अकसर ही आप अंडे खा कर उसके छिलके को फेक देती होंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि अंडे के छिलके से आप अपनी खूबसूरती निखार सकती हैं? क्यों चौंक गईं न आप, जी हां आज हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ ब्यूटी टिप्स के बारे में.

छिलके से बनाएं फेस पैक

अंडे के छिलकों को धोकर उसका पाउडर बना लें. इस पाउडर को अंडे की जर्दी में मिला कर फेस पैक बना लें. इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा को नमी मिलती है. आप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार जरुर लगायें आपके त्वचा खिल उठेगी.

अगर आपके चेहरे की त्वचा भी बहुत नाजुक है और अक्सर उस पर जलन की समस्या रहती है तो एक बार अंडे के छिलकों से बने फेस पैक को ट्राई करें. अंडे के छिलके एंडी-इन्फलेमेंट्री गुणों से युक्त होता है जो संक्रमण और अन्य त्वचा से संबंधी समस्याओं को कम कर देता है.

दांतो के पीलेपन को करे दूर

दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो अंडे के छिलकों को बारीक पीस लें, इस पाउडर को प्रतिदिन अपने दांतों पर रगड़ें कुछ ही दिनों में आपको दांत चमकने लगेंगे.

निखारे आपकी त्वचा

फेस पैक बनाने के लिए छिलकों का पाउडर बनाकर उसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला दें और उसे 5-6 दिनों तक सोखने दें. फिर रूई को उसमें डिबोकर अपने चेहरे पर लगा लें. इससे आपको साकारात्मक परिणाम नजर आएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...