माथे की लाइन्स को सुकोड़े 10 -15  सेकंड बाद मुंह से हवा छोड़ दे तो आपका गुस्सा फुर से उड़ जायेगा .

हेल्दी स्किन के लिए जानें वॉलनट ऑयल के 8 फायदे

स्किन को बेहतर बनाने के लिए अखरोट के इस्‍तेमाल की सलाह दी जाती है. क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो स्किन को पोषण प्रदान करता और उसकी नमी बरकरार रखने में भी मदद करता है. अखरोट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन से डेड स्किन हटाकर निखार लाने में मदद करते हैं. इसके अलावा अखरोट का तेल भी स्किन को बहुत फायदा पहुंचाता है इसके क्या फायदे है ये बता रहें हैं.

डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन डॉक्टर अजय राणा”

1. वॉलनट (अखरोट) के तेल में नुट्रिएंट्स होते है जो स्किन के अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं. वॉलनट ऑयल, स्किन के विकास को उत्तेजित करता है, सूजन संबंधी स्किन डिसऑर्डर्स से लड़ता है और घाव भरने को बढ़ावा देता है.

2. वॉलनट ऑयल के नियमित उपयोग से रिंकल्स और स्किन की अन्य समस्याओं का इलाज किया जा सकता है. यह समय के साथ स्किन की थिन लाइन्स और रिंकल्स को गायब करने में मदद करता है और एक्ने से लड़ने में भी मदद करता है.

ये भी पढ़ें- बालों में इस तरह से लगाएं मेहंदी और ऐसे करें केयर

3. वॉलनट ऑयल डार्क सर्कल्स को कम करने और अन्यथा तनावग्रस्त और थकी हुई स्किन को ठीक करने की क्षमता रखता है.

4. वॉलनट ऑयल दाद (रिंगवर्म) या कैंडिडिआसिस जैसे फंगल इन्फेक्शन से लड़ता है. वॉलनट ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों से इन्फेक्टेड स्किन में नियमित मालिश स्किन के लिए बहुत मददगार होती है.

5. ज्यादातर स्किन की समस्याएं अन्हेल्थी एनवायरनमेंट में होने से उत्पन्न होती हैं. आज हमारी स्किन हेक्टिक रूटीन के कारण प्रदूषण और हानिकारक ऑक्सीडेंट के संपर्क में आती है. यदि इन स्किन समस्याओं का समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो वे अक्सर सोरायसिस जैसे गंभीर मुद्दों को जन्म देते हैं. ऐसे में सोरायसिस के इलाज के लिए वॉलनट ऑयल का उपयोग किया जा सकता है.

6. सप्ताह में एक बार वॉलनट ऑयल का उपयोग करके फेस पैक लगाए , यह स्किन को नरम और अधिक चमकदार बनाता है.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: क्यों जरुरी है क्लीन अप?

7. वॉलनट ऑयल पेट की चर्बी को काटने में मदद करता है.

8. वॉलनट ऑयल को ओमेगा -3 का एक एक्सीलेंट प्लांट सोर्स माना जाता है. यह कई हेल्थ बेनेफिट्स से भी जुड़ा हुआ है जिसमें हृदय रोग, कुछ प्रकार के कैंसर और अन्य इंफ्लेमेटरी डिसऑर्डर्स जैसे एक्जिमा से सुरक्षा शामिल है.

19 दिन 19 टिप्स: ओट्स से पाएं ग्लोइंग स्किन, जानें कैसे

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में हेल्थ के लिए लोग ओट्स खाना ज्यादा पसंद करते हैं. ओट्स हेल्दी एक हेल्दी ब्रेकफास्ट है. साथ ही इसे बनाने में टाइम भी कम लगता है, लेकिन क्या आपको पता है ओट्स स्किन के लिए भी फायदेमंद है. ओट्स में एक्सफोलिएटिंग, मौश्चराइजिंग और क्लींजिंग के तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन को यंग और ब्यूटी फुल बनाने में मदद करते हैं. आज हम आपको ओट्स के फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर मौनसून में ट्राय कर सकते हैं.

