सर्दियों में पाएं बटरी सौफ्ट स्किन

मौसम में बदलाव का असर सबसे पहले स्किन पर दिखता है. सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवाएं स्किन की नमी छीन लेती हैं, जिससे वह रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है. चेहरे का निखार कहीं खोने लगता है, होंठ फटे-फटे नजर आते हैं. स्किन के निखार के साथ-साथ हमारा कॉन्फिडैंस भी खो जाता है. ऐसे में सर्दियों में स्किन की खास देखभाल बहुत जरूरी है.

स्किन को मॉइस्चर देने के साथ-साथ उसे ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सर्दियों में बेहतर बौडी लोशन का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. ऐसे में हिमालया कोको बटर बॉडी लोशन आपकी स्किन को सिर्फ मॉइस्चराइज नहीं करता.

1. कोको बटर के फायदे

कोको बटर नैचुरल फैट होता है, जो कोको बींस से बनता है. यह स्किन को नमी देने के साथ-साथ स्किन में भीतर से कसाव लाने में भी मदद करता है. इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सीडैंट स्किन को हैल्दी रखता है. कोको बटर में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाता है. कोको बटर युक्त लोशन के इस्तेमाल से स्किन मुलायम और खिली-खिली नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट शेपिंग के नए तरीके

2. रूखी स्किन के लिए है लाभकारी

हिमालया कोको बटर में व्हीट जर्म ऑयल और विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है. व्हीट जर्म ऑयल स्किन के लिए बहुत लाभकारी है. यह स्किन को पोषण और नमी प्रदान करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन गायब हो जाता है और वह सॉफ्ट नजर आती है. इस में मौजूद विटामिन ई स्किन को हाइड्रेट रखता है, साथ ही डैमेज स्किन को जल्द से जल्द ठीक करने में भी मदद करता है. इसके इस्तेमाल से स्किन चिकनी और कोमल रहती है.

3. कैसे करें इस्तेमाल

– नहाने के तुरंत बाद बॉडी लोशन लगाएं.

– यदि आपकी स्किन ज्यादा ड्राई रहती है तो रात को भी बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर

ब्रैस्ट शेपिंग के नए तरीके

किशोरावस्था के शुरू होते ही लड़कियों के शरीर में बदलाव आने लगता है. इस का सब से अधिक प्रभाव लड़कियों की बौडी फीगर पर पड़ता है. इस में भी ब्रैस्ट की शेप को ले कर सब से अधिक परेशानियां होती हैं. किसी को अपने छोटी ब्रैस्ट साइज से दिक्कत होती है तो किसी को अपनी बड़ी ब्रैस्ट से. ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर उन का ब्रैस्ट साइज परफैक्ट नहीं होगा तो उन का आकर्षण कम हो जाएगा.

जिन लड़कियों की ब्रैस्ट का आकार छोटा या ज्यादा बड़ा होता है वे परेशान रहती हैं. ऐसे में ब्रैस्ट शेपिंग को ले कर तमाम तरह के प्रयास चलते हैं. ब्रैस्ट शेपिंग की सब से बड़ी चिंता का कारण क्लीवेज होती है. फैशनेबल ड्रैस पहनने वाली लड़कियों को लगता है कि अगर उन की क्लीवेज नहीं दिखेगी तो उन्हें सैक्सी, बोल्ड और ब्यूटीफुल नहीं माना जाएगा.

1. ब्रैस्ट शेपिंग के अलग-अलग तरीके

ब्रैस्ट शेपिंग के 2 तरीके होते हैं- पहला तरीका ब्रैस्ट इंप्लांट होता है. यह सामान्य रूप से नहीं किया जाता. जब ब्रैस्ट बहुत छोटी होती है, तो इस सर्जरी को अपनाया जाता है. ब्रैस्ट का साइज कप साइज के ऊपर निर्भर करता है. महिलाओं के ब्रैस्ट का साइज ‘ए’ से शुरू हो कर ‘एच’ तक बढ़ता रहता है. ‘सी’ और ‘डी’ साइज को भारतीय ब्यूटी में सब से खूबसूरत माना जाता है. ब्रैस्ट के साइज में किशोरावस्था से ले कर मां बनने की उम्र तक में बहुत बदलाव होता है.

खूबसूरत ब्रैस्ट का पैमाना उम्र और लंबाई के हिसाब से जो खूबसूरत लगे उसी को माना जाता है. सब से छोटे साइज को हाइपोमेस्टिया और बहुत बड़े साइज को जिंगटोमेस्टिया कहते हैं. ये दोनों ही साइज औरतों में हीनभावना को बढ़ावा देने वाले होते हैं. बड़े साइज की ब्रैस्ट से फैट निकाल कर उस का साइज ठीक किया जाता है.

ये भी पढ़ें- सर्दी में बालों को दें हीलिंग पावर

ब्रैस्ट का छोटा होना कुदरती बात होती है. बहुत सारे मामलों में शादी और बच्चा पैदा होने के बाद ब्रैस्ट के साइज में बदलाव होता है. कभीकभी ऐसा नहीं भी होता है. इस तरह के मामलों में कौस्मैटिक सर्जरी के जरीए ब्रैस्ट का इंप्लांट कर के मनचाहा आकार हासिल किया जा सकता है. कभीकभी औरतों में एक ब्रैस्ट छोटी और दूसरी बड़ी भी होती है. आमतौर पर यह फर्क इतना मामूली होता है कि किसी को पता नहीं चलता है. अगर साइज का यह फर्क दूर से दिखाई देने वाला हो तो ब्रैस्ट इंप्लांट के जरीए दोनों का साइज बराबर किया जा सकता है.

