मैं 17 वर्षीय लड़की हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे ऊपरी होंठ पर बहुत बाल हैं, जिन का रंग चेहरे के बालों से गहरा है. इस वजह से चेहरा बहुत खराब दिखता है. जब ऊपरी होंठ बनवाती हूं तो कुछ दिनों के लिए बाल छिप जाते हैं पर थोड़े दिनों में फिर दिखने लगते हैं. क्या करूं कि इन का रंग हलका हो जाए?
ऊपरी होंठ बनवाने के अलावा आप कटोरी वैक्स भी ट्राई कर सकती हैं. साथ ही ब्लीच भी बालों के रंग को हलका कर देगा. घरेलू उपाय के तौर पर आप कच्ची हलदी या पाउडर हलदी में दही व बादाम पाउडर मिला कर पेस्ट बनाएं और फिर उसे 20 मिनट तक ऊपरी होंठ पर लगाए रखें. ऐसा सप्ताह में 2 बार करें. बालों का रंग हलका हो जाएगा.
*
मेरी आयु 21 वर्ष है. मेरे चेहरे पर ब्लैकहैड्स की तरह सफेद रंग के छोटेछोटे दाने हो गए हैं. मैं स्क्रब, स्टीम वगैरह सब ट्राई कर चुकी हूं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. कोई उपाय बताएं, जिस से ये दाने हट जाएं?
चेहरे को धोने के लिए फेसवाश का प्रयोग करें और चेहरा पोंछने के लिए हमेशा पर्सनल तौलिए का प्रयोग करें. इस के अलावा चेहरा धोने के बाद चेहरे को तौलिए से हमेशा अपवर्ड मोशन में पोंछें, खासकर नाक के आसपास के एरिया को.
*
मैं 14 वर्षीय लड़की हूं. चेहरे को क्लीन लुक व पार्टी में बैस्ट लुक देने के लिए क्या करूं?
चेहरे की रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग व मौइश्चराइजिंग करें. इस से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आता है. पार्टी में बैस्ट दिखने के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. काजल से आंखों को डिफाइन करें. इस से ग्लैमरस लुक आता है. मैसी हेयरस्टाइल बनाएं, जो आजकल फैशन में है. यंग गर्ल्स पर पर्पल, ब्लू, ग्रीन और गोल्डन आईशैडो भी खूब फबता है. मेकअप द्वारा फीचर्स को उभारें. फुटवियर में हील पहनें.