हर किसी का सपना होता है ब्यूटीफुल स्किन पाना, जिसके लिए आप हर तरह के ट्रीटमेंट करवाती हैं. जो स्किन को ब्यूटीफुल तो बनाता है, लेकिन वह ज्यादा समय के लिए नही होता. आप बिजी लाइफस्टाइल में अपनी स्किन की केयर करना भी भूल जाती हैं. इसीलिए आज हम आपको स्किन के लिए चुकंदर के सबसे बेहतर होममेड टिप्स बताएंगे, जिससे आप लंबे समय तक हेल्दी और ब्यूटीफुल स्किन पा सकेंगे.

1.होठों और गालों को चुकंदर से मिलता है नैचुरल पिंक लुक

केमिकल वाले ग्लौस और बाम की जगह चुकंदर का इस्तेमाल कर नैचुरल तरीके से अपने होठों और गालों को पिंक लुक दें.

यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं कौफी के ये फेस पैक टिप्स

ऐसे लगाएं

-नैचुरल पींक लिप्स के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके धूप में सुखा लें.

-दो दिन तक धूप लगने पर जब चुकंदर बिल्कुल सुख जाए तो इसे पीसकर बारीक पाउडर बना लें.

-अब इस पाउडर में बादाम का तेल मिलाएं. तैयार हुए पेस्ट को एक कांच की बोतल में भर कर रख दें.

-रोजाना अपनो होठों और गालों पर इसकी एक बूंद लगाएं और उंगली की मदद से अच्छे से फैलाएं. इससे आपके लिप्स नैचुरल पिंक नजर आएंगे.

  1. चुकंदर से बनाएं स्किन मास्क

स्किन के लिए आप जो क्रीम इस्तेमाल करती हैं वह आपको नैचुरल इफेक्ट नही देतीं. इसके लिए चुकंदर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- घनी भौहें पाने के लिए बेहद कारगर हैं ये 4 घरेलू टिप्स

ऐसे लगाएं

-चुकंदर को पीसकर स्किन मास्क तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...