ब्रैस्ट इंप्लांट के लिए पहले सिलिकौन इंप्लांट का ही प्रयोग किया जाता था. आधुनिक तकनीक से ब्रैस्ट इंप्लांट में बहुत बदलाव आ गए हैं. इस से ब्रैस्ट नैचुरल लुक देने लगती है. ब्रैस्ट इंप्लांट के लिए मैमरी ग्लैंड के नीचे, सर्कमरिओलर, आर्मपिट या ट्रांसबिलिकल में चीरा लगा कर सिलिकौन पैड डाला जाता है. नीचे चीरा लगने के कारण इस का निशान छिप जाता है और धीरेधीरे खत्म भी हो जाता है. ब्रैस्ट कैंसर वाले मसलों में यह काफी कारगर होने लगा है.

औपरेशन के बाद त्वचा में खिंचाव पैदा होने के कारण कुछ दिनों तक दर्द बना रह सकता है. इसे दूर करने के लिए दवा दी जाती है. अलगअलग साइज के इंप्लांट बाजार में मिलते हैं. ब्रैस्ट इंप्लांट सर्जरी के द्वारा किया जाता है. यह औपरेशन लगभग 1 घंटे का होता है. आमतौर पर औपरेशन के बाद परेशानी नहीं आती है. कुछ माह के बाद मरीज को इस बात का पता ही नहीं चलता कि उस का औपरेशन हुआ है. मां बनने के बाद बच्चे को ब्रैस्ट फीडिंग कराने में भी कोई परेशानी नहीं आती है. जब चाहें इसे निकाला भी जा सकता है.

2. मसाज से ब्रैस्ट शेपिंग

आमतौर पर 20 से 22 साल की उम्र में जब ब्रैस्ट का आकार 30 ब्रा साइज से कम होता है तो उसे छोटा और 34 से ज्यादा होता है तो उसे बड़ा माना जाता है. सर्जरी के अलावा मसाज द्वारा भी ब्रैस्ट को सही आकार दिया जा सकता है.

कई लड़कियों में छोटी ब्रैस्ट की आनुवंशिक समस्या होती है. वहां मसाज कम असरदार होती है. ऐसे में हारमोंस की दवा देने से ब्रैस्ट के आकार को बड़ा किया जाता है. शादी से पहले ब्रैस्ट के आकार को बड़ा या छोटा करने के लिए सर्जिकल प्रोसीजर का प्रयोग नहीं करना चाहिए जब तक कि कोई दूसरा उपाय न हो. अगर बड़ी ब्रैस्ट को छोटा करना है तो डाइट पर ध्यान दे कर शरीर के बढ़ते फैट को कम कर ब्रैस्ट के आकार को ठीक किया जा सकता है. कई लड़कियों में ब्रैस्ट के ढीलेपन की परेशानी भी होती है. इसे भी मसाज और ऐक्सरसाइज से ठीक किया जा सकता है.

भारतीय माहौल में 32 से 34 ब्रा साइज की ब्रैस्ट को सब से परफैक्ट माना जाता है. फैशन के जानकार भी मानते हैं कि इस साइज की ब्रैस्ट में ही सही उभार आता है. सब से सुंदर क्लीवेज भी इसी से बनती है. 32 ब्रा साइज की ब्रैस्ट को ब्रा की सपोर्ट दे कर क्लीवेज उभारने का काम किया जाता है. इस के लिए पैडेड ब्रा, अंडरवायर ब्रा, डबल पैडेड ब्रा का सहारा लिया जाता है. ब्रा से ब्रैस्ट के साइज को ज्यादा और क्लीवेज को सुंदर दिखाया जा सकता है. लड़कियों के लिए परेशानी की बात तब होती है जब ब्रैस्ट को ब्रा का सहारा नहीं देना होता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में बिना किसी सर्जरी के पाएं नया लुक

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में ब्रैस्ट की शेपिंग और साइज को बढ़ाने के नाम पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं. लड़कियां ब्रैस्ट के साइज को ले कर मानसिक कुंठा से बाहर निकलें तो उन्हें लगेगा कि ब्रैस्ट का साइज नहीं आत्मविश्वास ज्यादा मैटर करता है. जहां तक क्लीवेज की बात है तो उसे ब्रा के सहारे उभारा जा सकता है. इस तरह की ब्रा का प्रयोग उतने ही समय के लिए करें जितना जरूरी हो. ज्यादा समय तक ऐसी ब्रा पहनने से ब्रैस्ट की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

ब्रैस्ट का साइज कभी एकजैसा नहीं होता है. दोनों ब्रैस्ट के साइज में थोड़ाबहुत अंतर अवश्य होता है. यह अंतर ऐसा होता है जो आसानी से दिखता नहीं है. बहुत कम औरतों में यह अंतर ऐसा होता है जो आसानी से पता चला जाता है. यह अंतर इतना ज्यादा होता है कि इसे आसानी से छिपाया नहीं जा सकता है. अगर अंतर इतना ज्यादा है तो डाक्टर से मिलना जरूरी हो जाता है. ज्यादातर मामलों में यह अंतर सामान्य होता है. माहवारी के पहले यह अंतर दिखाई देता है. बाद में अपनेआप सही हो जाता है.

विंटर स्किन प्रौब्लम्स को दूर करने के लिए ट्राय करें ये टिप्स

सर्दी में स्किन रूखी, बेजान और रेडियंट होकर अपनी ब्यूटी खो देती है. उसी के कारण  स्किन पर प्री-मेच्योर एजिंग शुरू हो जाती है. सर्द हवाओं का असर स्किन पर रूखेपन के रूप में दिखाई देता है. लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा इसका असर स्किन की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर भी पडता है.

जब एपिडर्मिस में सिकुडन आती है तो हमारी कोशिकाओं में टूट-फूट होती और महीन लकीरों में उभर कर स्किन पर दिखने लगती हैं. इन्हें हम फाइन लाइन कहते हैं, जो आगे चलकर रिंकल यानी झुर्रियों में बदल जाती हैं. इस वजह से मौसम और उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है. अगर हम सर्दियों में स्किन की देखभाल का पूरा ध्यान दें तो इस समस्या से निपटा जा सकता है और चमकती तेज ग्लोइंग स्किन की पा सकती हैं.

