5 टिप्स: ग्लिसरीन से पाएं हैल्दी और ग्लोइंग स्किन

अक्सर आपकी स्किन को पोषण नही मिलता, जिसके कारण आपकी स्किन रुखी और बेजान हो जाती है. और वो आपकी खूबसूरती को कम कर देती है. इसीलिए स्किन को कोमल और मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन एक बेस्ट औप्शन है.ग्लिसरीन का इस्तेमाल कई ब्यूटी क्रीम्स, मौइश्चराइजर, शैंपू और कंडीश्नर में किया जाता है. वहीं आप लिप बाम की जगह ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके अपने होंठों को खूबसूरत और मुलायम बना सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह खूबसूरत स्किन के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

1. मौश्चराइज के लिए ग्लिसरीन का इस्तेमाल

skin care

ग्लिसरीन स्किन के लिए एक बेहतरीन मौइश्चराइजर है. रोजाना स्किन पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेटेड, सौफ्ट और फ्रेश रहती है. ग्लिसरीन एक प्राकृतिक humectant है. humectant वह लोशन या क्रीम है, जो स्किन में सूखापन को रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है. इसलिए ग्लिसरीन स्किन में नमी और पानी को बनाए रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: गरमियों में भी पाएं कूल और ब्यूटीफुल लुक

2. स्किन का pH बैलेंस बनाए रखने में हैं मददगार

ग्लिसरीन स्किन के pH बैलेंस को बनाए रखने में मदद करती है. रोजाना चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से सूरज की U.V किरणों से पहुंचने वाले नुकसान से स्किन सुरक्षित रहती है. साथ ही स्किन हेल्दी और चमकदार भी बनती है.

3. एंटी फंगल गुणों से भरपूर है ग्लिसरीन

ग्लिसरीन स्किन की मरम्मत करने में भी अहम भूमिका निभाती है. ग्लिसरीन के इस्तेमाल से एक्जिमा और सायरोसिस की समस्या में भी फायदा पहुंचता है.

यह भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

4. फटे होठों के लिए कारगर है ग्लिसरीन

आप ग्लिसरीन की कुछ बूंदों का उपयोग गुलाबी और मुलायम होंठ पाने के लिए कर सकते हैं. यह स्किन के लिए बहुत सौम्य है. होंठों को नरम (soft) करने के लिए ग्लिसरीन को प्रति-दिन इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपके होंठों को मौइस्चराइज करता है, और फ्लेकिंग (flaking) और रक्तस्राव जैसे लक्षणों को कम करता है.

5. ड्राई स्किन के लिए है फायदेमंद

ड्राई और बेजान स्किन को सुंदर और कोमल बनाने का सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम है, ग्लिसरीन. नियमित रूप से ग्लिसरीन को उपायोग में लेने से आपकी त्वचा में निखार आता है और स्किन रोगों से भी छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें- 5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

edited by- rosy

5 टिप्स: गरमियों में भी पाएं कूल और ब्यूटीफुल लुक

गरमियों में स्किन का ख्याल रखना जरूरी है लेकिन बिजी लाइफस्टाइल में अक्सर हम नही कर पाते. रोजाना औफिस के लिए मेकअप आपकी स्किन को डैमेज कर देता है, इसीलिए आज हम आपको छोटे-छोटे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिससे चढ़ते तापमान में भी आप मेकअप और स्किन का ध्यान रख सकेंगे…

1. टैनिंग हटाएं

सर्दियों में तो हम स्किन को कपड़ों से छिपा लेते हैं, लेकिन गरमी के मौसम में यह संभव नहीं होता है. गरमियों में हम खुले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे टैनिंग की दिक्कत हो जाती है. टैनिंग की समस्या तब होती है जब हमारी सिकन सूरज की रोशनी में अधिक समय तक रहती है. सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. टैनिंग से राहत पाने के लिए आप इन नुसखों को अपना सकती हैं

5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

2. हफ्ते में 3 बार जरूर करें स्क्रब.

घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. हल्दी में नीबू का रस और दूध मिला कर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह लगाकर छोड़ दें. जब यह सूख जाए तब हल्के गीले हाथों से 5 मिनट इसे रब करें.

– पपीते को मैश कर त्वचा पर लगा लें. इस से टैनिंग भी हटेगी और त्वचा को पोषण भी मिलेगा.

– चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए बर्फ का भी इस्तेमाल कर सकती है. चेहरे पर बर्फ से 5 मिनट मसाज करें. इस से चेहरे की टैनिंग तो हटेगी ही  चेहरा भी खिलाखिला नजर आएगा.

– नीबू भी चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए काफी लाभदायक रहता है. नीबू को 2 हिस्से में काट कर उस से चेहरे पर मसाज करें.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

3. समर मेकअप टिप्स

गरमी के मौसम में पसीने की वजह से मेकअप जल्दी से बिगड़ जाता है. इसलिए पेश हैं कुछ टिप्स जिन की मदद से गरमी में भी मेकअप लंबे समय तक टिका रह सकता है.

गरमी में स्किन काफी औयली हो जाती है, जिसकी वजह से मेकअप परफैक्ट नही हो पाता. इसके लिए औयल कंट्रोल फेसवौश का इस्तेमाल करें. मेकअप करने से पहले चेहरे की बर्फ से मसाज करें.

