10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. हवाओं में रूखापन बढ़ रहा है. ऐसे में हमें अपने लिप्स और चेहरे की अतिरिक्त देखभाल शुरू कर देनी चाहिए. सर्दी के मौसम में रूखे और फटे लिप्स की समस्या करीबकरीब हर महिला को होती है. कुछ के लिए तो लिपबाम साथ रखना उतना ही जरूरी होता है जितना कि बटुआ. क्योंकि लिप्स पर तेल की ग्रंथियां नहीं होतीं और न ही इन पर पर्यावरण से सुरक्षा देने के लिए बाल होते हैं. यही वजह है कि होंठ जल्दी रूखे हो जाते हैं और फटने लगते हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में अपने लिप्स को देखभाल के लिए अपनाएं ये उपाय:

1. लिप्स की नमी

त्वचा के लिए सब से ज्यादा जरूरी होता है उसे पर्याप्त नमी प्रदान करना. त्वचा और लिप्स में पर्याप्त नमी बरकरार रखने के लिए हर मौसम में शरीर को पानी की जरूरत होती है. अत: सर्दी के मौसम में भी पर्याप्त पानी पीएं.

ये भी पढ़ें- पलकों को बनाएं घना

2. जीभ पर रखें काबू

लिप्स पर बाबार जीभ फिराने से होंठ रूखे हो जाते हैं अथवा इन की त्वचा खिंचने लगती है. तब लिप्स को मुलायम और नम बनाए रखने के लिए मौइश्चर की जरूरत होती है. अत: लिप्स पर जीभ फिराने की आदत छोड़ दें.

3. आहार में विटामिन बी शामिल करें

विटामिन बी पर्याप्त मात्रा में न लेने से न सिर्फ आप का पाचनतंत्र प्रभावित होता है, बल्कि इस से आप के लिप्स की सेहत भी प्रभावित होती है. लिप्स के किनारे और मुंह के कोने सूख कर फट जाते हैं. विटामिन बी की कमी से मुंह में अल्सर भी हो जाता है. ऐसे में सर्दी में लिप्स को स्वस्थ बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी लें.

4. धूम्रपान न करें

धूम्रपान से होंठ काले और रूखे हो जाते हैं, इसलिए लिप्स की पिंक रंगत के लिए तुरंत धूम्रपान छोड़ दें. सिगरेट पीने वालों के होंठ काले रहते हैं.

5. घरेलू नुस्खे

शहद और नीबू की कुछ बूंदें मिला कर नियमित रूप से लिप्स पर लगाएं. इस से लिप्स की रंगत ठीक होगी और वे मुलायम भी रहेंगे. तेल भी लिप्स के लिए अच्छा होता है. आप औलिव औयल, सरसों का तेल या लौंग का तेल लिप्स पर लगा सकती हैं. इस से होंठ मुलायम और चमकदार रहेंगे. कैस्टर औयल भी लिप्स के लिए बेहतरीन है. यह लिप्स को फटने अथवा रंगत खराब होने से बचाता है.

6. लिप्स के लिए कौस्मैटिक प्रौसिजर

जिन के होंठ पतले हैं और वे उन में उभार चाहती हैं, उन के लिए डर्मल फिलर जुवेडर्म बेहतरीन और प्रभावी विकल्प है. जब यह लिप्स पर लगाया जाता है, तब ह्यालुरोनिक ऐसिड बेस्ड फिलर लिप्स को उभार देता है. हाइडोफिलिक जैल भी लिप्स में नमी का ठहराव बढ़ाता है और रूखे व फटे लिप्स को नमी प्रदान करता है. इस का असर 6 से 9 महीने तक बरकरार रहता है.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: घर पर ऐसे पाएं क्रैक फ्री हील्स

7. यूवी किरणों से सुरक्षा

गरमी के दिनों में हम अधिकतर वक्त घर में बिताना चाहती हैं लेकिन ठंड में इस के विपरीत ज्यादा समय तक बाहर रहना पसंद करती हैं. अत: सूर्य की यूवी किरणों के संपर्क में आने से लिप्स की रंगत धूमिल हो जाती है. ऐसे त्वचा की तरह लिप्स को भी यूवी किरणों से सुरक्षित रखने की जरूरत होती है. लिप्स को रूखा और काला होने से बचाने के लिए ऐसे बाम या जैल का इस्तेमाल करें, जो सूर्य की यूवी किरणों से सुरक्षा देता हो.

8. सर्दियों के लिए उपयुक्त लिपस्टिक

अगर आप लिपस्टिक लगाती हैं तो ऐसी लिपस्टिक खरीदें जिस में अच्छी मात्रा में मौइश्चराइजर भी हो. लिपस्टिक लगा कर कभी सोए नहीं. सोने से पहले इसे जरूर हटा लें और कोई अच्छा मौइश्चराइजिंग लिपबाम लगाएं. ऐसा बाम न लगाएं जिस में ग्लिसरीन, अल्कोहल, कैमिकल वाले तत्त्व अथवा रैटिनोल हो.

9. लिप्स को भी चाहिए स्क्रबिंग

लिप्स की रंगत गुलाबी रखने के लिए उन पर नियमित रूप से स्क्रब लगाने की जरूरत होती है. लिप्स को स्क्रब करने के लिए आप औलिव औयल और शुगर पाउडर का मिक्सचर इस्तेमाल कर सकती हैं.

10. लिप्स की रंगत सुधारें

लिप्स को काला होने से बचाना चाहती हैं, तो नीबू का इस्तेमाल करें. नीबू में प्राकृतिक ब्लीच होती है, जिस से लिप्स के धब्बे आसानी से हलके हो जाते हैं. लिप्स को गुलाबी रंगत देने, उन्हें ठंडा रखने, मौइश्चराइज करने और ऐक्सफोलिएट करने के लिए चुकंदर और गुलाबजल का इस्तेमाल करें. आप गुलाबजल की कुछ बूंदें शहद में मिला कर भी लिप्स पर लगा सकती हैं. अपने लिप्स को पोषण और नमी देने के लिए आप इन की औलिव औयल से मसाज भी कर सकती हैं. लिप्स को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए अनार के रस की कुछ बूंदों को लिप्स पर मसलें. अनार के रस में पानी और क्रीम मिला कर लिप्स पर लगाएं.

डा. इंदु बलानी

डर्मेटोलौजिस्ट, दिल्ली

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में अनचाहे बालों से न हो खूबसूरती कम

सर्दियों में इन 5 टिप्स से ग्लोइंग रहेगी स्किन

सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में शादी हो या पार्टी मेकअप का इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर करना होता है. रूखी स्किन पर ग्लो कहीं खो जाता है. ऐसे में मेकअप से भी निखार नहीं आ पाता. कई बार मेकअप चेहरे के ड्राई एरिया पर जम जाता है तो दिखने में बहुत भद्दा लगता है. इसलिए सर्दियों में स्किन की देखभाल बहुत जरूरी है. अगर आपकी स्किन हेल्दी दिखेगी तो मेकअप भी जल्दी सेट होगा. आइए जानते है सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप के साथ स्किन को हेल्दी रखने का कुछ आसान टिप्स.

 ऐसे रखें स्किन को हेल्दी

 1. घरेलू मोइश्चराइजर का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन का रूखा होना और फिर उस रूखी स्किन में खुजली होना बहुत आम समस्या है. सर्दियों की शुष्क हवा स्किन की नमी सोख लेती है, जिस वजह स्किन का फटना और जलन जैसे समस्याएं होने लगती है. इनसे बचने के लिए आप घर पर ही मोइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

2 चम्मच शहद में बादाम का पेस्ट बनाकर मिलाएं और 4 चम्मच पानी मिला कर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इसे चेहरे पर लगा कर सूखने दें. जब यह अच्छी तरह सुख जाए तो इसे गरम पानी से धो लें.

शहद आपकी स्किन को नैचुरल चमक देता है. इसके इस्तेमाल से स्किन का रूखापन आसानी से दूर हो जाता है. इस में एंटीऑक्सिडेंट्स, एंजाइम्स व कई अन्य पोषक तत्व मौजूद रहते है जो स्किन को पोषण प्रदान करते है, उसे साफ रखते है व नमी प्रदान करते है.

ये भी पढ़ें- एयर पौल्यूशन से स्किन को बचाने के लिए करें ये काम

इसके इस्तेमाल के बाद आप मोइश्चराइजर लोशन का भी प्रयोग कर सकती हैं.

मौइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. यह चेहरे के रोमछिद्रों को बंद होने नहीं देता.

2. नैचुरल स्क्रब का करें इस्तेमाल

सर्दियों में रुखेपन से छुटकारा पाने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है. स्क्रबिंग से चेहरे पर जमे हुए डेड स्किन, व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स आसानी से निकल जाती है.

नैचुरल स्क्रब के लिए आप कौफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. कौफी में मौजूद कैफीन हर तरह की स्किन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है. कौफी डेमेज स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है.

कौफी स्क्रब बनाने के लिए ग्राउंड कौफी का इस्तेमाल करें. इस में ब्राउन शुगर और ऑलिव ऑइल को अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण को सर्कुलर मोशन में चेहरा पर मसाज करें.

3. सनस्क्रीन है जरूरी

सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन चेहरे के लिए बहुत जरूरी है. अधिकतर महिलाओं को लगता है की सनस्क्रीन  सिर्फ गर्मियों में ही लगानी चाहिए. लेकिन उनका यह मानना गलत है सर्दी हो या गर्मी सनस्क्रीन  का इस्तेमाल हर मौसम में हर दिन करना चाहिए. गर्मियों में UVB किरणें ज्यादा पड़ती है. जो स्किन के लिए खतरनाक होती है. लेकिन सर्दियों के मौसम में UVB के मुक़ाबले UVA किरणें ज्यादा पड़ती है. जिससे आपकी स्किन पर सनबर्न, झुर्रियां, काले धब्बे हो सकते हैं. इसलिए सर्दियों में सनस्क्रीन  का इस्तेमाल जरूर करें.

4. रात को लगाएं नारियल तेल

सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन पर नारियल तेल बहुत अच्छा काम करता है. नारियल तेल आपकी स्किन को प्राकृतिक रूप से मुलायाम और चमकीला बनाता है. स्किन को मोइश्चराइज करने के अलावा यह स्किन से मुंहासों, दाग धब्बों को भी मिटाने में मदद करता है.

नारियल तेल का इस्तेमाल आप नाइट क्रीम की तरह कर सकतीं हैं. रात को मुंह धोने के बाद चेहरे पर नारियल तेल लगा कर सो जाए. सुबह आपको आपकी स्किन मुलायम और ग्लोइंग नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में सही मेकअप से यूं दिखे जवां-जवां

5. खाने पीने का रखें खास ध्यान

इस मौसम में खाने पीने का खास ध्यान रखना पड़ता हैं. इस मौसम में फ्राइड और मीठी चीजें खाना अच्छा लगता है, लेकिन अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो रोस्टेड चीजें ज्यादा खाएं. फिश, सूप और ड्राई फ्रूट्स लें. मौसमी सब्जियां, टमाटर, पालक, लहसुन, संतरा और पपीता सेहत के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी होते हैं टमाटर में केरोटीन तत्व होता है, जो रक्त को साफ करता है. हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें. रोज सुबह एक चमच शहद जरूर खाए. रोजमर्रा के डेयरी प्रोडक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें. साथ ही अंजीर, किशमिश, ड्राई फ्रूट्स और पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जियों को शामिल करें.

DIWALI 2019: सिर्फ खुशबू नहीं, पर्सनैलिटी को निखारता है परफ्यूम

अच्छा परफ्यूम आपकी पर्सनैलिटी को पहचान दिलाता है. परफ्यूम की फ्रैगरेंस बता देती है कि कौन अभी-अभी यहां से गुजरा है. एक बेहतरीन क्वालिटी का परफ्यूम बेशक पौकेट पर भारी पड़े, पर अन्य साधारण फ्रेगरेंस जैसे डीओडेरेंट्स, बौडी स्प्रे, कोलोन या पैकेज्ड फ्रेगरेंस की तुलना में न सिर्फ आपको अपनी सुगंध से सराबोर करते हैं, बल्कि आपको यह एहसास भी देते हैं कि ये वाकई महंगा सौदा नहीं हैं. एक अच्छी क्वालिटी के परफ्यूम सुगंध काफी लंबे समय तक आप में बसी रहती है कुछ की तो क्वालिटी इतनी बेहतरीन होती है कि अगर कोई आपको छुए भी तो उसके हाथों में से भी वह सुगंध आने लगते हैं और वह बिना पूछे नहीं रह पाता कि कौन सा परफ्यूम है यह.

