5 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें स्किन का ख्याल

देश के कईं हिस्सों में मौनसून की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन क्या आपने मौनसून में स्किन का ख्याल रखने की तैयारी की है. आजकल पौल्यूशन इतना बढ़ गया है कि ये मौनसून में ज्यादा प्रौब्लम पैदा करता है. बारिश जितना हमें गरमी से राहत दिलाती है उतना ही स्किन के लिए बीमारियां पैदा करती है. इसीलिए आज हम आपको मौनसून की शुरूआत में ही बताएंगे कि स्किन का ख्याल कैसे रखें.

1. मौनसून में क्लीनिंग का रखें ख्याल

बारिश के मौसम में गंदगी के कारण ज्यादातर बीमारियां फैलती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप बरसात में भी सफाई का ख्याल रखें. बारिश में आप अपने हाथ, फेस और पैरों को टाइम से क्लीन करते रहें. फेस के लिए कोशिश करें कि दिन में दो बार स्किन के हिसाब से फेस वौश से फेस क्लीन करें. इसके लिए आप चाहें तो वाटरप्रूफ क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 200 की कीमत के इन कलरफुल आईलाइनर से पाएं ब्यूटीफुल आंखें

2. मौनसून में स्किन टोनिंग भी है जरूरी

बारिश के मौसम में आसपास नमी ज्यादा रहती है. ऐसे में स्क‍िन पोर्स भी ब्लौक हो जाते हैं. जिसके कारण अक्सर पिंपल हो जाते हैं. आप चाहें तो कोई अच्छा एंटी-बैक्टीरियल टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. और अगर आप टोनर मार्केट का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो रोज वौटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

3. मौनसून में ड्राई रहना है जरूरी

मौनसून में गीला होना आम बात है, लेकिन भीगे रहने से कई बार इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. मौनसून में कोशि‍श कीजिए कि आपकी स्किन ज्यादा देर तक गीली न रहे. वरना फंगल इंफेक्शन हो सकता है.

4. मौनसून की धूप हो सकती है स्किन के लिए नुकसानदायक

बारिश के बाद जब धूप होती है तो बहुत ही कड़क होती है और अगर धूप में निकलना हो तो बिना सनस्क्रीन लगाए नहीं निकलें. सनस्क्रीन से स्किन अल्ट्रा वायलेट किरणों से बची रहती है.

ये भी पढ़ें- गरमी में औयली बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 शैम्पू, कीमत 200 से भी कम

5. मौनसून में स्किन को मौइश्चराइज करना है जरूरी

लोगों का कहना है कि मौनसून में मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करने से स्किन चिपचिपी हो जाती है, लेकिन मौनसून में ही स्किन को पोषण की जरूरत होती ही है. बारिश में बार-बार पानी से भीगने से स्किन ड्राई हो जाती है. जिससे इचिंग और रैशेज हो जाते हैं. ऐसे में मौइश्चराइजर लगाना छोड़े नहीं. आप चाहें तो औयल-फ्री मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करना स्किन के लिए अच्छा होगा.

गरमी में औयली बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 शैम्पू, कीमत 200 से भी कम

गरमी मे जितना ख्याल हम स्किन का रखते हैं उतना ही ख्याल हम बालों का भी रखना पड़ता है. क्योंकि आजकल के पौल्यूशन और धूप से स्किन की शाइन जाने लगती है वहीं बालों की बात करें तो गरमी से सिर में पसीना होने लगता है, जिससे बाल औयली हो जाते हैं. पर आज हम आपको कुछ ऐसे शैम्पू के बार में बताएंगे जो बालों से औयल निकालने का साथ शाइन भी देगा. जिसे आप 200 रूपए की कीमत के अंदर आसानी से खरीद सकते हैं.