1. एलोवेरा स्क्रब और ओट्स करें ट्राय

लंबे समय से एलोवेरा का इस्तेमाल मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से फेस पर हुए मुहांसे, संक्रमण और टैनिंग जैसी प्रौब्लम्स से छुटकारा पाया जाता है क्योंकि इसमें इन्फ्लेमेटरी एलिमेंट होता है. ओटमील पाउडर को ऐलोवेरा जेल में मिलाकर फेस पर तीन से पांच मिनट तक मसाज करें. जब फेस पर पेस्ट सूख जाए, तो साफ पानी से अपने फेस को आराम से धो लें.

ये भी पढ़ें- ड्राई बालों के लिए घर में ऐसे बनाएं कंडीशनर

2. ओट्स और गुलाब जल का पेस्ट करें इस्तेमाल

ओट्स और गुलाब जल का फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच ओट्स में एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को दस मिनट के लिए फेस पर लगाकर रखें. इस पैक को लगाने से आपकी स्किन शाइनी नजर आने लगेगी.

3. दूध, नींबू और ओटमील से लाएं फेस पर ग्लो

दूध, नींबू और ओटमील के फेसपैक से आपका फेस ग्लो करने लगेगा. इस फेसपैक को बनाने के लिए दो चम्मच उबले ओट्स, चार चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दूध मिला लें. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगा लें. 20 से 25 मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें- मेहंदी लगाने से पहले जान लें यह बातें

4. ओटमील पैक और योगर्ट है बेस्ट कौम्बिनेशन

ओटमील पैक और योगर्ट के फेसपैक से फेस पर ग्लो के साथ-साथ स्किन हेल्दी भी होगी. ओटमील पैक और योगर्ट दो से तीन चम्मच ओटमील को पानी में अच्छे से पका लें और इसके बाद उसे ठंडा कर लें. फिर इसे अपने फेस पर लगा लें. 15 से 20 मिनट तक इसे फेस में लगा रहने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. योगर्ट की जगह आप दही का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो चम्मच ओट्स में अच्छे से दही मिला लें. इसे अपने फेस पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

19 दिन 19 टिप्स: फेस पर वैक्स करने से पहले जरूर जान लें ये बातें

चेहरे पर अत्यधिक बाल होना कुछ महिलाओं के लिए बहुत बड़ी समस्या होती है. कुछ पार्लर इस से छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग कराने की सलाह देते हैं परंतु विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे पर वैक्सिंग कराना नुकसानदायक हो सकता है. चेहरे की स्किन बहुत मुलायम होती है तथा इसे कराने से समय से पहले झुर्रियां पड़ सकती हैं. यदि बाल मोटे हैं तो लेजर हेयर रिमूवल सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. आप ब्लीचिंग का विकल्प भी चुन सकती हैं. वैक्सिंग से हेयर फॉलिकल्स को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे संक्रमण और सूजन हो सकती है. इसके कारण दाग भी पड़ सकते हैं, जिनका उपचार करना कठिन होता है.

वैक्सिंग से पहले ध्यान रखें

-वैक्सिंग करने वाले के हाथ बिल्कुल साफ होने चाहिएं.

-जिस हिस्से की वैक्सिंग करनी है, वह भी पूरी तरह साफ होना चाहिए.

-वैक्सिंग किसी अच्छे पार्लर में ही करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग से पहले जान लें वैक्स के बारे में

-वैक्स और पट्टियां अच्छे ब्रांड की हों.

-वैक्सिंग कराने से एक दिन पहले स्किन की स्क्रबिंग करें. यह मृत स्किन को बाहर निकाल देती है.

वैक्सिंग के बाद

वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद स्किन लाल हो सकती है और उस पर रैशेज दिखाई दे सकते हैं.

– वैक्सिंग कराने के 24 घंटे बाद तक धूप में न निकलें.

– 12 घंटे तक कोई सन बाथ न लें.

– 24 घंटे तक क्लोरीन युक्त स्विमिंग पूल में स्विमिंग न करें.

– स्पा और सोना बाथ भी न लें.

– कोई भी खुशबू वाली क्रीम न लगाएं, नहीं तो जलन हो सकती है.