रूखापन

सर्दियों की मुख्य समस्या स्किन की शुष्कता है जितनी भी बार आप अपनी स्किन को साबुन या फेसवॉश से साफ करती है. वह उतनी ही रूखी होती जाती है, क्योंकि क्लींजिंग करने के बाद स्किन की कुदरती नमी नष्ट हो जाती है तथा स्किन पर इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाता है स्किन रूखी और बेजान हो जाती है होंठ फटने लगते हैं और पैरों की एडियां रूखी और बेजान हो जाती हैं. इस मौसम में वातावरण में नमी कम होने से स्किन अपनी प्राकृतिक चमक भी खो देती है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

औयली स्किन

औयली स्किन पर भी सर्द हवाओं का असर होता है. बेहतर होगा कि अपनी स्किन किस्म के अनुकूल कोल्ड क्रीम और पर्याप्त र्मायस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाए. इन सबके अलावा अच्छी नींद व संतुलित आहार लें.

क्या करें

1. विटमिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें.

2. मॉयस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें.

3. रात के समय एंटी रिंकल क्रीम लगाएं.

4. महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं तथा घर पर हफ्ते में दो बार नमी बेस फेस मास्क लगाएं.

5. हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन कराएं. इसके बाद कंडीशनिंग कराना न भूलें.

6. चेहरे को हलके हाथों से साफ करें. सर्दियों में स्किन को मृत कोशों को हटाने के लिए तेजी के साथ-साथ जल्दी-जल्दी स्क्रब न करें. विशेष तौर पर रूखी स्किन वाली ऐसा करने से बचें. ताकि झुर्रियां न पडें.

7. स्किन में कसाव लाने के लिए थर्मोहन फेशियल जरूर करवाएं या फिर लिफ्टिंग फेशियल भी ले सकती हैं.

8. फेशियल या जो भी ट्रीटमेंट कराएं उसकी सिटिंग लगातार लें, बीच में न छोडें. अन्यथा वह ट्रीटमेंट असरदायक नहीं होगा.

9. अंडे का प्रयोग एक अच्छा फेस मास्क के रूप में हो सकता है. यह स्किन के लिए आवश्यक प्रोटीन तो प्रदान करता ही है, साथ ही स्किन पर कसाव भी लाने में मदद करता है.

10. बादाम को पीस कर कच्चे दूध में मिला कर आंखों पर लगाएं. यह नानसिटिंग पैक है. यानी ट्रीटमेंट के अंतर्गत नहीं आता है.

11. रूखी स्किन वाले चेहरे पर अधिक हाव-भाव दिखा कर बात न करें, क्योंकि ज्यादा हाव-भाव से स्किन में फाइन लाइन उम्र से पहले आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे नहाने का मजा ही कुछ और है

12. स्किन की देखभाल के अलावा पैरों व हाथों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी हैं. अत: लगातार मेनीक्योर व पेडीक्योर समय पर अवश्य करवाएं. पूरे शरीर को आराम देने के लिए पंद्रह दिन में एक बार बॉडी मसाज भी करवा सकती हैं. इससे आराम के साथ-साथ स्किन की उचित देखभाल भी हो जाएगी और आप सर्दियों में भी पाएगी दमकती काया से पूर्ण व्यक्तित्व.

सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

लो फिर से आ गया है सर्दियों का मौसम और इस मौसम में जरूरी है कि हम अपनी स्क्नि का पूरी तरह से ध्यान रखें. इस मौसम में स्किन की अनदेखी करने का मतलब है, कि हमें इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ता है. सर्दीयों में स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. आइए देखते हैं कुछ उपाय-

1. मेकअप हटाए बिना कभी ना सोएं

चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, पर जब तक मेकअप ना हटा लें, सोए नहीं. एक अच्छे क्लीनजर से मेकअप को साफ करें .वरना स्किन के छिद्र बंद हो जाएंगे .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचेगा और क्लीनजर से स्किन को साफ करने के बाद एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

2. एक्सफोलिएट करें और भाप लें

इस मौसम में स्किन पर ज्यादा क्रीम ज्यादा तेल और अन्य उत्पाद लगाते हैं ऐसे में स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं. इसके लिए स्किन को हर 10 दिन में एक या दो बार एक्सफोलिएट करने के लिए सलाह दी जाती है .इसके लिए एक जेंटल स्क्रब ले और उंगलियों को घुमाते हुए स्किन पर मसाज करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगे और स्किन साफ हो जाएगी .महीने में एक बार भाप लें .इससे छिद्र खुल जाएंगे और ब्लैक एंड वाइट हेड्स जो एक्ने की समस्या खड़ी करते हैं उनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.

3. सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें

गर्मियों की तरह इस मौसम में धूप तेज नहीं होती है .लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप अपने स्थान स्क्रीन को चेक करके रख दें वास्तव में सर्दियों में हम ज्यादा समय धूप में बिताते हैं ऐसे में स्किन को धूप से सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है.

4. सर्दियों में पैरों की देखभाल

सर्दियों में एड़ियां सूखी हो कर फटने लगती हैं .ऐसे मे इन्हे ढक कर रखना ,हाइड्रेटेड बनाए रखना, बहुत जरूरी हो जाता है. ऐड़ियो पर एक अच्छे मॉश्चराइजर लगाएं और ढके रखने के लिए मोजे पहने.

