आमतौर पर उम्रदराज दिखाने के 3 कारण प्रमुख हैं. ये सभी अलग अलग तरीके से चेहरे को प्रभावित करते हैं.

झुर्रियां

25 या इस से अधिक की उम्र के बाद उम्रदराज दिखाने के लिए जिम्मेदार कारकों में प्रमुख हैं झुर्रियां. ये चेहरे के विभिन्न हिस्सों में दिखती हैं. इन के दिखने से ही यह अंदाजा लगाना आसान हो जाता है कि आप की उम्र बढ़ रही है. झुर्रियां सब से पहले बहुत पतली लाइनों के रूप में आंखों या उन के आसपास दिखती हैं. इस के अलावा ये लाइनें गालों और माथे पर भी दिखाई देने लगती हैं. झुर्रियां समय के साथ और बढ़ने लगती हैं और चेहरे के हावभाव बदलने पर साफ दिखने लगती हैं.

लौस औफ वौल्यूम

कभी कभी इसकी पहचान करना मुश्किल होता है. त्वचा में इस की कमी के कारण कसाव कम होने लगता है यानी त्वचा ढीली दिखने लगती है. इस के कारण गरदन का हिस्सा शुष्क होने लगता है और त्वचा की रंगत फीकी पड़ने लगती है.हरे की भावभंगिमा से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

घनत्व में कमी

मेनोपौज के बाद महिलाओं में यह समस्या बहुत ही सामान्य है. इस के कारण त्वचा ढीली और निस्तेज दिखने लगती है. इस के लिए झुर्रियां जिम्मेदार होती हैं और त्वचा अपनी रंगत खो देती है.

उम्रदराज दिखने के आंतरिक कारण

उम्रदराज दिखने के लिए कई बार आप की त्वचा की बनावट भी जिम्मेदार होती है जिसे बदला नहीं जा सकता. हमारे शरीर की जैविक संरचना त्वचा में संरचनात्मक परिवर्तन लाती है और यह कोशिकाओं की कार्य दक्षता पर निर्भर करता है. यह समय के साथ और धीमी होती जाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...