वर्ष 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर मौडलिंग और फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता झारखंड के जमशेदपुर की हैं. हिंदी फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों जैसे चौकलेट, भागम-भाग, ढोल, रिस्क, गुड बौय बैड बौय आदि फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म ‘अपार्टमेंट’ थी. हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल और तेलगू फिल्मों में भी काम किया है.
तनुश्री एक बेहद साहसी लड़की हैं और हर बात को सामने खुलकर कहती हैं. साल 2008 में फिल्म ‘हौर्न ओके प्लीज’ के दौरान उन्होंने नाना पाटेकर के खिलाफ आवाज उठाई थी, क्योंकि नाना पाटेकर का गलत तरीके से छूना और फिल्म में इंटिमेट सीन्स की मांग करना, उन्हें खराब लगा था और वह फिल्म को बीच में छोड़कर अमेरिका चली गयी थी, क्योंकि उनकी बात को न सुना जाना उनके लिए डिप्रेशन का कारण बना था.
‘मीटू मूवमेंट’ में उन्होंने अपनी बात एक बार फिर से सबके सामने रखी. जिसे लेकर बहुत हंगामा हुआ. कई और हेरेसमेंट की घटनाएं भी सामने आई. नाना पाटेकर भी मीडिया के सामने आये, पर बिना कुछ कहे ही वापस चले गए. अभी कार्यवाही कोर्ट के अधीन है और तनुश्री उस फैसले को सुनने के लिए तैयार हैं.
पिछले दिनों जब उनसे मिलना हुआ, तो वह शांत,सौम्य और धैर्यवान दिखीं. उनकी हर बात में विश्वास झलक रहा था और वह ऐसे किसी भी अपराध करने वाले को माफ न करने की इच्छा जाहिर कर रही थी. पेश हैं कुछ अंश.
प्र. फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी तरह सामंजस्य स्थापित करने के बाद आप विदेश क्यों चली गयी और वहां क्या कर रही है?