5. क्रीम आधारित उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर दे

सर्दियों में हमें क्रीम बेस्ड  आयल का इस्तेमाल करना चाहिए. तो अपने हल्के वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को तुरंत क्रीम से बदल ले. इस तरह इस मौसम में आपको ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी स्किन से सारी सारी नमी ना सोख  ले .साथ ही ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो स्किन की नमी को बरकरार रखे .मेकअप हटाते समय भी ऐसी क्लींजर और टोन स्तेमाल करें जो स्किन की नमी को चुरा ना ले.

6. तेल मालिश करें

सुबह उठने के बाद अपने को 15 मिनट दे और पूरे शरीर की स्किन चेहरे और सिर पर गुनगुनी तेल से मालिश करें. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें .तब तक अपने रोजमर्रा के काम निपटा लें. इससे पूरे दिन ही नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी.

7. स्किन को पोषण दें

सर्दियां शुरु होने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें और स्किन के सूखेपन के लिए अच्छा समाधान पूछे  महीने में एक बार डीप मास्चराइजिंग हाइड्रा फेशियल आपकी स्किन को पोषण देते हैं और इसे शुष्क होने से बचाते हैं. जुवेडर्म रिफाइंड आयल स्किन की ऊपरी परत को हाय न्यूरो निक एसिड से पोषण प्रदान करता है. इस में पानी का स्तर सामान्य बना रहता है और स्किन जवान और चमकदार हो जाती है. सोना और पानी पीना दोनों स्किन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

नींद के दौरान स्किन अपने मरम्मत करती है .अक्सर हम अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते. इसलिए जरूरी है कि अपनी नींद पूरी करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.

ऐसे नहाने का मजा ही कुछ और है

रोज नहाना हमारे स्वास्थ्य और स्किन के लिए बेहद जरूरी होता है. अधिकांश लोग जल्दी-जल्दी में नहाते हैं क्योंकि उनका मानना होता है कि इसमें क्यों समय बर्बाद करें . लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने के तरीकों का भी हमारी स्किन पर असर पड़ता है. यानी अगर हम सही प्रकार से नहीं नहाएंगे  तो ,चाहे कितना ही महंगा उत्पाद इस्तेमाल कर लें ,  उसके बावजूद भी हमारी स्किन को वह पोषण नहीं मिलेगा जो मिलना चाहिए. आइए जानते हैं कि नहाते समय रूखी और बेजान स्किन के लिए क्या करें.

सही प्रोडक्ट का उपयोग

नहाने के अधिकांश उत्पादों में अधिक मात्रा में केमिकल होते हैं ,जो शरीर की रूखी स्किन को और अधिक रूखा बना सकते हैं. रूखी स्किन पर उनके इस्तेमाल से स्किन और रूखी हो जाती है .इसलिए हानिकारक केमिकल युक्त पदार्थों के स्थान पर माइल्ड सोप, मिल्क, क्रीम ,हल्दी पाउडर या बेसन व दूध का उपयोग करना बेहतर होता है. इसके साथ ही साधारण साबुन के बजाय क्रीम बाथिंग बार या माश्चराइजिंग बॉडी वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है .इन के उपयोग से स्किन में नमी आती है व स्किन सुंदर होती है और निखार भी बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

करें सही चुनाव

आपको ऐसे फेस वाश का उपयोग करना चाहिए, जिसमें माश्चराइजिंग गुण हो. अगर आप अच्छी किस्म के माश्चराइजिंग फेस वौश का इस्तेमाल करते हैं तो ,आपकी स्किन में सूखापन नहीं आता और रोम छिद्र भी साफ हो जाते हैं .वही सामान्य फेस वाश चेहरे की स्किन को साफ तो करता है पर नमी को खत्म कर देता है .

हर बार न लें  बबल बाथ

बाथ टब में खूब सारे बबल्स के साथ नहाने का मजा ही कुछ और होता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप के बाथ टब में मौजूद यह ढेर सारे बबल्स ,आपकी स्किन की नमी को बरकरार रखने वाले ,जरूरी तेलों को छीन लेते हैं और स्किन को रूखा बना देते हैं. इसलिए बजाए बबल बाथ लेने के ,आप अपने स्नान  में दलिया और दूध पाउडर का उपयोग करें .ऐसा करने से आपकी स्किन का तेल बना रहेगा और रूखे पन की समस्या नहीं होगी. साथ ही नहाने के बाद स्किन को खुद सूखने दें. इसे रगड़े नहीं. रगड़कर सुखाने से स्किन में रूखापन आ जाता है.

उपयोग करें नहाने के बाद

भले ही आप कितने ही अच्छे बौडी वाश का इस्तेमाल क्यों ना कर लें ,  शरीर की स्किन से कुछ मात्रा में नमी कम हो ही जाती है .इसलिए स्किन की नमी बरकरार रखने के लिए नहाने के बाद माश्चराइजिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें. अच्छे बौडी लोशन से आपकी स्किन में नमी बनी रहती है. इसके अलावा आप नहाने से पहले  आयल मसाज भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

अगर आप हौट, गौर्जियस और फैब्यूलस लुक को पाना चाहती हैं जोकि हर नारी का सपना होता है, तो आप के लिए पेश हैं विंटर हौट मेकअप मंत्र. यह जरूरी नहीं कि आप हौट व ग्लैमरस नजर आने के लिए आप अपना बजट ही गड़बड़ा दें. बल्कि जरूरत है मेकअप के बदलते ट्रैंड पर नजर रखने की और उन मंत्रों को फौलो करने की, जो आप का रूप एवं व्यक्तित्व निखार दें.