 1. ट्रेंड

इन दिनों फ्रेश और ट्रांसपेरेंट फ्रेगरेंस का ट्रैंड है, क्योंकि महिलाएं अपनी एक अलग व खुली सोच रखने लगी हैं. परफ्यूम भी आज एक एक्सेसरीज बनते जा रहे हैं.

2. परफ्यूम और  पर्सनैलिटी

कहना गलत है कि “महंगा होगा ,तभी अच्छा होगा”!! जरूरी नहीं कि एक महंगा परफ्यूम ही बेहतरीन हो. कई बार कुछ अच्छे परफ्यूम ज्यादा कीमती नहीं होते. परफ्यूम का चयन करने से पहले अपनी पर्सनैलिटी के बारे में सोचें और यह समझें कि आप किस तरह की सोच रखते हैं.

 3. सुगंध का चयन

परफ्यूम में सबसे ज्यादा प्रयोग मोगरे की खुशबूू का किया जाता है. यही नहीं दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड जॉर्जिया  भी इस खुशबू का इस्तेमाल करते हैं . मोगरे की खुशबू ताजगी और मादकता का एहसास कराती है.

 4. कैसी खुशबू

आपने ध्यान करा होगा कि अधिकतम ब्रांड एक्वा नाम का प्रयोग जरूर करते हैं असल में एक्वा का मतलब होता है पानी.. यानी ताजगी  भरा एहसास.इनमें पुदीना, गुलाब और कमल की खुशबुओं का इस्तेमाल किया जाता है. काफी महंगी ब्रांड ‘केल्विन क्लाइन’ ने अपने परफ्यूम ‘सीके वन समर’ में इसी फॉर्मूले को अपनाया.

ये भी पढ़ें- Diwali 2019: फेस्टिवल में ऐसे बनाएं स्किन को खूबसूरत

5. खुशबू गुलाब की

आप “शनैल नं.5 ” से परिचित तो होंगे ही .यदि नहीं ! तो हम बताते हैं कि यह दुनिया का सबसे नामी परफ्यूम है! और इसकी खुशबू का राज है गुलाब की खुशबू!! गुलाब के इत्र से शायद दुनिया की हर संस्कृति वाकिफ है.

6. फलों की खुशबू

इस साल जो नए परफ्यूम आये  हैं उनमें एस्काडा ने अपने नए परफ्यूम में चेरी और डिओर ने क्रैनबेरी का इस्तेमाल किया है.

 7. स्पोर्टी टच

अगर आप कुछ हटकर ढूंढ रहे हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें कल पिंक लाइन का ईटरनिटी और बुलगारी का एक्वा पोर होम . इनमें आपको मिलेगा पहाड़ों और झरनों की ताजगी  का एहसास .  ‘एक्वा फिटनेस’ में समुद्री पौधे पोजीडीना और बायोथर्म नींबू खुशबू के साथ. “इस साल पुरुषों के लिए जो परफ्यूम बन रहे हैं उनमें यकीनन एक स्पोर्टी टच है”.

ये भी पढ़ें- diwali 2019: ब्यूटीफुल स्किन के लिए अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स

DIWALI 2019: फेस्टिवल में ऐसे बनाएं स्किन को खूबसूरत

दिवाली के फेस्टिवल पर हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, जिसके लिए कईं तरह के ब्यूटी प्रौडक्ट्स फेस पर लगाते हैं, लेकिन दिवाली से पहले भी हम अपनी स्किन को महंगे प्रौड्क्ट्स का इस्तेमाल करे बगैर भी खूबसूरत स्किन पा सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको दिवाली सेलिब्रेशन से पहले कैसे अपनी स्किन को नेचुरली खूबसूरत कैसे बनाएं, इसकी कुछ खास टिप्स बताएंगे…

1. स्किन की करें देखभाल

रोज रात को सोते वक्त और सुबह किसी अच्छे क्लिंजर से चेहरे की सफाई करने से स्किन ब्यूटीफुल बन जाती है.

2. फेस मास्क का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में कईं तरह के फेस मास्क मौजूद हैं अगर आप अपनी स्किन को नेचुरली ब्यूटीफुल बनाना चाहते हैं तो सप्ताह में दो बार फेस मास्क का इस्तेमाल करें. इससे चेहरे पर ताजगी व स्किन में कसावट आएगी. फेस मास्क का चुनाव अपने स्किन अनुसार करें या हर्बल फेस मास्क का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- diwali 2019: ब्यूटीफुल स्किन के लिए अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स

3. मौश्चराइजर

आप सेंटर आफ अट्रैक्शन बनने वाली हैं. करवाचौथ के दिन पारंपरिक रस्मों के कारण कई बार मेकअप करने के बावजूद  आपकी स्किन में रूखापन होता है. तो आपका आकर्षण मद्धम पड़ जाएगा. स्किन की खूबसूरती और जंवापन के लिए स्किन का नम होना आवश्यक है.इसके लिए रोजाना मौश्चराइजर  का उपयोग करें.

4. सनटैन

फेस्टिवल के समय शौपिंग के लिए अक्सर बाजार का चक्कर लगाना पड़ता है. जिससे सूर्य की तेज किरणें आपकी स्किन को कांतिहीन बना देती है. इसलिए धूप में निकलने से पहले आपकी स्किन के टेक्शचर के अनुसार सन क्रीम लगाएं.

5. वैक्सिंग

फेस्टिवल के एक दिन या दो दिन पहले वैक्सिंग करवा लें. पहले वैक्सिंग करवाने से स्किन साफ सुंदर और कोमल दिखेगी.

6. हेयर ड्रायर

रोज़ हेयर ड्रायर और वॉल्यूमाइजर का इस्तेमाल बंद कर दें. वैसे भी त्योहारों पर आना जाना ज्यादा रहता है तो  इनका काफी इस्तेमाल करना पड़ता है.

