प्लेन पैनकेक एक कॉन्टिनेंटल ब्रेकफास्ट रेसिपी है. आप चाहें तो इसे जन्मदिन के मौके पर या गेट-टू-गेदर के दौरान बना सकती हैं. अच्छी बात यह है कि इसे बनाना बहुत आसान है.

प्लेन पैनकेक बनाने में लगने वाला समय: 20 मिनट

तैयारी में लगने वाला समय: 10 मिनट

मात्रा: 3 लोगों के लिए

सामग्री:

- 100 ग्राम आटा

- 250 मिली लीटर दूध

- एक अंडा

- 3 चम्मट रिफाइंड

ये भी पढ़ें- Christmas Special: बच्चों के लिए बनाएं चॉकलेट रैस्बेरी ब्राउनी

बनाने की विधि:

- सबसे पहले दूध में अंडे को फोड़कर अच्छी तरह फेंट लें.

- धीरे-धीरे इसमें आटा मिलाएं और लगातार चलाते रहें. इसे लगातार मिलाते रहना जरूरी है, वरना गुठलियां पड़ जाएंगी.

- एक नॉन स्टिक तवे में रिफाइंड डालकर, मध्यम आंच पर गर्म होने दें. अब तैयार बैटर को इस पर पलट दें. ध्यान रखें तवे पर कोई गैप न छूट जाए.

- इसे तब तक पकने दें जब तक कि तवे पर डाला गया बैटर गोल्डन न हो जाए.

- इसके बाद पांच मिनट तक इसे और पांच मिनट पकाएं. आप चाहें तो इसे चॉकलेट सिरप या जैम के साथ सर्व कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Special: सेहतमंद चटनियां बढ़ाएं खाने का स्वाद

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...