चेहरे पर ज्यादा तिल होने की वजह से आप काफी परेशान हो जाती हैं. इससे निजात पाने के लिए आप लेजर ट्रीटमेंट करवाती हैं जो काफी महंगा और टाइमटेकिंग वाला होता है. आप में से कई महिलाएं इसे छिपाने के लिए मंहगे कॉस्मेटिक का भी इस्तेमाल करती होंगी.

क्या आपको पता है कि कुछ घरेलू नुस्खे भी आपको तिल से छुटकारा दिला सकते हैं? नहीं, तो आइए जानते हैं कि घर पर कैसे आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकती हैं.

लहसुन

रात को सोने से पहले तिल पर लहसुन का पेस्ट लगाएं और उसे बांध लें. सुबह उठने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इसे लगातार पांच दिन तक करने से तिल निकल जाता है. जब लहसुन साफ करें तो उसके आस-पास की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली जरूर लगा लें.

सेब का सिरका

सेब के सिरके (एप्पल सिडर विनेगर) के प्रयोग से तिल आसानी से निकल जाता है. रोज सोने से पहले रुई की सहायता से प्रभावित हिस्सों पर इसे लगाएं और बैंडेज से ढक दें. दस दिन तक इस प्रक्रिया को करने से तिल से निजात पा सकते हैं.

अनानास

अनानास के रस को तिल पर लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर हल्के गर्म पानी से साफ कर लें. आप इसे दिन में भी लगा सकते हैं और सूखने पर इसे धो लें.

प्याज का रस

प्याज के रस को तिल पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धो लें. करीब तीन हफ्ते इसे लगाने से तिल निकल जाता है. इसके लिए दिन में दो से तीन बार प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...