– स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए टी-ट्री युक्त उत्पाद लगाएं.

ये भी पढ़ें- घर पर ऐसे करें वैक्सिंग

– यदि वैक्सिंग के बाद जलन हो रही है तो एलोवेरा युक्त क्रीम लगाएं. जलन को कम करने के लिए बर्फ भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

– वैक्सिंग कराने के तुरंत बाद जिम न जाएं क्योंकि इससे चिकनी स्किन पर बैक्टीरिया फैलने का खतरा अधिक होता है.

– वैक्सिंग कराने के कुछ घंटों बाद तक टाइट कपड़े न पहनें क्योंकि इस से स्किन पर रगड़ लग सकती है और उस में जलन हो सकती है.

#lockdown: quarantine में अपनी खूबसूरती का कैसे रखें ध्यान

पूरा देश लगभग 22-23 दिनों से अपने घर पर ही है और इस अनदेखी भयानक वायरस से लड़ने की कोशिश कर रहा है.  ऐसे में कुछ लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे है. पूरे देश में लॉकडाउन है तो अधिकतर चीज़े बंद है. इस लॉकडाउन के चलते हमारे पास घर पर ही काफी समय है और यही सही वक़्त है की हम जो काम करने से कतराते थे या जो काम हम समय की कमी की वजह से नहीं कर पाते थे करें.

अपने मेकअप ब्लैंडर स्पंज को आप घर पर रहकर ही बड़े आराम से धो सकती है.  जिस स्पंज  को आलास और समय की कमी के कारण महीना-महीना नहीं धोती थी.  सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में हल्का गुनगुना पानी भर लें .फिर उसमें डिश लिक्विड सोप लें. अब आप इसमें अपने सारे ब्लैंडर स्पंज  डाल दें और कम से कम घंटा भर उसे छोड़ दे.  आप देखेंगे की आपको ब्लैंडर स्पंज अच्छे से साफ़ हो चुका होगा और स्पंज पर लगा हुआ मेकअप पानी में घुल जायेगा. गलती से किसी पर थोड़ा सा मेकअप लगा हुआ हो तो आप उसे हाथ से रगड़ कर साफ़ कर लें.  अंत में अब आप एक साफ़ पानी में सभी मेकअप ब्लैंडर स्पंज को एक साफ़ में धो लें ताकि वह और अच्छे से साफ़ हो जाए. सूखने दें  पहले की ही तरह इस्तेमाल करें.

अब  हम अधिकांश सभी काफी दिनों से घर है और वर्क  फ्राम होम कर रहे हैं. डेली रूटीन में बदलाव आया है. देर से सोना और देर से उठना जिसकी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बढ़ते जा रहे हैं.  यदि आप भी जाती हैं इन डार्क सर्कल्स को हटाना तो अपनाएं यह घरेलू टिप्स.

ये भी पढ़ें- 8 टिप्स: गरमी के मौसम में ऐसे पाए अनचाहे बालों से छुटकारा

आपको अपने डार्क सर्किल हटाने के लिए सिर्फ दो चीज़ो की ज़रूरत होगी, विटामिन-ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल. एक छोटी सी डिब्बी में आप दो विटामिन-ई कैप्सूल और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.  अब एक टूथपिक की मदद से आप इन दोनों को अच्छे से मिलाये लगभग 2 से 3 मिनट.  आप देखेंगी कि यह मिलाते- मिलाते सफ़ेद रंग का हो गया होगा. इसका मतलब यह पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.  अब इस जेल को रोज़ाना  रात को सोने से पहले डार्क सर्कल पर लगा कर मसाज करें फिर फेस वॉश कर लें. जल्दी ही इन डार्क सर्कल से छुटकारा मिलेगा.

मैकेट्रेस बाई पारुल (पारुल बुद्धिराजा अरोड़ा)

बालों में इस तरह से लगाएं मेहंदी और ऐसे करें केयर

मेहंदी बालों में न केवल सफ़ेद बाल छुपाने के लिए लगाई जाती है बल्कि, मेहंदी लोग अक्सर गर्मी में अपने सर को ठंडा करने के लिए भी लगते है.  यदि आपके बाल सफ़ेद है तो अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए  केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल बिलकुल न करें. बेहतर यही होगा कि आप नेचुरल चीज़े जो कि पूरी तरह से केमिकल फ्री हैं उसी का इस्तेमाल करें. मेहंदी से न सिर्फ आपके सफ़ेद बाल ठीक होंगे. बल्कि यह आपके बालों  कोमल, मुलायम व कंडिशन्ड भी होगें. आइए जानते हैं बालों को किस तरह से मेहंदी द्वारा कंडीशनिंग करें और पाएं लंबे घने और मजबूत बाल.

मेहंदी का घोल बनाने के लिए आपको 5 से 6 चीज़ो की ज़रूरत होगी:

-हर्बल मेहंदी

-वैसलीन

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: एलोवेरा का ऐसे करें इस्तेमाल, जल्दी बढ़ेंगे बाल

-गुनगुना पानी

-और अच्छे निखार के लिए (नींबू, कॉफ़ी, आंवला, या फिर अंडा) आप इसमें से किसी एक चीज़ का ही प्रयोग करें .

सबसे पहले एक कटोरी में मेहंदी, और नींबू का रस मिलाएं. फिर धीरे धीरे उसमें गुनगुना पानी मिलायें और एक ब्रश की सहायता से तीनो चीज़ो को एकसार कर दे. इस मिश्रण को 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें.

मेहंदी लगाने से लगभग 12 घंटे पहले हमे अपने बालों को धोना नहीं चाहिए. आप चाहे तो मेहंदी लगते समय हल्का सिर गीला कर लें. आप अपने कान, गर्दन व माथे पर वैसलीन  की एक पतली लेयर लगाएं ताकि मेहंदी का रंग आपके बाकि हिस्सों पर न चढ़े.

बालो को आप दो भाग में बा़टें. जड़ से ब्रश की मदद से मेहंदी को अपने बालो की लेंथ तक लगाए. इस प्रक्रिया को सारे बालों में दोहराएं और अपने बालो को एक जूड़े में बांध लें.  और अंत में एक प्लास्टिक कैप पहनें. आप इसको लगभग 3 से 4 घंटे के लिए अपने बालों में लगा रहने दें और 3- 4 घंटे के बाद साफ़ पानी से बालों को अच्छे से धोएं. अच्छा रंग चढाने के लिए बालो को आप 24 घंटे तक शैम्पू न करें.

ये भी पढ़ें- 19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पाउडर या दो चम्मच संतरे का रस मिला लें. ये बालों को असमय सफेद होने से बचाएगा.

यदि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो हर दूसरे दिन मेहंदी लगाएं. बालों को आराम मिलेगा.

मैकेट्रेस, पारुल बुद्धि राजा अरोड़ा से बातचीत पर आधारित.

मैं अपने सफेद बालों से बहुत परेशान हूं, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 23 वर्ष की हूं. मैं अपने सफेद बालों से बहुत परेशान हूं. पहले तो एक -दो दिखते थे लेकिन अब ज्यादा सफेद बाल दिखने लगें है. मेरे सफेद बाल होने की क्या वजह है? क्या मुझे कोई बीमारी है? क्या यह ठीक हो जाएगा? कृपया कर के कोई उपाय बताएं.

जवाब-

बालों के सफेद होने के बहुत से कारण हो सकते हैं. हम सभी के बालों में मेलनिन नाम का पिग्मेंट पाया जाता है. उम्र के साथ मेलनिन का बनना कम हो जाता है और बाल सफेद होने लग जाते हैं. कई लोगों में मेलनिन की कमी कम उम्र में ही हो जाती है. ऐसे में काले बाल सफेद होने लगते है. यह परेशानी ज़्यादातर उन लोगों को होती है जो जंक फूड, शराब, धूम्रपान का सेवन अधिक करते है.

सफेद बाल से निजात पाने के लिए आप इन उपाय को अपना सकती है-

  • नारियल तेल और बादाम तेल लें उसमे विटामिन ई की कैप्सूल मिला दें. अब इस तेल को बालों के जड़ो में लगाएं. इससे सफेद बाल बढ़ना बंद हो जाएगा.
  • मेंहदी और मेथी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इसके बाद उसमें थोड़ा बटर मिल्क और नारियल का तेल मिला लीजिए. इस मिश्रण से मसाज करना बहुत फायदेमंद रहेगा.
  • चायपत्ती, मेहंदी और नीमपत्ती के इस्तेमाल से भी सफेद बाल में काफी फायदा होता है. चायपत्ति, मेहंदी ( पत्ते वाली) और नीमपत्ती इनको मिला कर 1-2 घंटे छोड़ दे उसके बाद बालों में 1-2 घंटे लगा कर छोड़ दें. इससे सफेद बाल काले हो जाएंगे.
  • काली तिल आंवले के इस्तेमाल करने से भी सफेद बालों की दिक्कत कम हो जाती है. इसके इस्तेमाल के लिए आप तिल और आंवले के पाउडर का पेस्ट बना कर बालों में लगा लें.
  • सफेद बाल से बचने के लिए जरूरी है सही खान-पान यदि आपकी डाइट अच्छी है तो आपको ऐसी प्रोब्लेम होगी ही नहीं. इसलिए खाने में हरी सब्जियों का सेवन अधिका करें.

ये भी पढ़ें- कुछ दिनों से मुझे बहुत अधिक व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है. मैं क्या करूं?

19 दिन 19 टिप्स: गंजेपन से बचाएं 11 गुणकारी तेल

हेयरस्टाइल किसी के भी लुक को निखार सकता है, मगर यदि बाल झड़ने या कमजोर होने लगें तो उन्हें स्टाइल करने में मुश्किल आती है. जानिए, इस समस्या से निबटने में कौनकौन से तेल आप के काम आ सकते हैं:

1. प्याज का तेल:

प्याज का तेल बालों के लिए वरदान है. प्याज के तेल में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है. इस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को उगने में मदद करता है.

2. अरंडी का तेल:

इस में राइसिनोलिक ऐसिड, ओमेगा-6 और फैटी ऐसिड, विटामिन ई और मिनरल्स जैसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं. यह तेल बालों को न सिर्फ बढ़ने में मदद करेगा, बल्कि दोमुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाएगा और उन्हें घना और काला भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

3. आर्गन का तेल:

इस तेल में फैटी ऐसिड और विटामिन ई के कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के लिए मौइस्चराइजर का काम करते हैं और डैंड्रफ व ड्राई स्कैल्प से लड़ने में मदद करते हैं. ये बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के दोमुंहा होने की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.

4. जोजोबा का तेल

यह तेल बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस में मौजूद विटामिन ई और बी बालों को चमकीला और घना बनाते हैं. सिर में होने वाली खुजली और रूसी को भी यह तेल दूर करता है.

5. नारियल का तेल:

यह तेल बालों को बढ़ाने के अलावा उन्हें स्वस्थ, मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसे एक कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट से समृद्ध है. यह गरमी के नुकसान से बालों की रक्षा करता है और रूखे व बेजान बालों में चमक भी लाता है.

6. चंदन का तेल:

इस तेल की खुशबू से बालों की जड़ों में मौजूद ओआर2ऐंटी4 नाम के ‘स्मैल रिसैप्टर’ सक्रिय हो जाते हैं. इस से रिसैप्टर नए बाल उगाने में सक्षम कैरोटिन प्रोटीन का उत्पादन बढ़ा देते हैं, जिस से बाल तेजी से उगने लगते हैं.

7. गुलाब का तेल:

इस तेल के ऐंटीसैप्टिक गुण बैक्टीरिया और गंदगी से निबटते हैं, इसलिए साफ किए गए रोम शक्तिशाली होते हैं और बालों का झड़ना बाधित होता है, साथ ही इस की सुगंध तनाव को कम कर आप को शांत बनाती है.

