सवाल-
मैं 21 वर्ष की हूं. मेरे होंठों के किनारों में छोटेछोटे दाने होने लगे हैं. ये दिखने में बहुत अजीब और भद्दे लगते हैं. कृपया समाधान बताएं?
जवाब-
होंठों के आसपास दाने निकलने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे गरमी, मेकअप को सही ढंग से क्लीन नहीं करना वगैरह. कैमिकलयुक्त लिपस्टिक के कारण भी इन्फैक्शन हो सकता है.
इस को ठीक करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का लाभ उठा सकती हैं. मसलन:
बर्फ से सिकाई: बर्फ सूजन कम करने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा से गंदगी निकालने में भी सहायक है. अगर आप के चेहरे पर दाने या पिंपल्स हो गए हैं तो भी आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं. बर्फ से सिकाई करने के लिए बर्फ को किसी कपड़े में लपेट लें फिर इसे प्रभावित जगहों पर लगाएं.
हल्दी: हलदी को त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. हलदी में ऐंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से मुंहासों को दूर करने का काम करता है. हलदी का इस्तेमाल करने के लिए आप को हलदी का पेस्ट बनाना होगा. इस के लिए आप 1 छोटा चम्मच हलदी लें और इस में थोड़ा गुलाबजल मिक्स कर के पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को होंठों के चारों तरफ लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
शहद: शहद में ऐंटीबैक्टीरियल और ऐंटी इंफ्लैमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले जीवाणुओं को मारने का काम करते हैं. शहद सूजन को कम करने का काम भी करता है. यदि आप को चाले की समस्या है तो भी आप शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन्फैक्शन से छुटकारा पाने के लिए शहद को होंठों के आसपास अच्छे से लगाएं. इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराएं.