आज हर महिला अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहती है ताकि उस की स्किन हर उम्र में अट्रैक्टिव बनी रहे. इस के लिए वह कभी चेहरे पर अलगअलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स अप्लाई करती है, कभी ब्लीच तो कभी तरहतरह के फेशियल का सहारा लेती है. फिर भी पैसे खर्च करने के बाद रिजल्ट वह नहीं आता, जो आना चाहिए.
ऐसे में अब जब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है तो हम आप को हाइड्रा फेशियल के बारे में बताते हैं, जो आप की स्किन को डीप ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ आप के स्किन के टैक्स्चर, टोन को भी इंप्रूव करने का काम करता है.
हाइड्रा फेशियल
यह एक तरह की कौस्मैटिक प्रक्रिया होती है, जो स्किन को डीप क्लीन करने के साथसाथ हाइड्रेट करने का काम भी करती है. इस में एक खास तरह की डिवाइस की मदद से पोर्स से डैड स्किन को निकाला जाता है और स्किन में ऐंटीऔक्सीडैंट सीरम डाला जाता है, जिस से स्किन हाइड्रेट होने के साथसाथ एजिंग की समस्या भी दूर होती है. यह प्रक्रिया 30 मिनट की पूरी होती है, लेकिन उस के बाद स्किन का स्ट्रैस दूर होने के साथसाथ स्किन पूरी तरह से निखर भी उठती है.
और भी हैं कई फायदे
एक्ने में असरदार:
जब स्किन डीप ऐक्सफौलिएट नहीं होती है, पोर्स क्लीन नहीं होते हैं, तो उस की वजह से स्किन पर एक्ने की समस्या होने के साथसाथ स्किन डल व बेजान सी भी लगने लगती है. लेकिन जब स्किन पर माइक्रोडर्माब्रेशन तकनीक की मदद से उसे डीप क्लीन करने की कोशिश की जाती है, तो यह बंद पोर्स को ओपन कर के स्किन सैल्स को पुनर्जीवित करने का काम करता है, जिस से एक्ने, उस के दागधब्बे एक प्रक्रिया के बाद ही काफी कम हो जाते हैं.
ब्लैकहैड्स में भी कारगर:
जब स्किन पर डैड सैल्स ज्यादा जमा हो जाते हैं, तो वह ब्लैकहैड्स का कारण बनता है. ये न तो चेहरे पर दिखने में अच्छे लगते हैं और साथ ही स्किन पर इन्फैक्शन होने के चांसेज भी काफी ज्यादा हो जाते हैं, जबकि हाइड्रा फेशियल में ऐक्सफौलिएटिंग व ऐक्सट्रैक्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कर के एक्ने को कंट्रोल करने के साथसाथ ब्लैकहैड्स को भी काफी हद तक कम किया जाता है. इस से स्किन क्लीयर भी बनती है, साथ ही उस पर अलग शाइन भी नजर आने लगती है.
स्किन ऐजिंग को कम करे:
कोई भी महिला नहीं चाहती कि उस की स्किन पर झुर्रियां आएं. लेकिन एक रिसर्च में यह साबित हुआ है कि जिन महिलाओं ने स्किन पर समयसमय पर हाइड्रा फेशियल करवाया उन की स्किन ज्यादा शाइन करने के साथसाथ उन की स्किन में ऐजिंग का खतरा भी काफी कम देखने को मिला, साथ ही डीप क्लीनिंग से यह पोर्स को छोटा करने के साथसाथ हाइपर पिगमैंटेशन व फाइन लाइंस को भी कम करने में मदद करता है.
कैसे होता है
स्टैप 1: क्लीनिंग:
सब से पहले स्किन को स्मूद बनाने के लिए उस पर स्किन टाइप के हिसाब से क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्किन से सारी गंदगी रिमूव होने के साथसाथ उस पर फेशियल का अच्छा रिजल्ट दिख सके. इस स्टैप के साथ स्किन को ऐक्सफौलिएट भी किया जाता है ताकि स्किन से ऐक्सैस औयल रिमूव होने के साथ पोर्स से डैड स्किन सैल्स भी रिमूव हो सकें.
स्टैप 2: कैमिकल पीलिंग:
इस प्रोसैस में सैलिसिलिक ऐसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, सीरम का इस्तेमाल कर के स्किन पर क्लीनिंग की जाती है. स्किन की डीप लेयर्स तक इसे पहुंचाने की कोशिश की जाती है ताकि स्किन अंदर तक हाइड्रेट हो सके.
स्टैप 3: ऐक्सट्रैक्शन:
इस स्टैप में वैक्यूम ऐक्सट्रैक्शन टूल का इस्तेमाल कर के पोर्स के अंदर से गंदगी को निकाल कर लेयर्स को क्लीन करने की कोशिश की जाती है.
स्टैप 4: हाइड्रेटेड सीरम:
आखिर में स्किन में हाइड्रेटेड सीरम डाला जाता है ताकि स्किन हाइड्रेट होने के साथसाथ उस का टैक्सचर भी इव हो सके. इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही आप को अपनी स्किन में बदलाव दिखने लगता है.
सभी स्किन टाइप पर सूट करे:
खास बात यह है कि हाइड्रा फेशियल सभी स्किन टाइप पर सूट करता है. यह पिंपल्स, एक्ने के धब्बों को कम करने के साथ हाइपरपिगमैंटेशन में काफी कारगर है. इसलिए इसे चाहे टीनएजर्स की बात हो या यूथ की अथवा महिलाओं की, हरकोई इसे करवा कर अपनी स्किन को फैस्टिवल्स के लिए तैयार करने के साथसाथ स्किन पर अलग ही तरह का ग्लो भी पा सकती है.