8. सूरजमुखी का तेल:

इस तेल में विटामिन ई होता है, जिस से बाल लंबे, घने, काले और चमकदार होते हैं. विटामिन ई से न केवल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, बल्कि बालों की जड़ों को पोषक तत्त्व भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में ट्राय करें मेकअप के 40 टिप्स

9. जवाकुसुम

इस में विटामिन सी, कैल्सियम, वसा, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. यह बालों को मजबूती देने के साथसाथ उन की ग्रोथ में भी मदद करता है. इस के अलावा बालों से संबंधित अन्य परेशानियों जैसे डैंड्रफ, बालों का असमय सफेद होना आदि से भी बचाता है.

10. शीया बटर:

इस में जिंक और विटामिन बी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जिस से बाल झड़ने से राहत मिलती है. यह सूर्य की हानिकारक किरणों से बालों की सुरक्षा करता है, साथ ही रूखे बालों को पोषण और नमी प्रदान कर दोमुंहे बालों को खत्म करने में भी मदद करता है.

11. आम का बटर:

यह फैटी ऐसिड और अन्य विटामिनों से भरपूर एक प्रभावी स्कैल्प कंडीशनर के रूप में काम करता है, जो नमी को बनाए रखता है और बालों के झड़ने को कम करता है. यह बालों को सूखने से भी बचाता है और उन्हें घना, मुलायम और चमकदार बनाता है.

ये सभी तेल बालों के लिए बहुत गुणकारी हैं. इन्हें अलगअलग भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पर इन सब की खूबियां एक ही में मिल जाएं और वह भी सही मात्रा में, तो आप को बालों की सभी समस्याओं जैसे गंजापन, बालों का झड़ना, रूसी, दोमुंहे बाल आदि से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

 

फटी एड़ियों को ठीक करने का तरीका बताएं?

सवाल-

मेरी उम्र 37 साल है. मेरी समस्या फटी एडि़यों को लेकर है. बताएं इन्हें ठीक करने के लिए क्या करूं?

जवाब-

फटी एडि़यों के लिए एक बालटी कुनकुना पानी में 2 चम्मच नीबू का रस और थोड़ा सा नारियल का तेल मिला लें. फिर 15-20 मिनट तक इस में पैर डुबोए रखें. फिर एडि़यों को प्यूबिक स्टोन से अच्छी तरह रगड़ें. इस से उन की डैड स्किन साफ हो जाएगी. इस के बाद पैरों को ठंडे पानी से धो कर उन की जैतून या नारियल के तेल से मालिश करें. ऐसा करने से आप की फटी एडि़यां ठीक हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- 

हमारे शरीर का हर हिस्सा हमारी खूबसूरती को बयां करता है, लेकिन ध्यान सिर्फ चेहरे की तरफ ही जाता है और बाकी हिस्सों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिन में एड़ियां भी शामिल हैं, जो बेजान व रूखी होने की वजह से फट जाती हैं और कभीकभी तो स्थिति इतनी बदतर हो जाती है कि खून निकलने की नौबत भी आ जाती है. हालांकि सर्दियों के मौसम में यह परेशानी अधिक बढ़ जाती है और कभीकभी तो असहनीय पीड़ा होती है. अगर आप भी इसी परेशानी से गुजर रही हैं और अपनी एडि़यों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो यह जानकारी आप ही के लिए है:

क्यों फटती हैं एड़ियां

आप की एड़ियों के फटने के कई कारण हो सकते हैं, जहां मौसम में बदलाव इस का कारण सम झा जाता है, वहीं लंबे समय तक खड़े रहना, नंगे पांव चलना, पैरों को पानी में अधिक रखना, गलत फुटवियर पहनना आदि भी इस के कारण हो सकते हैं या फिर डायबिटीज, थॉयराइड, मोटापा आदि भी एड़ियां फटने का कारण हो सकते हैं.

1. एड़ियों को यों खूबसूरत बनाएं

वैसलीन, पैट्रोलियम जैली एडि़यों के लिए वरदान हैं. इन्हें लगाते ही एड़ियां बिलकुल सौफ्ट हो जाती हैं. नीबू का रस और वैसलीन मिला कर उस से फटी एडि़यों पर रोजाना रात में सोने से पहले हलकी मसाज करें. इस से एड़ियां जल्द ही ठीक होने लगेंगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- फटी एड़ियां: अब कल की बात

कुछ दिनों से मुझे बहुत अधिक व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है, मैं क्या करूं?