7. हेयर औयलिंग

बालों की शाइन लौटाने और खूबसूरत दिखाने के लिए जरूरी है कि बालों में औयलिंग जरूर करें. शैंपू से पहले गर्म तेल को बालों में अच्छी तरह मालिश करें. इससे आपके बाल फैस्टिवल से पहले खूबसूरत दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: त्यौहारों में बालों को दें कुछ अलग लुक  

DIWALI 2019: ब्यूटीफुल स्किन के लिए अपनाएं ये 20 ब्यूटी टिप्स

चमकती स्किन और चेहरे का तेज खुद-ब-खुद मन की खुशी को जाहिर कर देता है. कुछ ऐसा ही हाल है अक्टूबर महीने का होता है क्योंकि इस महीने , त्यौहार खास तौर पर दीवाली आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही होती हैं और मौसम में गुलाबी रंगत भी अपना रंग बिखरने लगती है.

सभी महिलाएं चाहती हैं कि त्यौहारों पर सबका ध्यान उनकी तरफ हो और वह खूबसूरत दिखें. खूबसूरत दिखने के लिए केवल मेकअप ही काफी नहीं है, स्किन की सही देखभाल करने से आप सब की आंखों में अपने लिए तारीफ की चमक देख सकते हैं. इस त्यौहारों के मौसम में कैसे रखें अपनी ब्यूटी को निखरा-निखरा, जानिए.

1. मौस्चराइजर

आप सेंटर औफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं. त्यौहारों पर व्यस्तता बढ़ जाती है.बाहर आना-जाना भी होता है. जिसकी वजह से मेकअप भी करना पड़ता है.आपकी स्किन में इस वजह से रूखापन आ जाता है. अगर स्किन में रूखापन रहेगा, तो आपका आकर्षण मद्धम पड़ जाएगा.स्किन को खूबसूरत और जवान बनाने के लिए स्किन का नम होना आवश्यक है. इसके लिए रोजाना मॉश्चराइजर का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: त्यौहारों में बालों को दें कुछ अलग लुक  

2. सनस्क्रीन

त्यौहारों के मौसम में शौपिंग के लिए अक्सर बाजार का चक्कर लगाना पड़ता है ,जिस से सूर्य की तेज किरणे आपकी स्किन को कांतिहीन बना देती हैं. इसलिए धूप में निकलने से पहले अपनी स्किन के टेक्सचर के अनुसार सनस्क्रीन क्रीम लगाएं.- ब्यूटी को बरकरार रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना न भूलें.

3. वैक्सिंग

दिवाली जैसे त्यौहारों पर व्यस्तता बढ़ जाती है इसलिए पहले से ही वैक्सिंग करवा लें. एक हफ्ता पूर्व कराई हुई वैक्सिंग से स्किन सुंदर साफ और कोमल दिखेगी.

4. नींबू

नींबू का प्रयोग करें. इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कि शरीर से गंदगी को दूर करता है. नींबू का चाहे तो सलाद में डाल कर खाएं या फिर गरम पानी में निचोड़ का पीएं.

5. अखरोट

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कि स्‍किन के लिये बहुत अच्‍छा माना जाता है. इसके अलावा आप इसके तेल से अपनी स्किन की मसाज भी कर सकती हैं. इससे आप जवान दिखने लगेगीं.

6. ग्रीन टी

यह एक हर्बल चाय होती है जो कि सनबर्न को ठीक कर के स्किन से दाग-धब्‍बों को हटा कर उसे कोमल बनाती है.

7. मछली और अंडा

मछली में ओमेगा- 3 पाया जाता है जो कि स्‍किन के लिये बहुत जरुरी विटामिन होता है. अगर आप मांसाहारी हैं तो यह आपके लिए बहुत उपर्युक्त है. अंडे को अपनी डाइट में शामिल करें और चमकदार स्किन पाएं.

8. टमाटर

इसे नियमित खाने से शरीर पर बुढापा धीरे धीरे आता है. यह स्किन को फ्री रैडिक्‍ल से बचाता है और स्‍किन को चमकदार बनाता है.

9. बनाना मास्‍क

केले को मैश कर के उसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिला लें. इस पेस्‍ट को गर्दन और चेहरे पर लगा कर 15 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें. ऐसा करीबन हफ्ते में 1 बार करने से स्किन में चमक आ जाएगी.

10. स्‍क्रब करें

स्किन को स्‍क्रबर से स्‍क्रबर करने से नई स्किन आती है और पुराने दाग धब्‍बे हल्‍के पड़ने लग जाते हैं. हफ्ते में 2 बार स्‍क्रब करना चाहिये.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: बिंदी लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

11. अनार

अनार में एंटीऔक्‍सीडेंट पाया जाता है जो कि स्किन में आई किसी भी प्राकार की चोट और खरोच को जल्‍दी भरने में मददगार होता है. इसको पीने से खून भी बढता है, इसलिये स्किन को लाल दिखाने में यह सहायक होता है.

12. स्पा

स्किन में ताजगी लाने के लिए आप स्पा की सेवाएं भी ले सकती हैं.इससे आपकी स्किन खिल उठेगी.

13. हाथों

त्योहारों पर बड़े काम की व्यस्तता की वजह से आपके हाथों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है.यह दिन में कई बार धोए जाते हैं. जिससे हाथों की स्किन शुष्क हो जाती है और समय के साथ-साथ झुर्रियां भी पड़ने लगती हैं. तो हाथों की स्किन देखकर परेशान ना हो तुरंत ऐसी हैंड क्रीम यह हैंड लोशन लगाएं, जिसमें एमोलेंट तत्व हों.इसे लगाते ही स्किन सौफ्ट स्मूथ फ्रेश और यंग दिखने

14. टोंड बट और थाइस

बट और थाइस पर सेल्यूलाइट के जमने से कई बार डिंपल और गड्ढे से दिखते हैं.सूजन भी लगती है.इससे बॉडी अच्छी नहीं दिखती.मार्केट में आजकल बहुत सी क्रीम उपलब्ध है जो फौरन रिजल्ट देती हैं इन्हें लगाने से कुछ घंटो के लिए यह सूजन या उभार दूर हो जाते हैं और स्किन चमकदार लगने लगती है.

