थिएटर से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में पायल की भूमिका निभाकर नाम कमाया. इसके बाद रांझणा, प्रेम रतन धन पायों, नील बटे सन्नाटा, अनार कली आफ आरा आदि कई फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाकर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली है. स्वरा जानती हैं कि वह आउटसाइडर है और उन्हें कोई भी आसानी से फिल्मों में बड़ी स्टारकास्ट नहीं लेगा, इसलिए वह छोटी, पर दमदार भूमिका को करती रहीं, ताकि इंडस्ट्री में पहचान बने और आज उन्हें बड़ी स्टारकास्ट के साथ कमर्शियल फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ करने का अवसर मिला. स्पष्ट भाषी स्वरा के घर पर उससे मुलाकात हुई. पेश है अंश.
वीरे दी वेडिंग में आपकी भूमिका क्या है?
इसमें मैं साक्षी सोनी की भूमिका निभा रही हूं जो अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद है, मुंहफट है. मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि अबतक की भूमिका में मैंने अभी तक किसी अमीर चरित्र को निभाया नहीं है. अब तक के मेरे सारे चरित्र मजदूर वर्ग या निचले तबके के थे. ये मेरे लिए नया है और मैंने मेहनत से निभाया है. काफी तैयारियां करनी पड़ी. इसमें मुझे ग्लैमरस भूमिका निभानी पड़ी, जिसके लिए मुझे स्लिम भी होना पड़ा.
ये चरित्र आपसे कितना मेल खाती है?
मैं हर किरदार को किसी न किसी रूप में अपने जैसा बना देती हूं. मैं अमीर पिता की बिगड़ी हुई औलाद नहीं हूं. मैं स्ट्रिक्ट पिता की अच्छी बेटी हूं. मनमानी करने की जो आदत है, वह मैं करती हूं. मेरे परिवार की ये शिकायत होती है कि मैं किसी की सुनती कम और अपनी अधिक करती हूं. इसके अलावा मुझे गाली देने की आदत है, जो मेरे चरित्र में भी है.