मार्केट में इन दिनों ढ़ेर सारी हेयर रिमूवल क्रीम्स अवेलेबल हैं, जिनके प्रचार धड़ल्ले से टीवी पर आते रहते हैं. हर एक कंपनी अलग कंपनियों से बेहतर होने का दावा करती हैं, पर अगर त्वचा विशेषज्ञ की मानें तो त्वचा पर इसके ढ़ेर सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
उनका कहना है कि हेयर रिमूवल क्रीम खरीदने से पहले हमेशा एक पैच टेस्ट कर के देखना चाहिये कि कहीं त्वचा को तकलीफ तो नहीं हो रही है.
कैसे काम करती है हेयर रिमूवल क्रीम
बालों को हटाने वाली क्रीम, त्वचा में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है. इससे बालों की जड़ें कमजोर हो कर आसानी से निकल आती हैं, लेकिन इससे भी त्वचा पर असर होता है. तभी तो त्वचा में जलन और खुजली होने लगती है.
हेयर रिमूवल क्रीम के साइड इफेक्ट
हेयर रिमूवल क्रीम में कैमिकल मौजूद होने की वजह से त्वचा में जलन होती है. यदि इसे चेहरे, प्राइवेट एरिया और संवेदनशील त्वचा पर लगाया गया तो, हो सकता है कि आपको रियेएक्शन भी हो जाए.
ये भी पढ़ें- लिप प्रोडक्ट कभी न करें शेयर
क्या होगा अगर ज्यादा देर इस क्रीम को त्वचा पर लगे रहने दिया तो
ऐसा करने से त्वचा में जलन, खुजली, सूजन या लाल रंग के रैश भी पड़ सकते हैं. यह ज्यादातर संवेदनशील त्वचा वालों को ही नुकसान पहुंचाती
क्या इससे त्वचा का रंग काला पड़ सकता है लगातार
हेयर रिमूवल क्रीम के प्रयोग से त्वचा का रंग काला भी पड़ सकता है.
क्या इसकी वजह से हेयर ग्रोथ ज्यादा होने लगती है
जी हां, इसके प्रयोग से बालों की ग्रोथ बढ़ती तो है ही साथ में बाल पहले से भी ज्यादा मोटे आना शुरु हो जाते हैं.