4. किसी भी औयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें...

लिक्विड फाउंडेशन के इस्तेमाल से बचें. यदि फाउंडेशन का इस्तेमाल करना ही है तो फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें. फाउंडेशन लगाते वक्त उस में सनस्क्रीन जरूर मिलाएं.

– आंखों के लिए काजल हमेशा स्मज फ्री ही चुनें. काजल लगाने के बाद आंखों के नीचे हलका पाउडर लगा लें. इस से काजल फैलेगा नहीं.

5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

5. मसकारा हमेशा वाटरप्रूफ या ट्रांसपेरैंट ही लगाएं...

ब्लश के लिए मैट लिपस्टिक के पीच या पिंक शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह गालों पर सैट हो जाएगा और नैचुरल लुक देगा.

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों की वैसलीन से मसाज करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाएं. गरमी के मौमस में मैट लिपिस्टक सब से अच्छी मानी जाती है, क्योंकि यह जल्दी स्मज नहीं होती है.

edited by-rosy

5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

हर दुलहन चाहती है कि वह अपने वैडिंग डे पर बहुत ही गजब की लगे, जिसके लिए वह हर चीज चाहे वह ब्राइडल ड्रैस हो, बाल हो या मेकअप सब को परफैक्ट रखना चाहती है. इस दिन बालों का भी अहम रोल होता है, क्योंकि ये ब्राइड के पूरे लुक को चेंज करने के साथ-साथ उसे और ज्यादा कौन्फिडैंट और गौर्जियस फील कराने का काम करते हैं. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आप अपनी शादी के 2 महीने पहले से अपने बालों की केयर करना शुरू कर दें. इसके लिए हम आप को बहुत आसान से तरीके बताते हैं, जिस से आप स्मूद, शाइनी और स्टाइलिश बाल पा सकती हैं.

1. अपने बालों के बारे में जानना है जरूरी…

बात चाहे चेहरे की हो या बालों की जब तक हम बालों के टाइप के बारे में नहीं जानते तब तक ट्रीटमैंट सही नहीं हो पाता. इसलिए सब से पहले अपने बालों के टाइप के बारे में जानें कि वे स्ट्रेट हैं या कर्ली ताकि बिग डे पर बेहतर रिजल्ट आ पाए.

रोज मेकअप करने से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

2. हफ्ते में 2-3 बार धोएं बाल

अपने बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बालों व स्कैल्प पर धूलमिट्टी जम जाती है जो बालों को बेजान व डल बनाने का काम करती है. अत: हफ्ते में 2-3 बार बालों को जरूर धोएं. इस से भी ज्यादा जरूरी यह है कि आप बालों को सही तरीके से धोएं ताकि बाल ड्राई न हों. इसके लिए आप सब से पहले अपने बालों पर पानी डालें. फिर स्कैल्प पर माइल्ड शैंपू लगा कर हलके हाथों से मसाज करें. फिर बालों को पानी से धो कर कंडीशनर अप्लाई करें ताकि बालों में सौफ्टनैस रहे.

5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

3. हेयर ट्रिमिंग जरूरी

अगर आप चाहती हैं कि आप के बाल जल्दी बढ़ें तो इस के लिए रैग्युलर ट्रिमिंग करवाती रहें, क्योंकि इस से आप के बिग डे पर स्टाइल बनवाने में आसानी होने के साथसाथ आप को बेहतरीन लुक भी मिलेगा. बस ध्यान रखें कि हेयर स्टाइलिंग टूल्स का प्रयोग ज्यादा न करें, क्योंकि इस से बाल डैमेज होने का डर बना रहता है.

4. हेयर स्पा व औयलिंग करवाएं

spa

पौल्यूशन, गरमी व अनहैल्दी डाइट की वजह से बाल डल हो जाते हैं. ऐसे में डल बालों को प्रोटीन देने की जरूरत होती है, जिस के लिए स्पा ट्रीटमैंट से बैस्ट कुछ नहीं. इस के लिए आप महीने में 1-2 बार स्पा ट्रीटमैंट जरूर लें. हम बालों में चिपचिपाहट के डर से औयलिंग से दूर रहते हैं, जबकि आप को बता दें कि औयलिंग से बाल तेजी से बढ़ने के साथसाथ उन में शाइनिंग भी आती है. इसलिए रैगुलर स्पा व औयलिंग को इग्नोर न करें.

5. डीप कंडीशनिंग

बालों को धोने व कंडीशनिंग करने के बाद उन्हें डीप कंडीशनिंग करने की जरूरत होती है, जिस के लिए अच्छे हेयर मास्क की जरूरत होती है. यह आप के बालों को सौफ्ट व फ्रिजीनैस से दूर रखने का काम करता है.

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

edited by rosy

सब्‍जी के छिलके से लाएं अपने चेहरे पर निखार

आप अपने चेहरे को निखारने के लिए घरेलू चीजों और कई तरह के चीजों का इस्तेमाल करती हैं. पर आज हम आपको सबसे आसान और सस्ता तरीका बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से  कर सकती हैं. जी हां, आप अपने चेहरे पर निखार लाने के लिए सब्‍जियों के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं आप कैसे इन छिलकों का इस्तेमाल करें.

