चेहरे को खूबसूरत बनाने में लिपस्टिक का अहम रोल होता है. क्योंकि चाहे हम कितने भी महंगे कपड़े पहन लें लेकिन अगर मेकअप के साथ परफैक्ट लिपस्टिक का कौंबिनेशन नहीं हुआ तो हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है.
लिपस्टिक खरीदते समय हमारे मन में यही सवाल आता है कि हमारी स्किन टोन पर कौन सा शेड अच्छा लगेगा. इस के लिए हम गूगल पर अकसर शेड्स से संबंधित जानकारी सर्च कर बैठते हैं. आप को जान कर हैरानी होगी कि गूगल पर इस संबंध में 2,07,00,000 बार सर्च किया गया.
यहां तक कि जब इस संबंध में सैलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी से पूछा गया तो उन्होंने बताया ‘‘अगर आप अपने अंडरटोन के बारे में जान कर लिपस्टिक का प्रयोग करेंगी तो वो सबसे बेहतर होगा.’’
अब सवाल यह है कि इंडियन स्किन पर कौन सी लिपस्टिक ज्यादा सूट करेगी. इस के लिए पहले हमें अपनी अंडरटोन के बारे में जानना बहुत जरूरी है.
क्या है स्किन अंडरटोन
अगर आप मेकअप कलर सलैक्ट कर रही हैं तो उस से पहले आप को यह जानना जरूरी है कि आप का स्किन अंडरटोन वार्म है, कूल है या न्यूट्रल. क्योंकि लिपस्टिक शेड्स का चुनाव सिर्फ आपकी स्किनटोन पर ही नहीं, बल्कि अंडरटोन पर भी निर्भर करता है. आप का स्किन टोन चेंज हो सकता है लेकिन अंडरटोन नहीं.
आप का कौन सा अंडरटोन है
मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी से जानें
तीन प्रभावी तरीके हैं जिस से आप अपने अंडरटोन को जान सकती हैं. पहली ट्रिक के अनुसार अगर आप की स्किन धूप में जलती है तो इस का मतलब आप का अंडरटोन कूल है. अगर धूप में टैनिंग होती है तो आप का अंडरटोन वार्म है. न्यूट्रल मतलब वार्म और कूल दोनों अंडरटोन्स का कौंबिनेशन.