आज के जमाने में पैसे की अहमियत उसे ही पता है जिनका की काम पैसे के अभाव में नहीं हो पाता है तो आज के जमाने में पैसे की क्या अहमियत है ये सभी लोग जानते हैं. खासकर घरेलू महिलाओं के लिये जो पढ़ी लिखी होने के बावजूद भी कुछ नहीं कर पा रही हैं क्योंकि उनके पास पैसे नही होते तो आज हम आपके फायदे की बात बताने जा रहे हैं.
अगर आप भी अपना खुद का कोरोबार करने के बारे में सोच रही हैं, तो आज हम आपको जो बताने वाले हैं वो वाकई आपके फायदे की बात साबित हो सकती है. क्योंकि इसकी मदद से आप अपने कारोबार की शुरुआत कर सकती हैं.
एक आदेश के मुताबिक अब बैंक लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरुरत नही पड़ेगी. छोटे-छोटे कारोबार करने वालों को धंधा बढ़ाने के लिए अब साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब बैंकों में 50 हजार तक लोन बिना किसी की गारंटी एवं बिना किसी की सिफारिश से आसानी से मिल जाएगा.
यही नहीं हर बैंक शाखा को इस प्रकार के 25-25 लोन जारी करने के लिए पाबंद भी किया है. अभी तक बैंक में कोई भी लोन लेने जाता है तो, उसे बैंक में दो गारंटर को साथ ले जाना होता है. इसके अलावा विविध प्रकार की फार्मेलिटी पूरी होने के बाद लोन मिलता है, लेकिन केंद्र सरकार ने छोटे-छोटे कारोबार कर्ताओं के लिए लोन प्रक्रिया में सरलीकरण कर दिया है. यही नहीं जो बैंक लोन नहीं देगा उससे सरकार कारण भी पूछेगी. प्रत्येक जिले की किस-किस बैंक की शाखाओं ने कितने-कितने लोन जारी किए. इसकी रिपोर्ट सरकार एवं रिजर्व बैंक को भेजी जाएगी.