  1. आलू: आलू को छिलकों को चेहरे पर लगाने से धब्‍बे, झाईयां आदि की समस्‍या दूर हो जाती है. अगर चेहरे पर बहुत दाने होते हैं तो उसमें भी आराम मिलता है.
  2. खीरे के स्‍लाइस काटकर आंखों पर रखने से आंखों को ताजगी मिलती है और सारी थकान उतर जाती है. चेहरे पर खीरे के छिलकों को 15 मिनट तक लगाकर रखने और इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा.

कैसे चुनें बैस्ट ब्यूटी प्रोडक्ट्स

3. टमाटर: टमाटर मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाते हैं. इसके छिलके से चेहरे की मसाज करने से चेहरा दमकने लगता है.

4. नींबू: नींबू का रस और उसका छिलका दोनों ही फायदेमंद होता है.गाजर: गाजर को मिक्‍सी में पीस लें और उस लेप को चेहरे पर लगा लें. इससे चेहरे की गंदगी निकल जाती है. गाजर में विटामिन सी होता है जो चेहरे को साफ-सुथरा और दमकदार बना देता है.

5. चुकंदर: चुकंदर का रस या चुकंदर को पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे के डार्क स्‍पौट सही हो जाते हैं और स्‍कीन टोन भी सही हो जाती है.

6. करेला: करेला सिर्फ स्‍वाद में कड़वा होता है लेकिन उसके गुण बहुत होते हैं. इसे पीसकर लगाने से चेहरे पर संक्रमण या दाने आदि की समस्‍या दूर हो जाती है. साथ ही चेहरे की त्‍वचा में कसाव हो जाता है.

हेयर केयर और हेयर स्टाइलिंग टिप्स

7 टिप्स: सही आहार में छिपा है खूबसूरती का राज

भोजन आप की त्वचा के रंग, बालों और यहां तक कि आप के मूड को भी प्रभावित करता है. अगर आप भीतर से सेहतमंद हैं, तो आप की त्वचा खुदबखुद चमकती रहेगी. त्वचा से ही आप की सेहत का पता चल जाता है. खाने में एंटीऔक्सीडैंट और मिनरल्स होते हैं, जो न केवल आप के तनाव को नियंत्रित रखते हैं, बल्कि त्वचा को भी चमकदार बनाए रखते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें जिन्हें अपनाकर आप खूबसूरत और सेहतमंद बन सकती हैं…

1. सही खाने से वजन नियंत्रित रहता है: 

बहुत ज्यादा खाने और गलत आहार लेने से वजन बढ़ता है. मगर इस का यह अर्थ नहीं कि आप मौडल की तरह अपनेआप को बिलकुल पतला बना लें, मोटापा भी अच्छी चीज नहीं, क्योंकि यह डायबिटीज और दिल की बीमारियों तक का कारण बन सकता है.

2. सही आहार न लेने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं:

आप के बालों को भी पोषण की जरूरत होती है. आहार का सीधा असर बालों पर पड़ता है. अगर आप के भोजन में विटामिन और मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में नहीं होंगे तो हेयर फौलिकल कमजोर हो जाएंगे, जिस से बाल कमजोर हो कर पतले होने लगेंगे.

3. नाखूनों को भी चाहिए पोषण:

अगर आप के नाखून आसानी से टूट जाते हैं, तो इस का मतलब है कि आप को अपने आहार में बदलाव लाना चाहिए. बालों की तरह ही नाखूनों को भी पोषण की जरूरत होती है. इसलिए अंडा, कम फैट युक्त डेयरी पदार्थोंं और लीन मीट का सेवन करें. इस से नाखूनों को पर्याप्त प्रोटीन मिलेगा.

4. पोषक पदार्थों के अभाव में मांसपेशियां कमजोर और छोटी हो जाती हैं:

आप की मांसपेशियों का खूबसूरती से सीधा संबंध है. अगर आप की मांसपेशियां कमजोर होने लगें तो आप वर्कआउट नहीं कर पाएंगी. इस का असर आप के शरीर की मुद्रा पर पड़ेगा. अपनी पेशियों को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रोटीन से युक्त खाद्यपदार्थों का सेवन करें ताकि वे अपना काम ठीक से करती रहें.

5. आप जो भी खाते हैं, वह आप की त्वचा से झलकता है:

रूखी व बेजान त्वचा आप के आहार का ही परिणाम होती है. अगर आप प्रोटीन का पर्याप्त सेवन करें, फल और सब्जियां भरपूर मात्रा में खाएं तो आप की त्वचा जवां और चमकदार बनी रहेगी. वसा से युक्त खाद्यपदार्थों एवं प्रोसैस्ड फूड का सेवन न करें. इस से त्वचा चिकनी हो जाती है और कील मुंहासों की समस्या बढ़ सकती है.

6. सेहतमंद आहार एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है:

आप के भोजन का असर आप के शरीर में हो रही एजिंग की प्रक्रिया पर भी पड़ता है. एंटीऔक्सीडैंट युक्त आहार जैसे और्गेनिक फल और सब्जियां फ्री रैडिकल्स को दूर कर त्वचा को झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाती हैं.

7. आहार का असर आंखों और पलकों पर भी पड़ता है:

अगर आप सही आहार न लें और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीएं तो इस का असर आप की आंखों और पलकों पर पड़ने लगता है. पलकों के बाल भी सही पोषण न मिलने पर गिरने लगते हैं और हलके हो जाते हैं. सही आहार न लेने से आंखों की चमक भी जाती रहेगी.

पहली डेट के लिए 7 ब्‍यूटी टिप्‍स

खूबसूरती के लिए आवश्यक पोषक तत्त्व…

विटामिन सी: विटामिन सी शक्तिशाली एंटीऔक्सीडैंट है. यह कोलोजन बनाने में मदद करता है, जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने के लिए जरूरी है. ब्रोकली, अंकुरित अनाज अमरूद, अंगूर, स्ट्राबेरी, पार्सले में विटामिन सी बहुत अधिक पाया जाता है.

सेलेनियम: सेलेनियम भी शक्तिशाली एंटीऔक्सीडैंट है, जो त्वचा का लचीलापन बनाए रखता है. अखरोट, ट्यूना, लिवर, व्हीट जर्म, प्याज, सीफूड, साबूत अनाज, भूरे चावल और पोल्ट्री उत्पादों में सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

विटामिन ई: विटामिन ई त्वचा के लिए बेहद जरूरी है. यह विटामिन ए के साथ मिल कर त्वचा को कैंसर से बचाता है. विटामिन ई में ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होते हैं, जो प्रदूषण, धुएं, प्रोसैस्ड फूड एवं धूप के कारण त्वचा में बनने वाले फ्री रैडिकल्स को दूर करते हैं. बादाम, अंडा, अखरोट, ऐवोकाडो, ऐस्पैरेगस, सूरजमुखी के बीज, पाइन नट, पालक, ओटमील और जैतून विटामिन ई से युक्त खाद्यपदार्थ हैं.

ओमेगा 3: ये ऐसेंशियल फैटी ऐसिड कहलाते हैं और त्वचा की कई बीमारियों जैसे एक्जिमा में कारगर पाए गए हैं. ऐसेंशियल फैटी ऐसिड त्वचा में नमी और लचीलापन बनाए रखते हैं. शरीर खुद इन का निर्माण नहीं कर सकता, इसलिए इन का सेवन भोजन के साथ करना बहुत जरूरी है. ओमेगा-3 के अच्छे स्रोत हैं- अखरोट, सालमन, अलसी, चाइना सीड.

विटामिन ए और बीटा कैरोटिन: विटामिन ए त्वचा की मरम्मत और रखरखाव के लिए बहुत जरूरी है. अगर आप की त्वचा रूखी है, उस से पपड़ी उतरती है तो समझ लीजिए कि आप के शरीर में विटामिन ए की कमी है. यह धूप से त्वचा को होने वाले नुकसान से भी बचाता है. विटामिन ए और बीटा कैरोटिन के अच्छे स्रोत हैं- लिवर, ऐस्पैरेगस, आड़ू, बीट ग्रीन, पालक, अंडा, शकरकंदी, रैड पैपर.

जिंक: जिंक एक महत्त्वपूर्ण ट्रेस मिनरल है, जो त्वचा के क्षतिग्रस्त उतकों की मरम्मत करने और घाव भरने में मददगार होता है. अगर आप कील मुंहासों से परेशान हैं तो हो सकता है कि शरीर में जिंक की कमी हो. जिंक के स्रोत हैं- ओएस्टर, पेकान, पोल्ट्री उत्पाद, कद्दू के बीज, अदरक, दालें, सीफूड, मशरूम, साबूत अनाज आदि.

पहली डेट के लिए 7 ब्‍यूटी टिप्‍स

सेहतमंद त्वचा के लिए 6 सुझाव….

खूब पानी पीएं: पानी पीने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और उस में मौजूद विषैले पदार्थ निकल जाते हैं, जिस से त्वचा मुलायम बनी रहती है.

सलाद खाएं: सलाद, कच्चा पालक व उबले अंडों का सेवन करें. इन में कैरोटिनौएड, ऐटीऔक्सीडैंट होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं.

हल्दी का सेवन करें: भूरे चावल, मांस के व्यंजनों और शेक आदि को हल्दी डाल कर लें.

सेहतमंद पशु उत्पाद: सप्ताह में 2-3 सालमन लें. इन में बेहतरीन गुणवत्ता के ओमेगा-3 फैटी ऐसिड होते हैं. ग्रास फेड मीट और ग्रास फेड बटर का सेवन करें.

चीनी का सेवन कम मात्रा में करें: चीनी और चीनी युक्त पदार्थों के सेवन से बचें. ये ग्लाइसैशन को बढ़ाते हैं, जिस का त्वचा के उतकों पर बुरा असर पड़ता है.

बुरे फैट से बचें, अच्छे फैट का सेवन करें: वनस्पति तेल जैसे कौर्न औयल, कपास का तेल, कनोला और मूंगफली के तेल का सेवन न करें. इन के बजाय नारियल का तेल, ऐवोकाडो, जैतून का तेल, ऐक्स्ट्रा वर्जिन औलिव औयल और ग्रास फेड बटर या घी का सेवन करें.

 श्रुति शर्मा, बैरिएट्रिक काउंसलर और न्यूट्रिशनिस्ट, (जेपी हौस्पिटल, नोएडा) 

तुरंत पाएं चमकदार त्वचा

खूबसूरती ऐसी हो कि देखने वालों की निगाहें ठहर जाए. बेदाग चमकती त्वचा व्यक्तित्व को अलग सा आकर्षण देती है. अगर आप की त्वचा में निखार और सौंदर्य है तो इस से आप के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होती है. निखरी त्वचा ही आप के आकर्षण का सबसे बड़ा राज है. परंतु इस भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषणयुक्त वातावरण में त्वचा की सेहत बनाए रखना बड़ी मेहनत का काम है.

प्राकृतिक खूबसूरती और स्वस्थ जीवनशैली के साथ यदि सही सौंदर्य उत्पादों का चुनाव किया जाए तो त्वचा हर पल मुस्कराती हुई नजर आती है.

सौंदर्य उत्पाद हों खास

सौंदर्य उत्पादों में सीवीड और सी सौल्ट्स जैसे प्राकृतिक तत्वों की मौजूदगी त्वचा पर चमक और सेहत का असर छोड़ जाती है. तभी तो स्पावेक के उत्पाद त्वचा के लिए खास तौर पर लाभकारी हैं.

चमकदार दाग रहित त्वचा के लिए स्पावेक के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो शीट मास्क के साथ वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है.

अगर आप हर पल खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो स्पावेक वाइटनिंग ट्रिपल केयर सीरम का प्रयोग करें. अलकोहल फ्री होने के कारण यह चेहरे पर ताजगी और कोमलता का एहसास जगाता है.

कम कीमत में अधिक चमक

स्पावेक के उत्पाद जो पौकेट पर भारी भी नहीं पड़ते, त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं. इस के व्हाइट सौल्यूशन इंस्टा ग्लो स्पा शीट फेस मास्क के 18 एमएल पैक की कीमत 129 रूपए व वैल्यू पैक औफ 5 शीट्स (जिस में प्रत्येक 18 एमएल है) की कीमत 549 रूपए है. वही व्हाइटनिंग ट्रिपल हेयर सिरम के 45 एमएल पैक की कीमत केवल 399 रूपए है.

सिर्फ यही नहीं बल्कि जापानीज टेक्नोलौजी से युक्त स्पावेक व्हाइटनिंग, माइश्चराइजिंग, पिंपल केयर, एंटीएजिंग, सनस्क्रीन, बीबी क्रीम और मेकअप रिमूवर की भी कई रेंज उपलब्ध है. तो फिर देर किस बात की, इन्हे खरीद कर लाए और बने खूबसूरत.

स्वस्थ जीवनशैली

आप अपने शरीर को किस तरह मैनेज करती हैं उस का असर आप की त्वचा पर भी पड़ता है. खूबसूरत दिखना है तो सही खानपान और सकारात्मक सोच के साथ कुछ शारीरिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखे.

व्यायाम करें

दौड़ना, जागिंग करना, नियमित व्यायाम और योगाभ्यास से शरीर में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और शरीर से हानिकारक पदार्थ बाहर निकलते हैं. जिस से चेहरे पर स्वाभाविक रौनक आती है.

भोजन हो सेहतमंद

संतुलित भोजन का सेवन करना चाहिए जिस में प्रोटीन और विटामिन प्रचुर मात्रा में हों.  हरी पत्तेदार सब्जियां फल और पौष्टिक भोजन लें. सही मात्रा में सही समय पर खाना चाहिए. ज्यादा तेलमसाले और तली हुई चीजें न खाएं.

मुस्कान

एक प्यारी सी मुसकराहट आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बना देती है. आप चेहरे को चमकाने के लिए कितनी भी मेहनत और पैसा खर्च कर लें, जबतक अंदर से प्रसन्न और शांत नहीं होंगे, चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती अधूरी ही रहेगी. कभी भी दुखी, क्रोधित, निराश या उदास न रहें. आप का चेहरा खूबसूरत तभी दिखेगा.

गरम तेल से मसाज

शरीर की गरम तेल से मसाज काफी फायदेमंद होता है. तेल में नीम और तुलसी की पत्तियां गरम करें और मालिश करें. इस से खून का प्रवाह तेज होगा और टैनिंग भी मिटेगी.

सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करें

सूर्य की तेज किरणों से त्वचा को बचाइए. अपना चेहरा धोए और सही लोशन का उपयोग करें. भले ही आपकी त्वचा की टोन कुछ भी हो, धूप में बहुत अधिक समय तक नहीं रहें. अगर आप को कई बार धूप में जाना हो, तो सुनिश्चित करें कि आप एसपीएफ 30 या अधिक प्रोटेक्शन की सनस्क्रीन लगाएं.

खूब पानी पीएं

पानी भीतर से आप की त्वचा को हाइड्रेट्स करता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता से बचाता है. एक दिन में कम से कम 6 ग्लास पानी जरूर पीएं.

सौंदर्य निखारें ब्यूटी आयल से

होम ब्यूटी ट्रीटमेंट में अगर आप कुछ खास तेलों को जगह दें, तो सौंदर्य में अपने आप निखार आने लगेगा. इतना ही नहीं आपका ब्यूटी प्रोडक्ट और कौस्मेटिक पर होनेवाला मोटा खर्च बच जाएगा. तेलों में बहुत से ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को पौष्टिकता देने और रंग को साफ करने में मदद करते हैं. सिर में लगाने के अलावा तेलों से अपने लिए नेचुरल स्क्रब, बौडी लोशन, आई क्रीम, मेकअप रिमूवर भी बना सकती हैं.

बौडी स्क्रब और नारियल तेल : नारियल तेल में थोड़ी सी चीनी मिला कर नेचुरल फुट स्क्रब बनाएं. इसके इस्तेमाल से मृत कोशिकाएं दूर होंगी और त्वचा चमकदार बनेगी. नारियल तेल को बेस आइल बनाएं और अपनी पसंद का असेंशियल आइल डालें, इसकी महक से मस्तिष्क को ठंडक मिलेगी और थकान दूर होगी.

मेकअप रिमूवर आलिव आइल : दिन में अगर आप मेकअप करती हैं, या शादी, पार्टी में मेकअप लगाना का इस्तेमाल करती हैं, तो शाम को मेकअप उतारना ना भूलें. इसे उतारने के लिए पानी में भिगोयी हुई रुई पर आलिव आइल की कुछ बुंदें डालें और मेकअप साफ करें. अगर मेकअप हेवी है, तो इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं. इस तरीके से वाटरप्रूफ मेकअप भी हटा सकती हैं. इसे बेहद हल्के हाथों से हटाएं. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. रक्तसंचार बढ़ेगा, बंद पोर्स खुलेंगे और त्वचा की खोयी नमी लौट आएगी. आइली या मुंहासेवाली त्वचा पर इसका प्रयोग ना करें. इससे मुंहासे में संक्रमण होने की समस्या और बढ़ेगी.

बादाम का तेल व अंडर आई क्रीम : आंखों के नीचे काले घेरे और महीन रेखाओं को दूर करने का सबसे आसान और प्रभावी उपाय है बादाम का तेल. रोज रात को सोने से पहले अपनी अनामिका उंगली में एक बूंद बादाम का तेल मलें और आंखों के नीचे लगाएं. कुछ ही हफ्ते में आंखों के नीचे की त्वचा का रंग साफ और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

त्वचा और बादाम का तेल : माना जाता है कि त्वचा पर सीधे आइल मसाज नहीं करनी चाहिए. इससे त्वचा की रंगत सांवली पड़ सकती है. लेकिन सभी तेल की मसाज से ऐसा हो, यह जरूरी नहीं. बादाम का तेल लगाने पर रंग निखरता है. इसे सर्कुलर मोशन में तब तक मालिश करें, जब तक यह त्वचा पर पूरी तरह जज्ब(सोख न ले) ना हो जाए. त्वचा की झुर्रियां और बारीक रेखाओं को दूर करने के लिए क्रीम लगाने की जगह बादाम के तेल का प्रयोग कर सकती हैं.

बढ़ाएं मैनीक्योर की उम्र

अगर मैनीक्योर कराने के कुछ समय बाद ही आपके हाथ व नाखून की चमक चली जाती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज इस लेख में हम कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने मैनीक्योर की उम्र को थोड़ा बढ़ा सकती हैं.

विनेगर का करें इस्तेमाल

ये सलाह दी जाती है कि बेस कोट लगाने से पहले आप विनेगर से एक बार नाखूनों को वाइप कर लें. आप ईयरबड्स की मदद से नाखूनों पर इसे लगा सकती हैं. विनेगर नेचुरल आयल को हटाने में मदद करता है जिससे नेल पेंट लंबे वक्त तक रह पाता है. नाखूनों पर लगा विनेगर जैसे ही सूख जाए आप बेस कोट लगा सकती हैं.

पानी के सम्पर्क में आने से बचें

अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाने से पहले कोशिश करें जितना हो सके आप पानी के सम्पर्क में कम ही आएं. नाखूनों में पानी लग जाने के बाद उन पर नेल पेंट्स का टिक पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. जब नाखून डीहाईड्रेटेड हो जाते हैं तो वो सिकुड़ने लगते हैं और इसकी वजह से नेल पेंट नाखूनों पर सही से नहीं लग पाता है.

नेल पालिश की शीशी को अच्छे से रोल करें

अगर आपकी नेल पेंट काफी समय से ऐसे ही रखी हुई थी तो आप उसे इस्तेमाल से पहले अच्छे से रोल करें ताकि उसका फार्मूला सही ढंग से आपस में मिक्स हो जाए. ज्यादातर महिलाएं नेल पेंट की शीशी को ऊपर से नीचे की तरफ हिलाती हैं जिसकी वजह से उसमें हवा के कारण छोटे बबल बन जाते हैं. एक अच्छे मैनीक्योर के लिए बुलबुले वाला नेल पेंट ठीक नहीं होता है.

ठंडी हवा में सुखाएं नेल पेंट

गर्म हवा में नेलपेंट नहीं सूख पाता है बल्कि ये इसके टेक्सचर को खराब कर देता है. अपने नेल पेंट को सूखाने के लिए नेचुरल तरीके से ठंडी हवा में रहने दें. इसके अलावा आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं, बस इसकी सेटिंग कोल्ड एयर पर कर दें. नेल पेंट सूखाने के लिए आप एक और तरीका अपना सकती हैं, आप अपनी उंगलियों को बर्फ वाले पानी में दो से तीन मिनट के लिए रख दें.

स्किन एजिंग ऐसे करें कंट्रोल

अकसर हम अपनी स्किन के प्रति लापरवाह बने रहते हैं जिस से स्किन जवानी में ही डल सी लगने लगती है. 20 से 30 साल की उम्र में स्किन को सब से ज्यादा केयर की जरूरत होती है. क्योंकि इस समय ही एजिंग की शुरुआत होती है और अगर ध्यान नहीं दिया जाता तो यह बढ़ सकती है.

आप ने एक विज्ञापन में ईरा दुबे को तो देखा ही होगा. सिर्फ ईरा दुबे ही नहीं बल्कि अधिकांश ऐक्ट्रैस का कहना है कि अभिनेत्री बनने से पहले वे अपनी स्किन पर बिलकुल ध्यान नहीं देती थी, लेकिन जब वे इस प्रोफैशन में आईं तब उन्हें पता चला कि उन के चेहरे पर ऐज स्पोट्स, फाइन लाइन्स वगैरा हैं जो एजिंग के साइन हैं, जिन्हें समय रहते कंट्रोल करना काफी जरूरी है.

ऐसे में नायका आप की एजिंग की समस्या को रोकने में मदद करेगा.

कैसे करें एजिंग से बचाव

रोकथाम के लिए केयर जरूरी

चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखते ही आप हड़बड़ी में बोटैक्स और फिलर्स के लिए डर्मेटोलोजिस्ट के पास न पहुंच जाएं. आप को पहले अपने स्किन केयर रूटीन को बदलने की जरूरत है. इस के लिए जरूरत है धूप से बचाव, पौष्टिक खानपान और ध्रूमपान की आदत को छोड़ने की. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि किसी भी मौसम में सनस्क्रीन लगाए बिना न रहें.

इस के लिए नायका रिकमैंड करता है कि आप न्यूट्रोजीना अल्ट्राशीर डाई टच सनब्लौक एसपीएफ 50+, सीबेम्ड मल्टीप्रोटैक्ट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 + या फिर काया स्वैट प्रूफ सनस्क्रीन एसपीएफ 30 + अपने स्किन टाइप के हिसाब से इस्तेमाल कर सकती हैं.

साथ ही आप मल्टीविटामिन जैसे इनलाइफ हेयर स्किन एंड नेल्स, जो हेयर, स्किन और नेल्स को हैल्दी रखने के लिए कंप्लीट मल्टीविटामिन (60 टैबलेट) हैं, का यूज कर सकती हैं.

यह बात भी सही है कि आमतौर पर ऐंटी एजिंग क्रीम्स 40+ के लिए ही होती हैं. लेकिन अगर आप शुरआत से ही स्किन केयर चाहती हैं तो इस के बारे में त्वचा विशेषज्ञ डा. धीमंत गोलेरिया का कहना है कि अकसर 20-30 वर्ष की आयु में महिलाओं को एजिंग की समस्या शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप शुरुआत से त्वचा की देखभाल करना शुरू कर देती हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है.

सही क्रीम चुनें

अकसर हमें स्किन प्रौब्लम होती है तो हम बिना सोचेसमझे मार्केट से ढेरों प्रोडक्ट्स खरीद ले आते हैं जो जेब पर बोझ डालने के साथ साथ स्किन पर वो इफैक्ट नहीं डाल पाते जो डालना चाहिए. एजिंग को रोकने के लिए हमें ढेरों प्रोडक्टस खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि ऐसी क्रीम का चुनाव करने की जरूरत है जो स्किन को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने, उसे मौइश्चर प्रदान करने के साथ स्किन टोन को भी सुधारने का काम करे.

इस के लिए नायका का कहना है कि आप लौटस हर्बल्स व्हाइटग्लो स्किन वाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जैल क्रीम एसपीएफ 25 पीए +++ का प्रयोग करें. क्योंकि इस में मौजूद विटामिन व वाइटनिंग ऐक्टिव फार्मूला त्वचा की सतह को ठीक कर उसे दागधब्बों व डार्कनिंग से दूर कर उसे क्लीयर रखने का काम करता है.

यही नहीं बल्कि आप ओले टोटल इफैक्ट्स 7 इन 1 ऐंटी एजिंग डे क्रीम नौर्मल एसपीएफ 15 का इस्तेमाल कर सकती हैं. क्योंकि ये शुरुआती स्किन एजिंग जैसे काले धब्बे, त्वचा का लचीलापन खोना, फाइन लाइन्स, झुर्रियां, अनईवन टोन, खुले रोमछिद्रों की समस्या को रोकने में कारगर है. इसे आप दिन में 2 बार टोनिंग के बाद व मौइश्चर फाउंडेशन से पहले अप्लाई कर के बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं.

रैटीनोल का संभल कर करें इस्तेमाल

अकसर हम एजिंग को रोकने के लिए रैटीनोल का ट्रीटमैंट लेते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो रैटीनोल का ट्रीटमैंट आप ले रही हैं, वह आप को सूट करेगा ही. क्योंकि जहां रैटीनोल सैल सायकल को बढ़ाने, रोमछिद्रों को छोटा करने व सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से स्किन की रक्षा करता है वहीं कई बार रैटीनोल से ऐकने की समस्या के साथ ड्राई स्स्नि की ड्राईनैस और बढ़ जाती है.

ऐसे में जरूरत है ऐसे प्रोडक्ट को खरीदने की जिस में रैटीनोल की मात्रा थोड़ी हो, साथ ही उस में अल्फा हाइड्रोसी एसिड और ऐंटीऔक्सीडैंट हो. इस के लिए नायका बताता है कि आप काया ब्राइटनिंग नाइट क्रीमलेक्मे यूथ इनफिनिटी स्किन स्कल्पटिंग डे क्रीम एसपीएफ 15++ का इस्तेमाल करें.

स्किन केयर रूटीन को बदलें

डा. गोलेरिया के अनुसार, प्रदूषण व सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें हमारी त्वचा की जीवित कोशिकाओं को डेमैज करने का काम करती हैं जो एजिंग का कारण बनती हैं. इस के लिए जरूरी है कि आप अपने दिन की शुरुआत ऐंटी औक्सीडैंट रिच पोशन जिस में पेपटिड्स और प्लांट स्टैम सैल्स हों, उस से करें, क्योंकि इस में एजिंग को रोकने के गुण जो हैं.

इस के लिए नायका बताता है कि हिमालय हर्बल्स क्लियर कौमप्लैक्शन वाइटनिंग डे क्रीम काफी बेहतर है क्योंकि इस में ऐलोवीरा, विंटर चेरी और इंडिया कीनो ट्री जैसे तत्त्व हैं. जो आप की स्किन को मौइश्चर व प्रदूषण से बचाने में कारगर है. या फिर आप फेब इंडिया विटामिन ई क्रीम डी पिगमैनटेशन का प्रयोग करें जिस में विटामिन ए, सी व ई मिला हुआ है, जो स्किन को यूवीए व यूवीबी किरणों से बचाने में कारगर है.

मौइश्चराइजिंग सनस्क्रीन सबसे बेहतर

सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणें हमारी स्किन में टैनिंग की समस्या पैदा करती हैं. जिससे बचाव के लिए हम मौइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में जरुरत है स्किन के लिए स्मार्ट मौइश्चराइजिंग सनस्क्रीन खरीदने की, जिस से आप की स्किन सौफ्ट भी रहे और सन बर्न से भी बचाव हो.

डा. गोलेरिया के अनुसार, “अकसर हम अपने चेहरे पर तो सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं लेकिन बाकी जगहों पर नहीं जबकि आप को बता दें कि गर्दन, हाथों, पैरों पर इस का प्रभाव सब से अधिक दिखता है. इसलिए सनस्क्रीन सभी जगह अप्लाई करें.”

इस के लिए नायका बताता है कि ऐज लौक एसपीएफ 40 मल्टी विटामिन सबसे बेहतर है क्योंकि इस का डबल ऐक्शन फार्मूला धूप से बचाने के साथ साथ प्रदूषण से रक्षा कर स्किन पर नैचुरल ग्लो लाता है. या फिर आप नीविया मौइश्चराइजिंग सन लोशन एसपीएफ 50 का इस्तेमाल करें.

सौंदर्य से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें और नायका ब्यूटीबुक पर जाएं.

हाथ जल गया है तो आजमाएं यह उपाय

क्‍या आपने खाना बनाते समय गरम-गरम पैन पर हाथ रख दिया है और एक गहरा काला दाग आपके हाथों पर पड़ गया है. यह निशान इतना गहरा हो चुका है कि आप को लगता है कि अब इससे मुक्‍ती पाना असंभव है. लेकिन आप गलत सोच रही हैं इसलिए हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि असल में जले के निशान मृ‍त कोशिकाओं के अलावा और कुछ भी नहीं हैं, जो कि समय के साथ ठीक हो जाते हैं. यहां पर कुछ घरेलू उपचार दिये जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने जले हुए निशान ठीक कर सकती हैं.

– गुलाब जल, मुल्‍तानी मिट्टी और नींबू का रस मिलाकर एक पैक बनाएं. यह पैक ज्‍यादा गाढा न हो. इस पैक को अपने निशान पर 6-7 मिनट तक लगाएं और ठंडे पानी से धो लें. त्‍वचा को बिल्‍कुल रगड़े ना.

– जले के निशान पर मिटं कि पत्‍तियों का रस लगाएं. कुछ मिंट की पत्‍तियों को क्रश करें और उन्‍हें मलमल के कपड़े में बांध कर उसका रस अपने जले के निशान पर लगाएं. इससे न तो जलन होगी और न ही फोड़ा होगा.

– विटामिन के त्‍वचा संबधी जलने के निशानों को ठीक करने के लिए माना जाता है. विटामिन के, के कुछ स्रोत, हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां, मीट और डेयरी उत्‍पाद हैं. यह सब आपके डेली डाइट में होनी ही चाहिये, इसके अलावा अगर आप सब्‍जियों का रस भी अपने जले के निशान पर लगाएंगी तो वह जल्‍द ठीक होगा.

– जैसे ही त्‍वचा जल जाए, उस पर झट से बेकिंग सोडा मल लें. इससे दाग और फोड़ा नहीं पडे़गा साथ ही जलन से भी राहत मिलेगी.

– जलन और निशान को मिटाने के‍ लिए एलोवेरा को आजमाएं. एलोवेरा न केवल स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छी होती है बल्कि जले के निशान को भी मिटाता है.

– दिन में कई बार अपने निशान पर नारियल का तेल लगाएं, इससे भी निशान चला जाता है. हफ्ते भर में आपको अपनी पुरानी त्‍वचा वापस मिल जाएगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें