आखिरकार लंबे समय तक एकदूसरे को डेट कर रहे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी कर ही ली. विनम्र और सौम्य स्वभाव की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और चंचल व स्पष्टभाषी अभिनेता रणवीर सिंह की जोड़ी की दाद तो हर कोई देता है और दे भी क्यों न, क्योंकि दोनों की जोड़ी को एकसाथ देखना परदे से ले कर रियल लाइफ में भी सभी लोग पसंद करते हैं.
जब दोनों ने शादी की तारीख 14 और 15 नवंबर रखी, तो किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि सब को पता था कि दोनों की शादी कोंकणी और सिंधी रीतिरिवाजों से होगी. इस के अलावा एकदूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और 6 साल से चली आ रही इस रिलेशनशिप को अब एक खूबसूरत नाम दिया जाने वाला था.
साउथ से होने की वजह से दीपिका कोंकणी रीतिरिवाज से शादी के बंधन में बंधी और सिंधी पंजाबी होने की वजह से रणवीर सिंह सिंधी रीतिरिवाज से परिणय सूत्र में बंधे.
दिलचस्प है दोनों की प्रेम कहानी
रणवीर दीपिका की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ जो 2013 में रिलीज हुई थी, में दोनों के रोमांस को परदे पर देखा गया जबकि दोनों का प्यार रियल लाइफ में भी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही शुरू हो गया था. दोनों की यह पहली फिल्म थी. इस के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की बात सामने आ गई थी.
ऐसा सुना गया कि दोनों इस फिल्म के सैट पर काफी समय बिताया करते थे. इस के बाद से उन दोनों की जोड़ी को दर्शक भी परदे पर देखने के लिए उत्सुक थे. इस का फायदा फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को मिला और उन्होंने दोनोें को ले कर 3 हिट फिल्में ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ बनाईं. निर्मातानिर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक प्रैस वार्ता में इस बात को स्वीकारा था कि उन दोनों के बीच में क्या चल रहा है, यह पता नहीं, पर दोनों की कैमिस्ट्री परदे पर गजब की होती है, जिसे उन्हें शूट करने में अच्छा लगता है.