1. ट्रांसपेरैंट मेकअप मंत्र

इस बार विंटर सीजन में ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, जो कभी आउट औफ फैशन नहीं होगा. अगर आप फ्रैश, नैचुरल व क्लियर लुक पाना चाहती हैं, तो ट्रांसपेरैंट मेकअप से बढ़ कर दूसरा औप्शन नहीं है. इसलिए अगर आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदने को सोच रही हैं तो ध्यान रखें कि कलर शेड्स ज्यादा लाउडी नहीं हों. बल्कि ट्रांसपेरैंट मेकअप के लिए अपने स्किनटोन के अनुसार फाउंडेशन के ऐसे टोन का चुनाव करें, जो मैचिंग हो. आईशैडो में नैचुरल शेड्स, वौल्यूमाइजिंग मसकारा व लाइट काजल (विद स्मजिंग इफैक्ट), चिक्सबोन पर लाइट ब्लशर स्ट्रोक्स, ट्रांसपेरैंट लिपग्लौस या लिपस्टिक से अपने लुक को कंपलीट करें. ध्यान रखें कि ओवर मेकअप ट्रैंडी नहीं. ट्रांसपेरैंट मेकअप प्रोडक्ट के लिए लैक्मे, मेबिलिन और कलरबार बेहतरीन विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

2. मिक्स कलर स्मोकी आइज

इस के साथ ही मिक्स कलर स्मोकी आइज का ट्रैंड रहेगा. लेकिन सिर्फ स्मजिंग ब्लैक शेड्स ही नहीं बल्कि मिक्स फैमिली कलर शेड्स का भी चलन रहेगा. पर हैवी ग्लिटर को बायबाय और आंखों को हाईलाइट करने के लिए फाइन शिमर शेड्स का वैलकम करें.

3. हेयर डिजाइन

केशों को रिंगलेट्स, रोलर, स्टे्रटनिंग, क्रिस्पी स्पारल आदि से केशों को नया लुक दिया जाएगा. इस के अलावा विभिन्न प्रकार का ऐक्सैसरीज से केशों की सुंदरता बढ़ाने का चलन जोरों पर रहेगा. इस के साथ डबल नौट, फ्रैंच चोटीबन, ट्विस्ट पोनीटेल, ट्विस्ट बन फंकी आदि स्टाइल का भी चलन रहेगा.

4. हौट ज्यूसी लिप्स

इस के अलावा इस सीजन में स्पैशली मिक्स ऐंड मैच का बोलबाला रहेगा. यानी एक तरफ ट्रांसपेरैंट मेकअप का चलन रहेगा, तो दूसरी तरफ लिप्स को डिफाइन करने के लिए हौट रैड, बरंगडी और डार्क पर्पल जैसे शेड्स मेकअप में रहेंगे. इसलिए लिपस्टिक का चुनाव करते समय बोल्ड शेड्स को भी शामिल करें.

5. थिक आर्च आईब्रोज

चेहरे को खूबसूरती को बढ़ाने के लिए थिक आईब्रोज का चलन रहेगा. स्पैशली आर्च शेप लौंग लेंथ का चलन दिखाई देगा. इस के अलावा कलर आईब्रोज का भी जोर रहेगा. अगर आप की आईब्रोज हलकी हैं तो उन पर रात को सोने से पहले हलके कुनकुने जैतून के तेल में आईब्रो पैंसिल डीप कर के लगाएं. इस के अलावा ब्लैक, ब्राउन आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज को डिफाइन करें.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस

6. रेट्रो आईलाइनर

अगला मेकअप मंत्र है हैवी थिक आईलाइनर. तकरीबन 50-60 के दशक वाला रेट्रो आईलाइनर फैशन में रहेगा. गौर्जियस ब्यूटी लुक के लिए तकरीबन पूरी आईलिड पर थिक लाइनर का प्रयोग किया जाएगा. इस के अलावा ब्लैक के साथ कलर लाइनर का भी चलन रहेगा. लाइनर में आप मोटी केयर, लक्मे कलरबार आदि का चुनाव कर सकती हैं.

ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

दूध शरीर को मजबूत और स्‍वस्‍थ्‍य बनाने के साथ ही स्किन पर निखार लाने में भी बहुत काम आता है. दूध को कई चीजों के साथ मिला कर अपना रुप निखारा जा सकता है. इसमें मौजूद ढेरों पोषक तत्‍व स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं. फेस पैक, स्‍क्रब और न जाने क्‍या-क्‍या चीजे इसके उपयोग से बन सकती हैं. आइये जानते हैं दूध से किस तरह स्किन को निखारा जाए.

मिल्‍क बाथ से पाएं मुलायम स्किन

मिल्‍क बाथ तैयार करने के लिए पानी में मिल्‍क पाउडर मिलाएं. माना जाता है कि यह स्‍किन को मुलायम और पोषण देता है. अगर डेड स्‍किन को हटाना हो तो, खौलते हुए दूध में थोड़ा सा नमक मिलाएं और तुरंत ही उसमें वसा रहित दूध डाल दें. अब लूफा के प्रयोग से अपने बदन की स्‍क्रबिंग करें.

ये भी पढ़ें- स्किन के लिए फायदेमंद है ब्राउन राइस

खूबसूरत बनने के लिए दूध लगाएं

– अगर चेहरा लाल हो गया है और उसमें जलन मच रही है, तो मलाई या बटर लगाएं. यही नहीं आप दूध भी लगा सकते हैं, जब चेहरे पर से दूध सूख जाए तब उसे धो लें.

– अगर आप की स्किन के पोर्स बड़े हैं तो दूध की खट्टी मलाई का उपयोग करें. खट्टी मलाई को अपनी गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. इसको प्रयोग करने से पोर्स छोटे होगें और स्किन चमक जाएगी.

– स्किन ड्राई है तो, 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं, इससे स्किन की खुश्की समाप्त होगी.

– दूध की मलाई में थोडा सा पानी‍ मिलाकर चेहरे का फेशियल किया जा सकता है.

– बादाम और लौंग को बराबर भाग में लेकर पावडर बना लें, आधा चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं, थोडी देर बाद धुल लें, इससे चेहरे पर निखार आता है.

दूध के इन बेहद आसान उपायों से पाएं गहरे डार्क सर्कल्स से भी छुटकारा

– आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं. दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है बादाम तेल

– नीबूं का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुंहासे के समय लगाएं, मुहांसे समाप्त हो जाएंगे.

– गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता स्किन पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, स्किन गुलाबी और नर्म हो जाएगी.

हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है बादाम तेल

बादाम को सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है. जितना फायदेमंद बादाम होता है वैसे ही फयदेमंद बादाम का तेल भी होता है. पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का तेल कई बीमारियों से भी दूर रखने में सहायक है. बच्चों की मालिश से लेकर उनके दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए भी बादाम तेल का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं बादाम तेल के कुछ ऐसे गुणों के बारे में जो आपकी खूबसूरती बरकरार रखने के साथ आपको हेल्दी रखने में भी मदद करते हैं-

स्किन के लिए

वैसे तो बादाम तेल के अनगिनत फायदे हैं. लेकिन बात अगर खूबसूरती की करें तो इसे निखारने में इसका जवाब नहीं. यह स्किन को निखारने के साथ साथ उसे ग्लो देने में भी असरदार है. इस से स्किन को पोषण मिलता है. जिससे स्किन ज्यादा चमकदार और मुलायम हो जाती है. इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है.

1. डार्क सर्कलस के लिए

डार्क सर्कलस जैसे समस्या से भी निजात पाने के लिए आप  बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. रात को सोने से पहले आंखों के नीचे इस तेल से हल्की मालिश करने से फायदा मिल सकता है. रोजाना इस्तेमाल करने से डार्क सर्कलस कम हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मेकअप करने के लिए ऐसे करें लिप्स की केयर

2. जब हो जाए टैनिंग

विभिन्न गुणों से भरपूर है. यह तेल एक नैचुरल संस्क्रीन की तरह भी काम करता है. टैनिंग से बचने या टैनिंग रिमूव करने के लिए आप बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह सूरज की अल्ट्रावाइलैट किरणों से स्किन की रक्षा करने में मदद करता है.

3. बालों के लिए फायदेमंद

बालों के लिए बादाम तेल अच्छा टॉनिक माना जाता है. बादाम तेल की मालिश से बाल गिरना कम हो सकते हैं. इस में मौजूद मैग्निशियम और बायोटिन बालों को हेल्दी बनाने में मदद करता है.

इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में भी सुधार देखने को मिलता है. बालों में मोइश्चर बरकरार रखने लिए  बादाम तेल बेहतर है.

4. डैंड्रफ में फायदेमंद

बादाम तेल से मालिश स्काल्प को हेल्दी कर डैंड्रफ में लाभकारी पाया गया है. बालों को पोषित और हेल्दी रखने के लिए इस तेल के मसाज के बाद हेयर स्टीम लें सकते हैं. इससे आपको बालों की सोफ्टनेस और वौल्यूम दोनों में फर्क नजर आएगा.

5. स्पिलट एंड्स से छुटकारा

बालों को स्प्लिट एंड्स से छूटकारा दिलाना है तो समय पर ट्रिमिंग कराने के साथ साथ हलके  गरम बादाम तेल को बालों के जड़ों और बालों के लंबाई के आखिर में लगाएं. इससे बालों का रूखापन खत्म होगा और स्प्लिट एन्ड्स से छुटकारा मिलेगा.

6. बच्चों के लिए फायदेमंद

शिशु के स्किन के लिए बादाम तेल फायदेमंद होता है क्योंकि इस में विटामिन ए, बी1, बी2, बी6 विटामिन ई और ओमेगा फैटी एसिड होते हैं, जो स्किन को पोषित करने के साथ साथ स्किन निखारने में भी मदद करता है. इससे शिशु की स्किन मुलायम रहती है.

शिशु के शारीरिक के विकास के लिए बादाम तेल से मालिश कर सकते हैं. शिशु के शरीर के मांशपेशियों को मजबूती मिलती है. सर्दियों के मौसम में तो यह और भी फायदेमंद होता है.

बादाम तेल में मौजूद औमेगा-6 फेटी एसिड दिमाग को स्वस्थ के लिए फायदेमंद है. इसे आप दूध में मिला कर बच्चों को दे सकती हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे फौलो करें इंस्टाग्राम मेकअप ट्रेंड

7. कब्ज में राहत

कब्ज की समस्या आजकल एक आम समस्या बन गई है. लगातार पेट दर्द, मल त्याग में तेज दर्द और घंटो बैठे रहने के बाद भी पेट साफ न होने की समस्या को बादाम का तेल खत्म कर सकता है. बादल तेल प्राकृतिक रूप से कब्ज की समस्या को दूर करता है. कब्‍ज की समस्‍या को दूर करने के लिए दो बड़े चम्‍मच बादाम के तेल का सेवन नियमित रूप से करें.

मेकअप करने के लिए ऐसे करें लिप्स की केयर

सर्दियों में स्किन के साथसाथ लिप्स को भी खास केयर की जरूरत होती है, क्योंकि वे बहुत ही कोमल होते हैं. उन पर सर्द व शुष्क हवाओं का सीधा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में फटे लिप्स जहां इरिटेशन पैदा करते हैं, वहीं हमारे विंटर चार्म को भी खत्म करते हैं. इसलिए उन की खास केयर की जरूरत होती है. लिप्स की केयर के संबंध में जानते हैं गैट सैट यूनिसैक्स सैलून के ऐक्सपर्ट समीर से.

सर्दियों का मौसम यानी रूखी स्किन और पपड़ीदार होंठों का मौसम. यही वजह है कि इस मौसम में आप को बहुत ध्यान से ऐसी लिपस्टिक चुननी चाहिए, जो रूखी व नमीरहित स्किन पर अच्छी तरह वर्क कर सके.