1. वासु ट्रीचप हर्बल शैम्पू (Vasu Trichup Herbal Shampoo)

आजकल हम मार्केट के प्रौडक्ट खरीदने से पहले ये देखना नही भूलते की ये हर्बल है कि नही. हर्बल शैम्पू हमारे बालों को बिना किसी साइड इफेक्ट के शाइनी और खूबसूरत बनाता है. वासु ट्रीचप हर्बल शैम्पू को आप मार्केट से 200ml 152 रूपए में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की सूजन ऐसे कम करें

2. काया नरीशिंग शैम्पू (Kaya Nourishing Shampoo)

अगर बालों को गरमी में सौफ्ट रखना चाहती हैं तो ये शैम्पू आपके लिए परफेक्ट रहेगा. काया अपने ब्यटी प्रौडक्टस के लिए जाना चाहता है. काया नरीशिंग शैम्पू को आप मार्केट से 200ml 192 रूपए में खरीद सकते हैं.

3. हिमालया डैमेज रिपेयर प्रोटीन शैम्पू (Himalaya Damage Repair Protein Shampoo)

अगर आपके बाल भी गरमी में डैमेज हो गए हैं तो ये शैम्पू आपके लिए सही औप्शन है. हिमालया डैमेज रिपेयर प्रोटीन शैम्पू आपके डैमेज बालों को रिपेयर करने के साथ-साथ सौफ्ट बनाएगा. इसे आप 400ml 181 में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- समर में ट्राय करें ये 4 फेस मास्क, कीमत सिर्फ 100 रूपए

4. खादी प्योर हर्बल एलोवेरा शैम्पू (Khadi Pure Herbal Aloevera Shampoo)

अगर आप भी एलोवेरा को स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी बेस्ट मानते हैं तो ये शैम्पू आपके लिए परफेक्ट है. खादी प्योर हर्बल एलोवेरा शैम्पू आपके बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाएगा. ये शैम्पू आपको मार्केट से या औनलाइन 210 ml 125 रूपए में मिल जाएगा.

कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

आजकल कर्ली बाल काफी ट्रेंड में है. बौलिवुड की कई मशहूर ऐक्ट्रेसेस भी खूबसूरत कर्ल्स  में नजर आ रही हैं. कर्ली बाल देखने में तो काफी आकर्षक लगते हैं लेकिन इनका देखभाल करना भी बेहद मुश्किल होता है. तो चलिए आपको बताते हैं, कर्ली बाल की देखभाल करने के टिप्स. इससे आप आसानी से कर्ली बाल को मैनेज कर सकती है.

curl

ऐसे करें कर्ली बालों की देखभाल

  1. बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें. बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें. सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं.

2. कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें. आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें.

shiny-hair

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

3. बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम का इस्तेमाल करें. इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी.

4. कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें. इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी.

ये भी पढ़ें- बेसन के इस्तेमाल से दूर करें ये 3 ब्यूटी प्रौब्लम

4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

स्किन वार्ट होना एक आम समस्या है. सबसे पहले आपके बता दें कि स्किन वार्ट होता क्या है. दरअसल यह एक मस्सा होता है, जो इन्फेक्शन, कमजोर इम्यून, पब्लिक शावर, सिस्टम जैसी कई कारणों से हो सकता है.  इसे दूर करने के कई ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं. लेकिन आज आपको कुछ घरेलू टिप्स बताते हैं जो स्किन वार्ट को दूर करने के लिए मददगार हो सकते है.

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा में मैलिक ऐसिड पाया जाता है जो कि वार्ट्स से राहत दिलाता है. इसमें ऐंटीबायौटिक प्रौपर्टीज होती हैं जिससे वार्ट जल्दी हील होता है. ऐलोवेरा की पत्ती को आप वॉर्ट पर लगाएं. इससे आपको राहत मिलेगा.

बेकिंग पाउडर

बेकिंग पाउडर और कैस्टर औइल को मिक्स कर पर लगाएं और फिर बैंडेज से कवर कर लें. इसे रातभर छोड़ दें. इसे दो-तीन दिन तक करें.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

केले का छिल्का

केले के छिलके में जो एंजाइम होता है वह स्किन को हील करता है. वार्ट पर रोजाना केले का छिलके से मालिश करें.

ऐपल साइडर विनेगर

ऐपल साइडर विनेगर में ऐसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो यह वार्ट और इसकी ग्रोथ को खत्म कर देता है. आप रुई को विनेगर में भिगोकर इसे वार्ट पर रख दें. इस पर रातभर बैंडेज लगाकर रखें. ऐसा करने से भी आपको राहत मिलेगा.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

ब्लौसम कोचर से जानिए क्या है अरोमा थैरेपी

डेली लाइफस्टाइल में आप कोशिश करते हैं कि ब्यूटी की प्रौफेशनल टिप्स को फौलो करके अपनी खूबसूरती को और बढ़ाएं. इसीलिए आज हम आपके लिए मशहूर सुन्दरता विशेषज्ञ डौ. ब्लौसम कोचर की ब्यूटी और मेकअप से जुड़ी कुछ पर्सनल टिप्स और अरोमा थैरेपी के बारे में बताएंगे तो पेश है उनसे हुई बातचीत के अंश…

अरोमा थैरेपी क्या है और यह आपने कब शुरू किया?

मैंने आपको बताया कि सुगन्ध से मेरा जुड़ाव बचपन से था. मैं अनेक फूलों के रस का प्रयोग सौन्दर्य के लिए करती थी. नीलगिरी में मैं अनेक तरह की क्रीम बनाती थी और उन्हें खुद पर और अपने क्लाइंट्स पर इस्तेमाल करके देखती थी. इसके अलावा मैं एसेंशियल औयल यूज करती थी. मैं देखती थी कि इससे मेरे क्लाइंट का फेस तो अच्छा हो जाता था, पर यदि वह टेंशन, कोल्ड-कफ या चिड़चिड़ेपन से ग्रस्त है तो उसकी सुन्दरता बहुत देर तक नहीं टिकती थी.

ये भी पढ़ें- औक्सी ब्‍लीच: 6 तरीकों से करें इस्तेमाल

मैंने महसूस किया कि सिर्फ फेस को चमकाने का कोई फायदा नहीं है. इसके लिए पूरे शरीर और मन को सुन्दर बनाने की जरूरत है. तब मैंने अरोमा थैरेपी की पढ़ाई शुरू की. अरोमा थैरेपी आयुर्वेद का ही एक भाग है. इसके अन्तर्गत मैंने माइंड, बौडी, स्किन और हेल्थ पर वर्क किया. मैंने पाया कि यह तमाम चीजें सुन्दरता के स्थायित्व से जुड़ी हुई हैं. अरोमा थैरेपी देने के बाद आपका कोल्ड-कफ, टेंशन, पेन सब चला जाता है. यह कोई एक दिन का काम नहीं है.

इसके लिए कई दिन का सेशन चलता है, कभी-कभी कई महीने का, मगर उसके बाद आपके सौन्दर्य में स्थायित्व आता है. हमारा सबसे पहला अरोमा थैरेपी सैलून दिल्ली के ताज पैलेस के सामने खुला. जब तक मेरे पति आर्मी में रहे, मैं अपनी फैक्टरी शुरू नहीं कर पायी. मगर उनके रिटायर होने के बाद मैंने कौस्मैटिक फैक्टरी शुरू की. बीस साल से हम अरोमा थैरेपी से जुड़े अपने प्रोडक्ट खुद बना रहे हैं. अब हमने अरोमा थैरेपी हेयर प्रॉडक्ट्स भी बनाने शुरू किये हैं, जिसमें कई एसेंशियल औयल्स को मिक्स करके उनका प्रयोग बालों को लम्बा, घना, सुन्दर, चमकदार और स्वास्थ बनाने के लिए करते हैं.

अरोमा थैरेपी में भारतीय महिलाओं के लिए आप क्या खास प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं?

अरोमा थैरेपी में कई सेक्शन होते हैं. इसमें हम कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. प्रोडक्ट्स के मामले में सबसे पहले बात करते हैं क्लिंजर की. भारतीय मौसम के अनुसार यहां की महिलाओं को एलोविरा क्लिंजर बहुत सूट करता है. ड्राई वेदर में यह बहुत कारगर है. फिर फेस वौश की बारी आती है. हमने भारतीय ग्राहकों के लिए नीम फेस वौश बनाया है, जो औयली स्किन के लिए है और ऐसी स्किन के लिए जिस पर दाग धब्बे या दाने ज्यादा होते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रैगनैंसी में भी पाएं फ्लौलेस स्किन

एक्ने के लिए भी नीम फेस वौश बहुत कारगर है. इससे स्किन से दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं. इसके अलावा हमारे पास लैवेंडर फेस वौश और स्ट्रौबेरी फेस वौश है. एबीसी फेस वौश चारकोल से तैयार किया जाता है. यह फेस को बहुत अच्छी तरह साफ करता है. फिर बारी आती है मौइश्चराइजर्स की. मौइश्चराइजर में मुझे इंडियन वुमेन के लिए आमंड मौइश्चराइजर सबसे ज्यादा पसंद है. क्लीनिंग और उसके बाद स्किन की टोनिंग बहुत जरूरी है. डीप क्लीनिंग और उसके बाद टोनर यूज करने से चेहरे पर बहुत ग्लो आता है. क्लिंजर से डीप क्लीनिंग करने पर आपके चेहरे पर लगा मेकअप पूरी तरह हट जाता है.

स्किन गहराई से साफ हो जाती है. मैं सलाह देती हूं कि फेस वौश से चेहरा धोने के बाद टोनर जरूर लगाएं. इंडियन वुमन के लिए हमारे पास रोज टोनर है, एरोमैटिक टोनर है. टोनर को आप सिर्फ अपने फेस पर स्प्रे करते हैं. दरअसल जो पानी हम नहाने या मुंह-हाथ धोने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसमें क्लोरीन मिला होता है. क्लोरीन हमारी स्किन को डार्क करती है. जब आप फेस को अच्छी तरह साफ करके टोनर लगाते हैं तो यह क्लोरीन के असर को खत्म कर देता है और आपकी स्किन काली होने से बच जाती है.

भारतीय लड़कियों को मौइश्चराइजर और हैंड एंड बौडी लोशन के साथ फुट क्रीम भी इस्तेमाल करनी चाहिए. हमारे पास कुछ लेवेंडर आयल हैं जो अब गर्मी के मौसम में यूज किये जा सकते हैं. इससे शरीर में किसी भी तरह का तनाव, खिंचाव या दर्द दूर होता है. हमारे पास सैंडल वुड आयल है, जो मन को बड़ी शान्ति प्रदान करता है. जैस्मिन आयल डिप्रेशन को दूर करता है. यह कौन्फिडेंस लेवल को भी बढ़ाता है. रोज़ यानी गुलाब आयल फीलगुड कराता है.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

Edited by Rosy

प्रैगनैंसी में भी पाएं फ्लौलेस स्किन

मां बनना हर औरत के लिए एक बड़ा ही सुखद अहसास होता है. लेकिन प्रैगनैंसी के समय एक औरत को बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. उसमें कई तरह के शारीरिक बदलाव आते हैं जिनकी वजह से स्किन डार्क, डल और काफी सैंसिटिव हो जाती है. इसके अलावा इस समय शरीर पर मौजूद बाल भी अधिक बढ़ते हैं. जी हाँ, इस समय आपके बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं और ऐसे में आपको हेयर रिमूव करने की जरूरत होती है. लेकिन इस समय आपको इन सब बातों को लेकर काफी अजीब लगता है कि इसे कैसे क्लीन करें, क्योंकि इस समय बालों को रिमूव करना थोड़ा रिस्की होता है.

इसी वजह से न्यू मौम अपनी स्किन के लिए सेफ ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करना चाहती है और जब प्रैगनैंसी में हेयर रिमूव करने की बात हो तो उसके लिए वीट हेयर रिमूवल क्रीम काफी सेफ है, क्योंकि ये खासतौर पर सैंसिटिव एरिया को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसे आप बिना डरे अप्लाई कर सकती हैं.

1. ये प्रौडक्ट है सेफ

प्रैगनैंसी के दौरान आप हेयर रिमूवल क्रीम का उपयोग बिना डरे कीजिए, क्योंकि ये पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके प्रयोग से आपको किसी भी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि क्रीम को 5 मिनट से ज्यादा स्किन पर न लगाएं और फिर पानी से धो दें. हेयर रिमूवल क्रीम का चयन अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही करें. इसलिए वही चुनें जो है सही.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

2. हाइजीन का रखें खयाल

प्रैगनैंसी के दौरान पार्लरों में जा कर महिलाएं वैक्स तो करा लेती हैं, लेकिन वहां हाइजीन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जाता है और यदि आप प्रैगनैंट हैं तो आपके लिए वहां जाना बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि पार्लरों में कई तरह की महिलाएं आती है और सभी के लिए उन्हीं तौलियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपको इस्तेमाल करने के लिए दिया गया होता है, जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है, इसलिए अगर इन्फैक्शन से बचना चाहती हैं, तो वीट क्रीम का इस्तेमाल कीजिए.

3. दर्द से पाएं छुटकारा

प्रैगनैंसी के दौरान स्किन ज्यादा सैंसिटिव हो जाती है और ऐसे समय पर वैक्स से अनचाहे बालों को हटाना काफी दर्द भरा होता है. लेकिन वीट हेयर रिमूवल क्रीम आपको इस दर्द से राहत देती है, क्योंकि हेयर रिमूवल क्रीम सिल्क और फ्रैश टैक्नोलौजी के साथ उपलब्ध है. वीट आपके बालों को जड़ों से हटाती है और आपकी स्किन लंबे समय तक सौफ्ट रहती है. यह अपना काम सिर्फ 3 मिनट में शुरू कर देती है और आपको लैग्स, अंडरआर्म्स और आर्म्स के बालों से निजात दिलाती है. हेयर रिमूवल क्रीम नौर्मल, सैंसिटिव और ड्राई सभी प्रकार की स्किन के लिए मौजूद है.

ये भी पढ़ें- ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के 4 आसान टिप्स

4. आपके ग्लो को रखेगा बरकरार

महिलाएं हर समय सुंदर दिखना चाहती हैं लेकिन ऐसा किसी रूल बुक में नहीं लिखा कि प्रैगनैंट महिला सुंदर दिखने के लिए कुछ नहीं कर सकती है. हालांकि, इस दौरान आपकी त्वचा में निखार आना स्वाभाविक है लेकिन किसी फंक्शन में जाना हो या पार्टनर के साथ डेट पर जा कर खुशनुमा पल बिताने हों तो वीट से पाएं फ्लौलेस स्किन ताकि वो आपकी स्किन को टच करे बिना रह न पाएं.

Edited by Rosy

क्या आप जानते हैं सेहत से जुड़े इन 5 मिथों का सच

“गोरे पन को बढ़ाना हो या खूबसूरती को निखारना, दाग धब्बे हटाना हो या चेहरे को चमकाना”. हम अक्सर टीवी पर दिखने वाली फैंसी बोतलों और उनपर लिखी चंद पंक्तियों के दावों को सच मानकर दुकानों पर जाकर प्रोडक्ट्स को खरीद लेते हैं. हमारी इस लालसा को और बढ़ाती है उस प्रोडक्ट्स पर छपी तस्वीरें. खूबसूरती को बढ़ाने के चक्कर में हम ये भूल जाते है की त्वचा की देखभाल के लिए सभी प्रोडक्ट्स फिट नहीं बैठते. आपकी स्किन के लिए क्या सही है और क्या गलत, आपकी स्किन के लिए कौनसा प्रोडक्ट्स असर करेगा कौनसा नहीं,आपका बजट और अन्य चीजों की उधेड़बुन में हम अक्सर गलत उत्पादों को खरीद बैठते हैं और कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बतायेंगे वो पांच मिथों के बारे में जिसकी सच्चाई जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- बिजी लाइफस्टाइल में ये 4 टिप्स आपको रखेंगी सेहतमंद

1.“छोटी मात्रा

यह मिथ हमारे बालों से लेकर त्वचा की देखभाल तक के लिए है. आम तौर पर कंपनियों अपने प्रमोशन के दौरान कहती हैं की इस  प्रोडक्ट को छोटी मात्रा में लगाते ही भरपूर निखार और सुंदर त्वचा हो जायेगी तो ये एक भ्रम हैं. इसलिए जब भी आप संदेह की स्थिति में हो तो बोतल के पीछे लिखी मात्रा से थोड़ा ज्यादा प्रयोग करें क्योंकि हर किसी व्यक्ति के चेहरे का आकार अलग होता है और उसके चेहरे द्वारा सोखी जानी वाली मात्रा भी. उदाहरण के ले फेस क्रीम का तो दो बूंदें संतुलित औयली स्किन के लिए बेहद ज्यादा हैं लेकिन जब इसे डिहाइड्रेटेड स्किन पर प्रयोग किया जाएगा तो यह बहुत कम होगी।

2.“टोनर की बिल्कुल जरूरत है

मॉस्चराइजर लगाने से पहले अगर आप स्टैंडर्ड टोनर का प्रयोग करते हैं तो वह त्वचा पर जमा अत्याधित धूल और तेल को हटाता है. ब्रांड पर निर्भर होने के नाते वह आपकी त्वचा को चमक और नरम बनाने में मदद का वादा करते हैं. जबकि एक्सपर्ट का मानना है कि टोनर केवल आपके ब्यूटी रूटिन में सहायता कर सकता है, और हर किसी को इसकी जरूरत नहीं है. बहुत से प्रोडक्ट्स का प्रयोग आपकी त्वचा को खराब कर सकता है.

ये भी पढ़ें- जाने क्यूं हार्ट अटैक से अलग है कार्डियक अरेस्ट

3.“चेहरे को हाथों से नहीं छुएं

त्वचा से जुड़े मिथ कहीं से भी आ सकते हैं विशेषकर किसी के भी मुंह से.

आपने अक्सर सुना होगा कि मुंहासों को रोकने के लिए अपने चेहरे को छूना बंद करें लेकिन इन्हें दूर करने के लिए छूना ही एकमात्र रास्ता है. त्वचा विशेषज्ञ कहते हैं कि फोन पर स्क्रॉल करने और फिर बाद में चेहरे को छूने से यह समस्या बढ़ सकती है. जाहिर तौर पर टॉयलेट सीट से अधिक बैक्टीरिया हमारे फोन पर जमा होते हैं. दरअसल इसकी वजह हमारे नाखून हैं, जिनसे अधिकतर बीमारियां फैलती हैं. लंबे नाखूनों में गंद ज्यादा जमा होता है और अगर उसमें बैक्टीरिया है तो यह आपके चेहरे पर फैल सकता है और संक्रमण का कारण बन सकता है.

4.“मेकअप हटाओं बस मेकअप वाइप्स से

अगर आपको हाइपर पिग्मेंटेशन का खतरा है, तो मेकअप वाइप्स वास्तव में रगड़ का कारण बन सकता है और अगर आप रोजाना इनका इस्तेमाल करते हैं तो धीरे-धीरे आपकी त्वचा हार्श हो सकती है. इसके अलावा बहुत सारे मेकअप वाइप्स में अल्कोहल होता है, जो सेंसिटिव स्किन के लिए चुभन का कारण बन सकता है.

ये भी पढ़ें-3 टिप्स: क्या आप जानते हैं कद्दू के बीज के ये फायदे…

5.“प्राइस बताता है प्रोडक्ट्स अच्छा या बुरा

कभी-कभी एक सस्ता प्रोडक्ट भी महंगे की अपेक्षा ज्यादा कारगर होता है इसका कारण है उसमें मौजूद सामग्री की. ऐसी धारणा रही है कि हर महंगी चीज हमारी सेहत व त्वचा के लिए फायदेमंद होती है जबकि ऐसा नहीं है। चूंकि बाजार में कई कंपनियां है और इस प्रतिस्पर्धी दौर में हर कंपनी अपना सामान बेचने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है इसलिए उत्पादों का मिलान करना बहुत जरूरी है. एक बड़ी कंपनी वहीं सामान अधिक कीमत पर बेच रही है और दूसरी कंपनी कम कीमत पर वह उत्पाद बेच रही है तो यह मत समझिए की कम कीमत वाला उत्पाद खराब या कम प्रभावकारी होगा.  इसलिए किसी भी सामान को खरीदने से पहले उसके पीछे लिखी सामग्री को पढ़िए.

4 होममेड टिप्स: अंडरआर्म्स के कालेपन को ऐसे करें दूर

चेहरे की रंगत निखारने के लिए आप कई तरह के क्रीम, लोशन और मास्क का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन क्या आपने कभी अपने अंडरआर्म्स पर गौर किया है? समय की कमी के कारण आप रेजर यूज कर लेती हैं लेकिन रेजर यूज करने के साइड-इफेक्ट बहुत बाद में उनके सामने आते हैं. कुछ लोग हेयर-रीमूवल क्रीम  का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें भी मौजूद केमिकल्स भी स्क‍िन पर बुरा असर डालते हैं.

अगर आपको भी अंडरआर्म्स से जुड़ी ये परेशानी होती हैं तो इन घरेलू टिप्स को अपनाकर आप इससे छुटकारा पा सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बाल बढ़ाने के 4 बेहतरीन टिप्स

  1. नारियल तेल

शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है. नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं. इसमें मौइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है.

2. आलू

आलू एक नेचुरल ब्लीच है. आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें. इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें. फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें. सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फायदा होगा.

3. नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण

नींबू भी एक नेचुरल ब्लीच है. लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधि‍क काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकती हैं. इस उपाय को भी आप सप्ताह में दो से तीन बार प्रयोग में ला सकती हैं.

ये भी पढ़ें- स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क

4. चीनी का स्क्रब

कालेपन को दूर करने के लिए चीनी का स्क्रब भी बहुत फायदेमंद है. चीनी को नींबू के रस के साथ या फिर नारियल तेल के साथ मिलाकर स्क्रब तैयार किया जा सकता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्क‍िन सौफ्ट भी हो जाएगी और कालापन भी दूर हो जाएगा.

5 टिप्स: इन तरीकों से लगाएं हल्दी और पाएं टैनिंग से छुटकारा

गरमी बढ़ते ही हमारी स्किन प्रौब्लम की प्रौब्लम्स शुरू हो जाती हैं. जिनसे निपटने के लिए हमें कईं बार डौक्टर्स के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन इस बार हम आपको हर घर में मौजूद हल्दी के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आपको इस गरमी स्किन प्रौब्लम से होने वाली प्रौब्लम से छुटकारा तो मिलेगा ही. साथ ही आपको ग्लोइंग स्किन भी मिलेगी. आइए आपको बताते हैं, हल्दी के कुछ असरदार टिप्स…

1. हल्दी से पा सकते हैं टैन से छुटकारा

हल्दी और नींबू का रस मिलाएं औुीर 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें. इसके अलावा, थोड़ी से हल्दी को एक चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच शहद और आधे नींबू के रस में मिलाएं और सूखने तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसके बाद धो दें और फर्क देखें.

ये भी पढ़ें- बाल बढ़ाने के 4 बेहतरीन टिप्स

2. ग्लोइंग स्किन के लिए हल्दी है बेस्ट

हल्दी और बेसन के फेसपैक को हमेशा से ही स्किन को ग्लो कराने का बेहतरीन तरीका माना जाता है. चार चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा दूध लेकर पेस्ट बनाएं. इसे कम से कम 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. इसे हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर लगाएं और ग्लोइंग स्किन पाएं.

3. पिंपल की छुट्टी दिलाएगी हल्दी

अगर आप पिंपल की प्रौब्लम से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हल्दी को चंदन और नींबू के रस में मिलाकर फेस पैक बनाएं और 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. फिर हल्के गर्म पानी से धो दें. मुहांसों के दाग भी हल्दी 15 मिनट तक चेहरे पर हल्दी का लेप लगाने से कम हो जाते हैं. आप दो टेबलस्पून बेसन में आधा चम्मच हल्दी और तीन चम्मच फ्रेश योगर्ट यानी दही मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. सूखने के बीद इसे ठंडे पानी से धो दें.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

4. डार्क सर्कल दूर करे हल्दी

हल्दी, गन्ने का रस और दही मिलाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं. इससे झुर्रियां भी कम होती हैं.

5. एंजिंग की प्रौब्लम से मिलेगा छुटकारा

बढ़ती उम्र आपके चेहरे से ना झलके इसके लिए भी हल्दी आपके बहुत काम आएगी. हल्दी को दूध या योगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से धो दें.

5 टिप्स: स्किन टोन के हिसाब से चुनें हेयर कलर

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में जहां आप बालों की केयर करना भूल जाती हैं, वही केयर न करने की वजह से फर्क आपकी उम्र पर भी पड़ता है. वहीं इस प्रौबल्म के बारे में हेयर स्टाइलिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट, निकिता कहती हैं, ‘‘मैं भी मां हूं और मैं जानती हूं कि बच्चों के साथ अपने लिए समय निकालना कितना मुश्किल हो जाता है. लेकिन फिर भी मां के लिए अपने लुक में बदलाव करना बेहद जरूरी होता है और यह बदलाव उनकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है. बालों में हेयर कलर करवा कर भी अपने लुक में बदलाव किया जा सकता है. हेयर कलर करवाना काफी ट्रैंड में हैं, जिसमें आप अपनी पसंद और लुक के अनुसार ब्राउन, कौफी, बर्गेंडी, रैड आदि कोई भी कलर करवा सकती हैं. आजकल बाजार में नामी कंपनियों के अमोनिया फ्री कलर्स भी मौजूद हैं. इससे बालों को कोई भी नुकसान नहीं होता है.’’

1. सही हेयर कलर चुनना है जरूरी

अपने बालों के लिए सही हेयर कलर चुनना बहुत जरूरी होता है. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने लिए जो भी हेयर कलर चुनें वे कैमिकल न हो कर नैचुरल तत्त्वों से बने हों.

ये भी पढ़ें- आम के इन 3 फेस पैक से पाएं नेचुरल निखार

2. गहरी स्किन टोन वाले करें ब्लैक हेयर कलर का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन का कलर गहरा है तो आप अपने बालों के लिए काले रंग का प्रयोग कर सकती हैं. काले रंग के बाल भी बहुत पसंद किए जाते हैं और गहरी स्किन टोन के साथ बहुत अच्छे भी लगते हैं.

3. उम्र कम दिखानी हो ब्राउन हेयर कलर है बेस्ट

अगर आप अपनी उम्र से कम दिखना चाहती हैं तो आप ब्राउन हेयर कलर का प्रयोग कर सकती हैं. वैसे ब्राउन कलर में भी आपको हलका और गहरा दोनों ही रंग मिल सकते हैं और इसके दोनों ही शेड्स बहुत अच्छे होते हैं.

4. दूसरों से खुद को दिखानी है अलग तो इस्तेमाल करें रैड हेयर कलर

जहां तक रैड कलर की बात है तो यह रंग आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें लुक और भी ज्यादा निखर जाता है और आप दूसरों से अलग भी दिखती हैं. वैसे इस रंग में भी आप को हलके और गहरे दोनों ही शेड्स मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: क्विक हेयरस्टाइल से बनें स्मार्ट मौम

5. फेयर स्किन के वाले लोग इस्तेमाल करें गोल्डन हेयर कलर

यह हेयर कलर अधिकतर लोगों को सूट नहीं करता है लेकिन अगर आप की त्वचा का रंग फेयर है तो आप इस रंग का चुनाव कर सकती हैं, क्योंकि फेयर स्किन वालों पर यह कलर बहुत अच्छा लगता है.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें