थोड़ेबहुत बाल झड़ना चिंता की बात नहीं लेकिन जब बालों का झड़ना लंबे समय तक जारी रहे और झड़ने वाले बालों की मात्रा भी बढ़ जाए, तो यह चिंता की बात है. यदि बालों का झड़ना आप के पूरे परिवार में दिखाई दे, तो यह समस्या अनुवांशिक हो सकती है.
यदि बालों का झड़ना सामान्य से ज्यादा है और सिर के किसी खास स्थान पर अन्य हिस्सों के मुकाबले ज्यादा बाल झड़ रहे हैं, तो तुरंत डाक्टर से मिलें. पुरुषों और महिलाओं में बालों के झड़ने के कई कारण हैं जैसे पोषक तत्त्वों की कमी, हेयरकेयर उत्पादों का अत्यधिक उपयोग, आनुवंशिक समस्या, दवा का साइड इफैक्ट, प्रोटीन की कमी, हारमोन का असंतुलन, तनाव, ऐनीमिया, खोपड़ी का संक्रमण आदि. बालों के ज्यादा झड़ने का वास्तविक कारण जानने के लिए डाक्टर से मिलें.
आमतौर पर प्रोटीन, मैग्नीशियम या जिंक सप्लिमैंट्स आदि से युक्त पौष्टिक आहार लेने से ही समस्या दूर हो जाती है. कुछ मरीजों का यह भी कहना है कि लंबे समय तक होम्योपैथिक इलाज लेने से भी उन्हें फायदा हुआ है. मरीज की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक स्थिति के विश्लेषण के जरीए एक होम्योपैथ शारीरिक लक्षणों का उपचार करने के बजाय किसी व्यक्ति को ठीक करने को ध्यान में रख कर ही दवा सुझाता है.
कुछ मामलों में उपचार करने वाला चिकित्सक बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कुछ उत्पादों का इस्तेमाल सिर पर करने का सुझाव देता है.
जो व्यक्ति ज्यादा विश्वसनीय, सुरक्षित और लंबे समय तक समाधान चाहते हैं उन के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सब से अच्छा विकल्प है. अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल और कुशल सर्जनों की विशेषज्ञता के चलते अब सिर पर बालों को फिर से उगाना संभव है, जो असली बालों जैसे ही दिखते हैं.