अलग हैं रूल्स

लिपस्टिक लगाने के भी अलगअलग रूल्स होते हैं, जैसे दिन के वक्त लाइट कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए तो रात को ब्राइट व डार्क कलर की. इसी तरह मौसम के हिसाब लिपस्टिक लगानी चाहिए. जरूरी नहीं कि आप जो लिपस्टिक गरमी के मौसम में यूज कर रही हैं सर्दी के मौसम में भी वही आप को सूट करे.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

मैट लिपस्टिक आप को चाहे कितनी भी पसंद क्यों न हो, लेकिन सर्दियों में उसे लगाने के बाद आप के होंठ रूखे हो सकते हैं. आप जब भी मैट लिपस्टिक खासतौर पर लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने के बारे में सोचें तो आप को इस की तैयारी पहले से करनी होगी ताकि अपने होंठों को रूखा व पपड़ीदार होने से बचा सकें.

जब लगाएं मैट लिपस्टिक

लिक्विड मैट लिपस्टिक लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:

– होंठों पर वैस्लीन अप्लाई करें ताकि मौइस्चर बरकरार रहे.

– फिर ब्रश का इस्तेमाल कर होंठों को ऐक्सफोलिएट करें और उस के बाद उन पर लिप बाम लगाएं.

– अब लिक्विड लिप कलर लगाएं.

– इस के ऊपर प्राइमर लगाएं ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे.

– आखिर में होंठों के बीचोंबीच हाईलाइटर लगाएं ताकि होंठ भरेभरे दिखाई दें. ऐसा से आप के लिप्स पर काफी अच्छा रिजल्ट आएगा.

यदि आप सर्दियों में होंठों को भराभरा दिखाने के लिए ग्लौसी लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो यह एक अच्छा औप्शन है. मैट लिपस्टिक के बजाय ग्लौसी लिपस्टिक रिफ्लैक्शन के कारण चमकदार दिखाती है. इसे आप सीधे भी अप्लाई कर सकती हैं या फिर मैट लिपस्टिक के टौप कोट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. कुछ ग्लौसी लिपस्टिक्स में आर्गन औयल के गुण मौजूद होते हैं, जिन की वजह से आप के होंठ नम बने रहते हैं और उन का ग्लौसी टैक्सचर सर्दियों में आप के होंठों को सेहतमंद लुक देता है.

ग्लौसी लिपस्टिक के साथ साटन लिपस्टिक को भी सर्दियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. साटन लिपस्टिक का टैक्सचर लिपस्टिक का सब से सामान्य सा टैक्सचर होता है, जो सर्दियों के लिए परफैक्ट होता है, बिलकुल टिंटेड बाम की तरह.

घरेलू नुस्खे

अकसर तेज हवाएं या तेज धूप के संपर्क में आने से होंठ शुष्क पड़ जाते हैं और फिर फटने लगते हैं. अगर आप भी होंठों के फटने की समस्या से गुजर रही हैं तो उन के बचाव के लिए सही लिपस्टिक व लिप बाम का प्रयोग करें. इस के अलावा निम्न घरेलू नुसखों को भी अपना सकती हैं:

नाभि में तेल लगाएं

सुबह नहाने से पहले नाभि में तेल लगाने से फटे होंठों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

होंठों पर घी लगाएं

अगर आप फटे होंठों की समस्या से परेशान हैं तो उन पर घी लगाएं. इस के अलावा मक्खन में नमक डाल कर लगाने से भी होंठ नम होते हैं.

शक्कर से स्क्रब करें

चीनी में ग्लाइकोलिक और अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड होता है, जिस से नमी बरकरार रहती है. ब्राउन और व्हाइट शुगर से होंठों को स्क्रब करें. समस्या छूमंतर हो जाएगी.

उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

कविता की शादी 23-24 साल की उम्र में हुई थी. वह बहुत खूबसूरत थी. अपनी शादी में जब वह अपना ब्राइडल मेकअप कराने गई थी तो ब्यूटीशियन ने कहा था कि तुम्हारी स्किन से तो उम्र का पता ही नहीं चल रहा है. जब वह ससुराल गई तो वहां भी लोगों ने यही कहा. खूबसूरत स्किन से कविता की उम्र कई साल कम दिखती.

शादी के 2 साल के बाद कविता का पहला बच्चा हुआ. इस के 4 साल बाद दूसरा बच्चा हुआ. अब तक कविता परिवार की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह लीन हो गई थी. अब उसे अपनी केयर करने का खयाल ही नहीं रहता था. लगभग 15 साल बाद जब बच्चे बड़े हो गए और कविता ने घर से बाहर निकल कर देखना शुरू किया तो उसे लगा उम्र का असर उस पर दिखने लगा है.

समय पर अपना खयाल न रख पाने के कारण कविता अब अपनी उम्र से बड़ी दिखने लगी है. उस ने अपने बारे में सोचना शुरू किया तो उसे लगा कि पहले हमेशा उस की केयर करने वाला पति भी अब उस से दूरदूर रहने लगा है. कविता ने खुद को जब दूसरों की नजर से देखना शुरू किया तो लगा कि उस में जो आकर्षण पहले था वह खत्म हो गया है. इस में बहुत बड़ा हाथ उस की अपनी स्किन का था, जो देखभाल के अभाव में खराब हो गई थी. खराब स्किन ने उस की सुंदरता को खत्म कर दिया था. अब कविता को अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए पहले से ज्यादा केयर की जरूरत थी. अगर उस ने पहले ही स्किन का खयाल रखा होता तो आज यह परेशानी नहीं होती.