15. सुंदर पैर

पैरों पर दाग-धब्बों के साथ कई बार वेरीकोस वेंस हो जाती हैं.यह एक मेडिकल कंडीशन है.जिसमें पैर की नसें दिखने लगती हैं जिससे पैर भद्दे दिखते हैं.इसके लिए बाजार में स्प्रे ऑन लेग मेकअप मिलता है.इसे पैरों पर स्प्रे कर अच्छी तरह फैलाएं.इसके अलावा बॉडी ब्रोंजिग ऑयल लगाने से भी पैरों की स्किन आकर्षक लगने लगती है. यह प्रोडक्ट वाटर रेसिस्टेंट होते हैं.

16. खूब सारा पानी पीजिये

खूब सारा पानी पीजिये और अंदर से तरोताजा रहिये. इससे शरीर से गंदगी बाहर निकलती है और बौडी में नए सेल्‍स बनते हैं.

17. स्किन की देखभाल

रोज रात को सोते वक्त और सुबह किसी अच्छे क्लीनजर से चेहरे की सफाई करें.

18. फेस मास्क

सप्ताह में दो बार फेस मास्क का प्रयोग करें.इससे चेहरे पर ताजगी व स्किन में कसावट आएगी.फेस मास्क का चुनाव अपनी स्किन अनुसार करें या हर्बल फेस मास्क का उपयोग करें. बजार में बने बनाए फेस मास्क उपलब्ध है.

19. ताजा जूस

आपको हर दिन दो गिलास जूस अवश्‍य पीना चाहिये. इससे स्‍किन में पोषण पहुंचेगा और स्‍किन ग्‍लो करेगी. स्किन में नमी भरने के लिये आपको बटर फ्रूट का जूस पीना चाहिये. यह स्किन में अंदर से ही चमक लाता है. चाय कॉफी आदि का सेवन इन दिनो कम करें. संतरा आपकी स्किन को चमकाने में बहुत मदद कर सकता है. इसका जूस पीजिये.

20. अच्‍छी नींद लें

आप चाहे गृहिणी हों या वर्किंग, पर काम की वजह से देर रात तक जगती हैं और आपकी नींद पूरी नहीं हो पाती तो, इससे आपकी स्‍किन पर असर पड़ सकता है. आपको कम से कम 8 घंटे जरुर सोना चाहिये. यह ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत जरूरी है.

21. एक्सरसाइज है जरूरी

संतुलित आहार के साथ ही व्यायाम, योग करने और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने से शारीरिक मजबूती और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. हो सके तो ज्यादा तनाव ना लें. इससे आपके शरीर में रक्त संचार ठीक बना रहेगा और आपका चेहरा भी चमकेगा. इस दीवाली पर अपनाएं ये टिप्स और फिर देखिए इनका कमाल. आप भी दीपों के बीच कितनी जगमगाती हैं.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

DIWALI 2019: बिंदी लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

बढ़ते फैशन के दौर में बिंदी का चलन फिर से देखने को मिल रहा है. फैशन के अनुसार छोटी बिंदी को आजकल ज्यादा पसंद किया जा रहा है. महिलाएं हों या लड़कियां छोटी बिंदी लगाना ज्यादा पसंद कर रही हैं. आइए, जानते हैं बिंदी लगते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखें-

अगर आप रंग-बिरंगी छोटी बिंदी लगा रही हैं तो अपने कपड़ों से मैच करता हुआ ही लगाएं. अगर आपने शौर्ट कुर्ती पहनी है, तो इस पर छोटी बिंदी बहुत खूबसूरत लगेगी.

छोटी बिंदी साड़ियों के साथ भी बहुत फबती है. खास कर प्रिंट और कॉटन की साड़ियों के साथ. अगर आपका सिंपल के साथ खूबसूरत दिखने का मन है तो आप लाइट मेकअप के साथ छोटी बिंदी जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: जैसा फेस वैसी बिंदी

छोटी बिंदियों में काली और लाल बिंदी सभी परिधानों के साथ खूब जचती है. अगर आपको लाल बिंदी ज्यादा पसंद है तो आप इसे कई कपड़ों के साथ मैच कर सकती हैं. काला, पीला, लाल, नीला, सफ़ेद,रानीपिंक, डार्कग्रीन, आसमानी, क्रीम आदि. इन रंगों के कपड़ों पर लाल बिंदी बहुत सुंदर लगती है.

काली बिंदी ज़्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करती हैं. काली बिंदी के लिए कपड़ों के रंगों से मैच करना जरूरी नहीं है. इसे आप किसी भी रंग के परिधान के साथ लगा सकती हैं.

ऐसे चमकेगी बिंदिया

अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप लंबी बिंदी के जगह गोल बिंदी का इस्तेमाल न करें.

छोटी हाइट वाली महिलाओं को लंबी बिंदी लगानी चाहिए.

अगर आपका रंग गोरा है तो डार्क रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें. और यदि गेंहुआ है तो हल्के रंग की बिंदी लगाएं.

ट्रैडीशनल लुक के लिए लाल और मैरुन रंग की बिंदी का इस्तेमाल करें

शादी-पार्टी के लिए खास है यह बिंदियां

घर में किसी की शादी हो तो कई सारे फंक्शन अटेंड करने होते है. ऐसे में महिलाएं हर फंक्शन में सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं. पर्फेक्ट हेयरस्टाइल, पर्फेक्ट मेकअप के साथ अगर बिंदी भी पर्फेक्ट हो तो चेहरे की खूबसूरती निखर जाती है.

ये भी पढ़ें- FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

जब हो सगाई
अगर आप सगाई का फंक्शन अटेंड कर रही है तो बिंदी भी उसी के अनुसार होनी चाहिए.
सगाई में अगर आप कुछ सिंपल वियर कर रही हैं तो हैवी बिंदी लगाएं. इससे आपकी सिंपल ड्रेस की खूबसूरती बढ़ जाएगी. कई महिलाएं ड्रेस बहुत हैवी पहन लेती है और मेकअप भी उसी के अनुसार करती है और बिंदी भी चमक वाली लगा लेती है. इससे आपका पूरा लुक बहुत चमक वाला और फ्यूसिंग सा लगने लगता है. इसलिए जब भी कुछ हैवी पहने तो मेकअप भी हल्के करे और बिंदी भी सिंपल चुने.

हल्दी और मेहंदी की रस्म

हल्दी में पूरा घर ही हल्दी के रंग में रंग जाता है. पीले वस्त्र में सभी बहुत अच्छे दिखते है. और मेहंदी वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हाल रहता है. ग्रीन ड्रेस में सभी बहुत खूबसूरत लगता है. अगर आप अपनी पीली और ग्रीन साड़ी के साथ बिंदी मैच करने में कनफ्यूज है तो आप कोई भी सिंपल बिंदी लेकर लगा सकती है. सिंपल बिंदी आपको एक एलीगेंट लुक देती है. पीले के साथ मारून और ग्रीन रंग में सिंपल बिंदी बहुत फबेगी.

शादी वाले दिन

शादी वाले दिन आप गोल नग वाली बिंदी लगा सकती हैं. लंबी डिजाइनर बिंदियां ऐसे फंक्शन में बहुत अलग लुक देती है. वेल्वेट बिंदी में भी अलग अलग रंग और डिजाइन मार्केट में आने लगे है.

ये भी पढ़ें- जानें क्या है बिकिनी वैक्स

FESTIVAL 2019: इस दीवाली ट्राय करें आलिया का नो मेकअप लुक

फेस्टिव सीजन में हम अपनी स्किन पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, लेकिन कई बार ये हमारी स्किन को मैच नही करते. वहीं मेकअप की बात करें तो इन दिनों न्यूड मेकअप काफी ट्रेंड में हैं. न्यूड मेकअप यानी कम मेकअप. बौलीवुड की बात करें तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर न्यूड मेकअप में नजर आती हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. न्यूड मेकअप आप की स्किन को इवनटोन रखता है, जिस से चेहरा निखर कर सामने आता है. मेकअप बेस जितना न्यूट्रल होगा आप उतनी ही खूबसूरत लगेंगी. इसलिए आज हम आपको न्यूड मेकअप कैसे करें इसकी कुछ टिप्स बताएंगे.

1. चीक्स मेकअप पर ऐसे करें न्यूड मेकअप

टोनर है जरूरी: अपने चेहरे को फेस वाश से धो कर कौटन बौल को टोनर में भिगो कर उस से चेहरे को पोंछें. मेकअप से पहले जितना जरूरी फेस वाश करना होता है उतना ही जरूरी उस पर टोनर लगाना भी होता है. टोनर लगाने से चेहरे का मेकअप बरकरार रहता है और वह फैलता भी नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

Kal Se Kalank ?

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on


फाउंडेशन का चयन: फाउंडेशन का चयन अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए. हमेशा अपनी स्किन से मैच करता फाउंडेशन ही चुनें. हर 5 साल में स्किन टोन बदलती है. यानी आपको हर 5 साल में अपनी स्किन टोन के अनुसार अलग फाउंडेशन की जरूरत होती है. इसी तरह फाउंडेशन लगाने के बाद इसे ब्रश से एकसमान करना चाहिए. ताकि स्किन पर एकसमान रंगत दे. फाउंडेशन अपने चेहरे के रंग से एक शेड हलका यूज करें. इस से चेहरा नैचुरल लगेगा. इस के साथ ही कौंपैक्ट भी फाउंडेशन के रंग का ही यूज करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: जैसा फेस वैसी बिंदी

कंसीलर पर हमेशा ध्यान दें: कंसीलर से चेहरे के दागधब्बों और मुंहासों को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह चेहरे पर दिखने वाली उम्र की रेखाओं को भी छिपाता है. इस का इस्तेमाल सिर्फ इन चीजों को छिपाने के लिए ही करें और स्किन कौंप्लैक्शन से मैच करता टू वे केक लगाएं. टू वे केक को शरीर के अन्य खुले भागों जैसे कि गरदन, पीठ, कानों एवं कानों के पीछे भी लगाएं.

ब्लशर: चीक्स पर दिन के समय रोजी ब्लशर यूज न करें. इसे रात में लगाएं और वह भी नाक से डेढ़ से 2 इंच की दूरी से लगाना शुरू करें. दिन में गुलाबी गालों पर खूबसूरती की छटा बिखेरने के लिए अपनी स्किन टोन से मैच करता बहुत ही लाइट ब्लश औन लगाना चाहिए. इस से मेकअप नैचुरल दिखता है.

2. फेस्टिवल में ऐसे करें न्यूड आई मेकअप

 

View this post on Instagram

 

?‍♂️

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

आईशैडो: दिन में डार्क कलर का आईशैडो मेकअप को बहुत हैवी बना देता है, इसलिए हमेशा न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो लगाएं. यह नैचुरल भी लगता है और क्लासी भी. मेकअप को नैचुरल दिखाने के लिए लाइट ब्राउन कलर से आंखों को डीप सैट कर के नैचुरल ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं. अगर आप को झुर्रियों की भी शिकायत है तो क्रीम आईशैडो इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. उस की जगह पाउडर आईशैडो का इस्तेमाल करें. यह आप के लिए काफी अच्छा रहेगा. शिमर आईशैडो का प्रयोग न करें. यदि आईब्रोज के नीचे हाईलाइट करना चाहती हैं, तो क्रीम कलर से हाईलाइट कर सकती हैं.

आईलाइनर या मस्कारा: सुबह के समय कोशिश करें आईलाइनर या मसकारा आंखों के ऊपर और नीचे एकसाथ न लगाएं. एक पतली सी आईलाइनर या काजल की रेखा खींच सकती हैं. डार्क कलर के आईलाइनर को आंखों की लोअरलिड में लगाने से बचें. इस से आंखें थकीथकी सी लगने लगती हैं. इन की जगह व्हाइट या न्यूड कलर के शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

शेप डिफाइन करने के लिए आईलाइनर की जगह आईलैश ज्वौइनर का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह दिखाई भी नहीं देता है और आंखों की शेप भी हाईलाइट करता है. आंखों में काजल जरूर लगाएं. इस से आंखें प्यारी और कजरारी दिखती हैं. लेकिन यदि पलकें हलकी हैं और आप उन्हें घना दिखाना चाहती हैं, तो लैशेज को आईलैश कर्लर से कर्ल कर लें. उस के बाद उन पर ट्रांसपैरेंट मसकारा का सिंगल कोट लगाएं.

आईब्रो पैंसिल: आईब्रो पैंसिल या आईब्रो कलर से आईब्रोज को शेप दे सकती हैं. आईब्रो पैंसिल हमेशा लाइट कलर की लें जो आप की आईब्रोज के कलर से हलकी हो. अगर आप बहुत गोरी हैं, तो शेड एक रंग गहरा होना चाहिए. आईब्रो पैंसिल्स कई रंगों में उपलब्ध हैं. वैक्स टच वाली पैंसिल लगाने में बहुत आसान होती है और नैचुरल लुक भी देती है.

ये भी पढ़ें- बिकिनी वैक्सिंग के बाद रखें इन बातों का ध्यान

3. लिप मेकअप करें ऐसे

 

View this post on Instagram

 

Got that sushine in my pocket ??

A post shared by Alia ? (@aliaabhatt) on

अगर आप चाहती हैं कि आप की लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहे तो इस के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. उस के बाद जिस रंग की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं लगाएं, लेकिन उस से पहले लिप लाइनर से लिप्स पर आउटलाइन कर लें. ऐसा करने पर लिप्स काफी आकर्षक लगेंगे और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहेगी.

लिप्स नैचुरली पिंक हैं, तो उन पर केवल ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगाएं. अगर ऐसा नहीं है तो होंठों पर बहुत ही लाइट कलर जैसे कि बबलगम पिंक, पीच पिंक, लेस पिंक या कैमियो पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. टिशू पेपर से ब्लौट कर लें और फिर ऊपर से हलका सा ट्रांसपैरेंट लिप ग्लौस लगा लें. इस से लिप्स नैचुरल पिंक एवं ग्लौसी नजर आएंगे.

जानें क्या है बिकिनी वैक्स

साफसुथरी और कोमल स्किन हर महिला की चाहत होती है. तभी तो हर महिला समय-समय पर वैक्सिंग करवाती है. वैक्सिंग से अनचाहे बाल भी हट जाते हैं और स्किन में भी निखार आ जाता है, मगर आजकल महिलाएं बिकिनी वैक्स भी कराने लगी हैं.

1. क्या है बिकिनी वैक्स

बिकिनी लाइन से प्यूबिक हेयर को वैक्स की मदद से हटाना बिकिनी वैक्स कहलाता है. हालांकि बिकिनी वैक्स करना इतना आसान नहीं होता. पैरों और हाथों की वैक्सिंग के मुकाबले बिकिनी वैक्सिंग में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि अन्य शरीर के मुकाबले बिकिनी एरिया की स्किन बहुत ज्यादा सैंसिटिव होती है और इस एरिया में बाल भी ज्यादा और हार्ड होते हैं. इसलिए वैक्सिंग कराते समय दर्द भी होता है. अगर आप रोजाना रेजर और उस से होने वाली जलन से बचना चाहती हैं, तो बिकिनी वैक्स करवा सकती हैं. अगर आप पहली बार बिकिनी वैक्स कराने की सोच रही हैं तो आप के लिए बिकिनी वैक्स से जुड़ी इन महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है:

ये भी पढ़ें- सजना है मुझे खुद के लिए

2. प्रोफैशनल से ही कराएं वैक्सिंग

बिकिनी वैक्स आप घर पर नहीं कर सकतीं. बिकिनी वैक्स हाथपैरों की वैक्सिंग की तरह नहीं है, जो आप खुद कर लें. इसलिए इसे आप किसी प्रोफैशनल से ही कराएं जिसे अच्छाखासा अनुभव हो.

3. साबुन का इस्तेमाल न करें

बिकिनी वैक्स से पहले साबुन का इस्तेमाल न करें. यदि आप को उस एरिया को क्लीन करना है तो आप वी वाश या फिर शावर जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. पसीने से बचें

वैक्सिंग से पहले कोई ऐसा काम न करें, जिस से आप को ज्यादा पसीना आए. पसीने की वजह से वैक्सिंग में दिक्कत होती है और दर्द भी होता है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: हेयर स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स का ऐसे करें इस्तेमाल

5. कूलिंग का रखें ध्यान

आप जिस जगह भी वैक्स करवा रही हैं वहां एसी होना बहुत जरूरी है. अगर कमरा ठंडा रहेगा तो वैक्सिंग अच्छी तरह होगी, क्योंकि कई बार पसीने की वजह से वैक्सिंग ढंग से नहीं हो पाती. बिकिनी वैक्स कभी भी नौर्मल वैक्स से नहीं होगी, इसलिए हमेशा बिकिनी स्पैशल वैक्स का इस्तेमाल करें जैसेकि रिका वैक्स.

आगे पढ़ें- क्या है बिकिनी वैक्स से जुड़ी सावधानियां

फेस्टिवल स्पेशल 2019: जब लगना हो खास तो ऐसे करें मेकअप

फेस्टिवल के खास मौके पर हर महिला चाहती है कि वह अपने जीवन-साथी के सामने परफेक्ट दिखे. युवा, उद्यमी मेकअप आर्टिस्ट और ब्रश एन ब्लशर की संस्थापक कोमल अग्रवाल ने करवा चौथ पर उचित तरीके से मेकअप करने के कुछ टिप्स साझा किए हैं :

1. रेडिएंट स्किन

स्किन को स्वस्थ रखने और इसमें चमक बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप अधिक से अधिक पानी पीएं. मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद वाले घर में बने घरेलू पैक का इस्तेमाल करें. अपने रोजाना की डाइट में फल और हरी सब्जियां लें.

ये भी पढ़ें- बिजी लाइफ में बेहद काम के हैं ये 5 हेयर हैक्स

2. मेहंदी

मेहंदी मोहब्बत की पहचान है, क्योंकि इसके रंग की गहराई ये बताती है कि पति अपनी पत्नी को कितना प्यार करता है. अपने हाथों और पैरों को और अधिक सुंदर बनाने के लिए आप वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर आदि भी करा सकती हैं. नाखूनों के लिए बहुप्रचलित नेल आर्ट की ओर भी आप रुख कर सकती हैं.

3. हेयरडू

आज बालों को रंगने का चलन है. अपने चेहरे के आकार और उसके टोन के हिसाब से बालों का रंग चुनें. आपके परिधान के मुताबिक आपका हेयरस्टाइल बन, ब्रेड, कर्ल आदि आकार वाला हो सकता है. उपयुक्त हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके आप अपने हेयर स्टाइल में चार चांद लगा दे सकती हैं. साधारण और आंखों को भा जाने वाले लुक के लिए आप बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं या इसे सीधा रख सकती हैं.

4. आई मेकअप

रंगीन या सबका ध्यान खींचने वाले रंग के आई लाइनर का इस्तेमाल करें. आप डबल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. पहले साधारण ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें और फिर उसके ऊपर रंगीन लाइनर का. अगर आप वाकई आई शैडो का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो फिर आप कच्चे रंग को चुनें या फिर उसके ऊपर भूरा या काले रंग का इस्तेमाल स्मूक के तौर पर करें. आंख के बीचो-बीच कुछ ऐसे रंग का इस्तेमाल करें जो सबका ध्यान खींचे.

5. चेहरे का मेकअप

चेहरे पर फाउंडेशन एकसार लगाएं जिससे कि आपका मेकअप ज्यादा भड़कीला नहीं लगे. इसके बाद कौम्पैक्ट पाउडर से टचअप करें.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल में स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 8 नेचुरल स्किन प्रौड्क्ट

6. होंठ

लिप्स यानी होंठ हमेशा ही आपके लुक को पूरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मरून और लाल रंग की लिपिस्टिक का इस्तेमाल यहां न करें. किसी दूसरे मुख्य रंगों में से एक को चुनें, जैसे गहरा भूरा, बरगंडी ताकि आप कुछ अलग और आकर्षक लग सकें.

सौजन्य-लैक्मे सैलून 

बिजी लाइफ में बेहद काम के हैं ये 5 हेयर हैक्स

खूबसूरती की बात हो और बालों का जिक्र ना हो ऐसा कैसे संभव है. बालों की तारीफ में अब तक ना जाने कितने कसीदे पढ़े गए हैं. कभी घनी शाम तो कभी काले बादल. हम लड़कियों को भी अपने बालों से बहुत प्यार होता है चाहरे वह छोटे हों या बड़ें. अब बड़े बालों से ज्यादा चलन Healthy and Beautiful Hair पर है. बाल चाहे छोटे हों या बड़े ये आपकी च्वाइस पर डिपैंड करता है, लेकिन इनकी खूबसूरती को बरकरार रखना आपका काम है.

भई अपनी हेयर की तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती. जब आप अपने बालों की देख–रेख में कोई कमी नहीं छोड़ती तो इनकी खूबसूरती बढ़ाने में क्या बुराई है. शायद इसकी वजह है हमारी जिंदगी में काम ज्यादा और समय कम. तो हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे सिंपल हेयर हैक्स लेकर आए हैं जिनसे कम समय में ही आप अपने बालों को नया लुक दे सकती हैं.

1. पोनीटेल वही तरीका नया

आज हम सभी लड़कियों की लाइफ में एक कॉमन प्रॉब्लम हैं और वह है बाल पतले होना. स्टाइल के चक्कर में हम अपने बालों के साथ कभा-कभी ज्यादती भी तो करते हैं. जैसे हेयर कलर, रिबौडिंग या कर्ल. ऐसे में बाल पतले हो जाते हैं फिर हमारा यही रोना होता है कि बाल तो है ही नहीं क्या स्टाइल बनाउं. अब बात करते हैं पोनीटेल की जो लगभग हर लड़कियों की पसंद होती है. अगर आपके बाल पतले हैं तो दो पोनीटेल बना सकती हैं. पहले आधे बालों को लेकर पोनीटेल बना लें फिर ठीक उसके नीचे एक और पोनीटेल बना लें. जिससे आपकी पोनीटेल घनी और स्टाइलिश दिखेगी.

ये भी पढ़ें- दीवाली पार्टी के लिए ऐसे करें मेकअप

2. तीन मिनट में करें कर्ल

आपको पार्टी में जाना हो और Hair Curl करने का टाइम ना हो, ऐसे में यह ट्रिक आपके काम आ सकती है. सबसे पहले करना यह है कि एक हाई पोनीटेल बनाना है. इसके बाद बालों को आगे की तरफ लाकर तीन पार्ट में डिवाइड करना है. इसके बाद इन्हें कर्ल करें और स्प्रे करने बाद हेयर बैंड निकाल दें. देखिए आपके बाल कितनी जल्दी कर्ल हो गए हैं.

3. दो मुंहे बाल झट से होंगे दूर

दो मुंहे बाल आपकी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं इसलिए इनसे छुटकारा पाना बहुत जरूरी होता है. अब इसके लिए पार्लर जाने का झंझट कौन पाले. इसलिए यह हैक आपके लिए है. आप घर पर ही इसे ट्रिम कर सकती हैं. पहले पूरे बालों के आगे ले आएं और रबर बैंड से सैक्योर कर लें. इसके बाद 2-3 इंज छोड़कर दोबरा रबर बैंड लगाएं. इस दो बार और दोहराएं. ऐसा करने से आखिर में सिर्फ दो मुंहे बाल बचेंगे जिसे आप कैंची से काट लें. इस तरह आपके बाल एक दम सही आकार में कटेंगे और दो मुंहे बालों से छुटकारा भी मिल जाएगा.

4. वौल्यूम से बनेगी बात

बालों में वाल्यूम होने से वो घने लगते हैं. आपको भी अपने बालों में वाल्यूम चाहिए लेकिन इन्हें स्टाइल करने का समय नहीं है तो यह हैक जरूर आजमाएं. रात को साने से पहले सारे बालों को आगे की तरफ ले आएं और सिंपल चोटी बना लें और सो जाएं. आगली सुबह चोटी खोल दें, आप अपने बालों में फर्क महसूस करेंगी.

ये भी पढ़ें- WINTER में ऐसे करें डार्क शेड लिपस्टिक का इस्तेमाल

5. कर्लर के बिना बालों को करें कर्ल

ये हैक्स आपके काम का है, खासकर जब आपके पास कर्लर ना हो. आप अपने बालों को कई हिस्सों में रोल कर लें फिर उसपर आयरनिंग करें. इसके बाद देखें कर्ल हेयर का जादू.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें