सवाल-

मेरी आयु 30 साल है. मेरे माथे के दोनों तरफ झांइयां हैं. कृपया उन्हें हटाने का कोई उपाय बताएं?

जवाब-

चेहरे की झांइयों को दूर करने के लिए बेसन उपयोगी होता है. 1/2 चम्मच नीबू रस, 1/2 चम्मच हलदी और 2 चम्मच बेसन को अच्छी तरह मिला कर पेस्ट बना लें. फिर इसे दिन में 1 बार चेहरे पर नियमित लगाएं. झांइयां समाप्त हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-

आजकल गर्ल्स अपने हेयर और स्किन प्रौब्लम को लेकर परेशान रहती है. धूल, बढ़ते प्रदूषण और जहरीले धुएं, सूर्य की अल्ट्रावौयलेट किरणों की वजह से हमारी स्किन ड्राई हो जाती है, साथ ही चेहरे की चमक भी खत्म हो जाती है. वहीं ज्यादातर लोगों को बालों में डैंड्रफ की प्रौब्लम भी हो जाती है. ऐसे में एलोवेरा इन सभी प्रौब्लम्स के लिए बेस्ट औप्शन है. आइये, जानते हैं एलोवेरा का इस्तेमाल करके हम कैसे अपनी स्किन को सुंदर बना सकते हैं.

  1. ड्राई स्किन

औयली स्किन से ज्यादा नाजुक ड्राई स्किन होती है. अगर आप समय पर स्किन की देखभाल नहीं करेंगी तो चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां बारीक लाइन्स और रैशेज होने लगते हैं. ऐसे में आप एलोवेरा का इस्तेमाल करके अपनी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...