लखनऊ के ‘पर्पल इन’ ब्यूटी सैलून की सौंदर्य विशेषज्ञा पायल श्रीवास्तव कहती हैं, ‘‘अपनी स्किन की प्राकृतिक सुंदरता बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हर उम्र में उस का सही खयाल रखा जाए खासतौर पर सर्दियों के मौसम में. उम्र बढ़ने के हिसाब से स्किन को ज्यादा देखभाल और पोषण की जरूरत होती है. आमतौर पर महिलाएं इस बात का खयाल नहीं रखती हैं. ज्यादातर सुंदरता का मतलब मेकअप करने से लगाती हैं. मेकअप करने में इस्तेमाल होने वाले सौंदर्यप्रसाधन स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए इस का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.’’

1. किशोरावस्था का नाजुक दौर

इस अवस्था में लड़कियां मेकअप करने लगती हैं. 14 साल की उम्र तक उन की स्किन बहुत कोमल होती है. इतनी मुलायम होती है कि उसे देखभाल की जरूरत ही नहीं होती है. उन्हें इस उम्र में इस बात का खयाल रखना चाहिए कि वे अपनी स्किन पर कोई ऐसी चीज न लगाएं जो उन की स्किन की कोमलता को नुकसान पहुंचाए.

ये भी पढ़ें- कैसे चुनें सही फेस क्रीम

इस उम्र में स्किन पर वह क्रीम नहीं लगानी चाहिए, जिस में कैमिकल मिला हो. ठंड में कच्चे दूध या दही से स्किन को साफ करना चाहिए.

2. कालेज गर्ल्स रखें खास खयाल

स्किन की देखभाल का पहला कदम 18 साल की उम्र के करीब शुरू होता है. इस उम्र में लड़कियों के शरीर में हारमोनल बदलाव होते हैं. इस का प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है. तैलीय स्किन होने पर चेहरे पर मुंहासे होने शुरू हो जाते हैं. इस बदलाव से पूरे चेहरे पर औयली लुक दिखने लगता है. देखभाल न करने पर स्किन पर छोटेछोटे दाने पड़ जाते हैं. कभीकभी इन में पस भी भर जाता है.

इस से बचने के लिए औयली चीजों का सेवन बंद कर देना चाहिए. अचार, मांसमछली और मसाला युक्त खाना नहीं खाना चाहिए. ताजे फल और सब्जियां खानी चाहिए. पानी भी खूब पीना चाहिए. इस से खूब पसीना निकलेगा, जिस से स्किन के रोमछिद्र खुल जाएंगे और उन्हें ताजा हवा मिलेगी. ठंड के मौसम में रसदार फलों का सेवन करना चाहिए.

मुंहासों को कभी नाखून से नहीं नोचना चाहिए. दबा कर भी ठीक करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उन की सफाई करने के लिए गरम पानी में एक छोटा टौवेल डाल कर उस से मुंहांसों की सफाई करनी चाहिए. रात में सोते समय अच्छी किस्म का औयल फ्री मौइस्चराइजर लगाना चाहिए.

3. शादी से पहले स्किन केयर

स्किन की देखभाल की असली जरूरत 25 साल के बाद आती है. इस दौर में शादी और कैरियर का दबाव बढ़ता है. यह औरतों के लिए चैलेजिंग काम होता है. उम्र के इस दौर में उन्हें घर, परिवार, कैरियर, पति और बच्चों के बीच तालमेल बैठाना होता है. गर्भावस्था का भी स्किन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस समय शरीर में तमाम तरह के हारमोनल बदलाव होते हैं, जिन से स्किन की खूबसूरती प्रभावित होती है. जो औरतें धूप में रहती हैं वे सनबर्न का शिकार हो जाती हैं. इस से स्किन पर तमाम तरह के दागधब्बे पड़ जाते हैं.

उम्र बढ़ने के बाद स्किन की देखभाल करने के साथसाथ सेहत का भी खयाल रखना पड़ता है. इस उम्र के बाद औरतों में मेनोपौज की शुरुआत हो जाती है. इस से भी हारमोनल बदलाव होते हैं, जिस से चिड़चिड़ापन, आराम करने का मन, मोटापा बढ़ना और दूसरी कई बीमारियां होने लगती हैं, जो स्किन को प्र्रभावित करती हैं. इस उम्र में चेहरे पर  झांइयां और  झुर्रियां भी होने लगती हैं.

इस उम्र में स्किन की देखभाल करने के लिए सब से पहले अपने खानपान का खयाल रखना चाहिए. अंकुरित अनाज को सुबह के नाश्ते में शामिल करें. खाने में फल और सलाद को प्रमुखता से शामिल करें. जिन चीजों में प्रोटीन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है उन का सेवन करें. दाल, पनीर और अंडा इन में खास हैं. चावल सप्ताह में 1 बार ही खाएं. सुबह सैर जरूर करें. हलकी ऐक्सरसाइज स्किन को खूबसूरत बनाती है.

4. ये तरीके भी आजमाएं-

जिन की स्किन औयली न हो उन्हें मलाई चेहरे पर लगानी चाहिए. 5 मिनट इस मलाई से चेहरे की मालिश करनी चाहिए. 1 बादाम घिस कर उस का लेप चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद कच्चे दूध से इसे हटा दें. फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.

दूध में ब्रैड मिला कर स्क्रबर जैसा बना लें. इसे स्किन पर लगाएं. कुछ समय बाद रगड़ कर छुड़ा लें. इस से स्किन में चमक आएगी. वह साफ हो जाएगी और उसे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

1 चम्मच मुलतानी मिट्टी, 1 चम्मच कैथोरिन पाउडर को 1 चम्मच प्याज के रस में मिला कर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें. इससे स्किन की चमक बनी रहेगी.

बादाम और लौंग को बराबर मात्रा में ले कर पाउडर बना लें. आधा चम्मच पाउडर को कच्चे दूध में मिला लें. इस में चुटकीभर हलदी मिला लें. फिर इसे स्किन पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. स्किन चमक उठेगा

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें