किसा भी जगह आप सैर करने जाते हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. हर देश के अलग-अलग कायदे-कानून और रिवाज होते हैं, जिससे यात्री अनजान होते हैं. हालांकि यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की यह जिम्मेदारी है कि वह उस जगह के प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित करने में सहयोग करें.
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने जिम्मेदार यात्री बनने के संबंध में कुछ सुझाव दिए हैं :
- किसी शहर को जानने और उसकी पारंपरिक चीजों से रूबरू होने के लिए वहां के स्थानीय बाजारों से खरीदारी करना अच्छा होगा, इससे स्थानीय दुकानदारों को भी लाभ होगा और आपके पास कुछ प्यारी, अनोखी यादगार चीजें होंगी.
- स्थानीय होटल में रहने से आप न सिर्फ वहां के पारंपरिक अनुभव से ज्यादा वाकिफ हो पाएंगे, बल्कि स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ पहुंचाएंगे, जो आगंतुकों को उस जगह की खूबसूरती का दीदार कराके अपनी जीविका चलाते हैं.
- वाइल्डलाइफ कुछ खास देशों, जगहों को घूमने का एक बड़ा हिस्सा है. वाइल्ड सफारी का लुत्फ उटाने के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि वन्यजीवों के साथ सेल्फी लेने से वे डर भी सकते हैं. स्थानीय वाइल्डलाइफ और इसके आसपास के परिवेश का आदर करें.
- जब हम पानी के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो इसकी अहमियत को नजरअंदाज कर बेहिसाब पानी गिराते हैं और स्थानीय पर्यावरण पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस बारे में नहीं सोचते हैं, इसलिए नहाने के समय भी ज्यादा पानी न गिराएं.
- स्थानीय भाषा की थोड़ी-बहुत जानकारी होना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. इससे आप स्थानीय लोगों से बात कर सकते हैं और आप वहां के लोगों का भरोसा जीत सकते हैं, और आपको कुछ खास इलाकों में जाकर वहां की संस्कृति को अच्छी तरह से समझने में भी मदद मिलेगी.
- सोच-समझकर तस्वीरें लें और स्थानीय समुदाय के प्रति सम्मान का भाव रखें. इस बात का ध्यान रखें कि आपने स्थानीय लोगों की जो तस्वीरें ली हैं, उससे वे खुश और संतुष्ट हों.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और