अगर आप फेस्टिवल में कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राय करना चाहती हैं तो आज हम आपको सरदियों के लिए गरम गुड़ और वौलनट रोटी की टेस्टी रेसिपी बताएंगे. गरम गुड़ और वौलनट रोटी की इस रेसिपी को आप अपनी फैमिली के लिए बनाकर सरदियों में तारीफें बटोर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं गरम गुड़ और वौलनट रोटी की खास रेसिपी

पैनकेक

-  1 कप मैदा

-  2 अंडे फेंटे

-  1 चम्मच मक्खन पिघला

-  11/4 कप दूध

-  नमक स्वादानुसार

 सौस के लिए हमें चाहिए

-  1/2 कप गुड़

-  1 कप दूध

-  1/2 कप कटे कैलिफोर्निया वॉलनट्स

-  ग्रीसिंग के लिए तेल या मक्खन

गार्निशिंग के लिए हमें चाहिए

-  शहद

-  एडिबल फूल

बनाने का तरीका

बाउल में पैनकेक की सामग्री लें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं. नौनस्टिक पैन गरम करें और उस में तेल या मक्खन गरम कर पैनकेक दोनों तरफ से सेंक कर तैयार कर लें. पैन में दूध उबालें, इस में गुड़ मिलाएं और सौस बनाने के लिए पिघलाएं. पैनकेक्स पर तैयार सौस डालें. ऊपर से कैलिफोर्निया अखरोट और एडिबल फूलों से गार्निश कर परोसें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...