सवाल-

  मेरी उम्र 25 साल है और मुझे कोई बीमारी नहीं है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुझे बहुत अधिक व्हाइट डिस्चार्ज हो रहा है. मुझे समझ नहीं आ रहा ऐसा क्यों हो रहा है. क्या कोई चिंता करने वाली बात हैं?

जवाब-

महिलाओं को वैजाइनल डिस्चार्ज होना आम बात है. इससे यह पता चलता है की बौडी के अंदर मौजूद ग्लैंड अच्छी तरह काम कर रहे हैं और हार्मोन्स बनने की प्रक्रिया भी नॉर्मल तरीके से चल रही है.

गायनोकोलौजिस्ट डौक्टर सुषमा के अनुसार व्हाइट डिस्चार्ज होने के कई कारण है जैसे –

  • शारीरक बदलाव- कई बार शारीरिक बदलाव के कारण भी व्हाइट डिस्चार्ज होता है.
  • पीरियड्स से पहले – पीरियड्स के पहले व्हाइट डिस्चार्ज लगातर होना नॉर्मल है.
  • प्रेगनेंसी- प्रेगनेंसी के दौरान हल्की गंध के साथ सफेद पानी का आना नौर्मल है. प्रेगनेंसी के दौरान महिला के बौडी में हार्मोनल बदलाव होते रहते है इसलिए कई बार व्हाइट डिस्चार्ज अधिक भी हो सकता है.
  • टैंशन लेना- कई बार महिलाएं तनाव का शिकार हो जाती है जिससे उनकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ने लगता है. टेंशन बौडी में हार्मोन्स का संतुलन बिगाड़ देता है. जिसकी वजह से वैजाइनल डिस्चार्ज होना शुरू हो जाता है.

यह सभी कारण बौडी या हार्मोनल बदलाव के कारण होते है जो जल्दी ही ठीक हो जाता है. लेकिन व्हाइट डिस्चार्ज अधिक मात्रा में होने पर चिंता का विषय बन जाता है. डौक्टर सुषमा बताती है, “ वैजाइनल डिस्चार्ज चिंता का विषय तब बनता है जब डिस्चार्ज में बदलाव दिखाई दें. बदलाव कई तरह के हो सकते है जैसे-

  • डिस्चार्ज का रंग बदलना- यदि आपके डिस्चार्ज का रंफ सफेद के बजाय हल्का पीला या लाल हो गया है और उसमे से दुर्गंध भी आने लगी है तो आपको इंफेक्शन हो सकता है. डौक्टर सुषमा बताती है यह इंफेक्शन फंगल, बैक्टेरियल या सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसिज की वजह से भी हो सकती है.
  • जलन व खुजली- यदि आपको ज्यादा डिस्चार्ज के साथ जलन और खुजली भी होती है तो इसका मतलब है की आप किसी इंफेक्शन का शिकार हो गए है ऐसे में आपको जल्द से जल्द डौक्टर से संपर्क करना चाहिए.
  • कपड़े खराब होना- अगर डिस्चार्ज से आपके कपड़े खराब हो जाते है, आपको बहुत ज्यादा गीला महसूस होता है तो यह चिंता की बात है ऐसे में आपको तुरंत डौक्टर से दिखवाना चाहिए.
  • प्राइवेट पार्ट में दर्द होना – यदि आपको व्हाइट डिस्चार्ज भी हो रहा है और साथ ही प्राइवेट पार्ट में दर्द भी ऐसे में आप डौक्टर से जरूर सलह लें.

अधिक व्हाइट डिस्चार्ज इंफेक्शन के कारण होता है इसलिए अपने प्राइवेट पार्ट की साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है. कभी भी प्राइवेट पार्ट पर साबुन या शैम्पू का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे स्किन का पीएच लेवल बादल सकता है. हमेशा प्राइवेट पार्ट को वॉश करने के लिए गरम पानी या वैजिनल वॉश का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- मेरे दांत पीले हैं मै क्या करूं?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें