सवाल-
मैं घर पर कपड़े से तैयार किए गए मास्क का उपयोग कर रही हूं. क्या मुझे हर दिन उस मास्क को धोने के साथ ही सेनिटाइज भी करना होगा?
जवाब
जी हां पसीना, डस्ट और औयल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए आप को मास्क को धोने के साथ ही सैनिटाइज भी करना होगा. आप घर में बना मास्क यूज कर रही हैं तो उसे बनाने के साथ यह सुनिश्चित करें कि मास्क बनाने से पहले कपड़े को कम से कम 5 मिनट तक खौलते पानी में उबाला जाए और फिर अच्छी तरह सुखाया जाए. आप का मास्क चेहरे पर पूरी तरह फिट हो और इस में साइड से कोई खुली जगह न हो. आप अपना मास्क किसी से भी साझा न करें. परिवार में हर सदस्य के पास अपना मास्क होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
वायरसों से बेसिक बचाव के लिए मास्क पहना यानी नाक-मुंह ढका जाता है. मौजूदा घातक नोवल कोरोना वायरस के बहुत तेजी से फैलाव को देखते हुए विश्व संस्था डब्लूएचओ ने इस के इस्तेमाल पर काफी अधिक जोर दिया है. कुछ देशों ने तो इस के इस्तेमाल को अनिवार्य कर दिया है. हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी मास्क पहनना लाजिमी करार दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने पहले से ही इसे जरूरी घोषित कर रखा है.
दरअसल, कोरोना से बचाव सिर्फ आज या कल ही नहीं, बल्कि आने वाले लंबे समय तक करना होगा, क्योंकि इस की दवा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है. इस वायरस के नाक या मुंह के रास्ते शरीर के अंदर जाने से रोकने के लिए मास्क का इस्तेमाल किया जाता है.