ज्यादातर लोग अपने फालतू खर्चे की वजह से हमेशा परेशान रहते हैं. कई प्रकार की चीजों में जब पैसे फालतू खर्च होते हैं तो यह हमें अच्छा नही लगता, फिर हम यह सोचते हैं कि कैसे हम इन पैसों को बचाएं और इसके बावजूद भी अगर पैसे नहीं बच पा रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है. आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस थोड़ा सा मनी मैनेजमेंट सीखना पड़ेगा, जो आपको प्लानिंग से खर्च करने में मदद करेगा, वहीं दूसरी ओर आपको फालतू खर्चे होने के तनाव से भी दूर रखेगा.
बेहतर होगा अब से आप अपने कुछ वित्तीय काम जो काफी समय से अटके पड़े हैं, उसे निपटा लें, उसके बाद फिर अपने वर्तमान की वित्तीय समीक्षा करें. अगर आप चाहती हैं कि अब से आपके पैसे सेव रहें और फालतू खर्च ना हो, तो इन तरीकों को अपनायें.
खर्चे से जुड़े सारे डेटा और डौक्युमेंट्स जमा करें
आपके पास साल भर की जितनी भी रिसिप्ट, रिकौर्ड्स और फाइनेंशियल डौक्युमेंट्स हैं, उन्हें एक क्रमबद्ध तरीके से अपने पास जमा कर लें. बिजली के बिल, फोन के बिल या फिर इस साल खरीदे गए कुछ महंगे प्रोडक्ट्स आदि के कागजात को एक जगह रखें. ऐसा करने से आपको ढंग से अंदाजा लग जाएगा कि इस साल कितने पैसे आपने बाकी चीजों में खर्च किए हैं.
साथ ही आपको इस बात का भी जवाब मिल जाएगा कि क्या आप इससे कम में भी यह सारे काम निपटा सकते थे. इससे आपको बजट मैनेजमेंट और बचत में मदद मिलेगी.
अपने खर्च की समीक्षा करें
अब आप चेक करें कि आप कितने खर्च की उम्मीद कर रही थी और आपने वास्तव में कितना खर्च किया. उन खर्चों का विश्लेषण करें जो आपकी उम्मीद से ज्यादा रहे. ऐसा करने से आप वर्तमान और भविष्य के बजट की बेहतर प्लानिंग कर पाएंगी. इसके साथ ही आप यह भी सुनिश्चित कर पाएंगी कि अगले साल आपको कौन-कौन सी वित्तीय गलतियां नहीं करनी हैं.