सवाल
मेरी बेटी 14 साल की है. उसे बचपन में अंगूठा चूसने की आदत थी. उस के ऊपर के दांत ऊंचे हैं व इतने बाहर हैं कि होंठ भी ठीक से मिला नहीं पाती. मुंह से सांस लेने के कारण मुंह भी सूखा रहता है. कृपया उपाय बताएं?
जवाब
अंगूठा चूसने वाले बच्चों के मुंह में अंगूठे के दबाव से दांत गलत दिशा में मुड़ जाते हैं और टेढ़ेमेढ़े हो जाते हैं, जिस कारण होंठ ठीक से बंद नहीं होते और बच्चे मुंह से सांस लेते हैं. माउथ ब्रीदिंग की वजह से दांत और ऊंचे हो जाते हैं. यह चेहरे के विकास और दांतों के मेहराब को भी संकुचित कर देता है. मुंह सूखा रहता है. आप डेंटिस्ट से कंसल्ट कर बच्चे के दांतों पर तार लगवाएं.
ये भी पढ़ें-
सवाल
मेरे दांतों पर बचपन से ही पीले दाग हैं जिस कारण मैं खुल कर हंस नहीं पाती. क्या इस का इलाज संभव है और यदि हां तो क्या यह स्थाई इलाज होगा?
जवाब
आजकल दांतों को सुंदर बनाने के लिए विनियर और मैटल फ्री कैप आती हैं जोकि बिलकुल नैचुरल लगती हैं. ये दांतों के रंग और आकार को बदल कर सुंदर बना देती हैं और दांत देखने में अच्छे लगते हैं. विनियर कई प्रकार के होते हैं:
द्य सिरामिक विनियर
द्य ईमैक्स विनियर
द्य कंपोजिट विनियर आदि.
दांतों की जरूरत के अनुसार ही विनियर का चयन होता है. कैप के मुकाबले विनियर में दांतों को कम घिसना पड़ता है. मैटल फ्री कैप जरूरत के अनुसार लगाई जाती हैं. ये स्माइल करैक्शन में मदद करती हैं.
-डा. शीतल गुप्ता
बीडीएस, एमआईडीए, एफएजीई,
डा. गुप्ता डैंटल क्लीनिक, कमला नगर.
पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभा, ई-8, रानी झांसी मार्ग, नई दिल्ली-110055.