कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लौकडाउन किया गया था, जिसके बाद अनलौक की प्रक्रिया शुरू की गई थी. बीते सात महीनों से कई चीजों पर बंदिशे लगाई गई थीं. लेकिन अब सरकार द्वारा जारी की गई 'अनलॉक- 5' की गाइडलाइंस के तहत सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल, 'अनलॉक- 5' में सरकार ने देशभर में सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला लिया है. हालांकि इसके साथ कुछ गाइडलाइन्स शेयर की गई हैं, जिसमें कहा गया है कि सिनेमा हॉल्स खोलना हैं या फिर नहीं! ये पूरा फैसला राज्य सरकारों पर निर्भर होगा. जानें क्या- बदल जाएगा सिनेमा घरों में...
सिनेमाघरों में बदलेंगी ये चीजें
सात महीने बाद सिनेमा हॉल्स खुलने के कारण कई चीजें बदलने वाली हैं. दरअसल, अब हॉल में फिल्म देखने वालों को ई-टिकट से ही एंट्री मिल पाएगी. यहां तक कि विंडो पर भी ई-टिकट ही जारी किया जाएगा. इसी के चलते 6 साल से ऊपर और 60 साल से नीचे की उम्र के लोगों को हौल में एंट्री दी जाएगी.
Delhi cinema halls/multiplexes set to re-open from tomorrow with 50% capacity; seats marked 'not to be occupied' for ensuring physical distancing while seating pic.twitter.com/4vmi2E0iHz
— ANI (@ANI) October 14, 2020
ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’: नौकरानी से बहूरानी बनेगी गहना, देखें वीडियो
कम लोग ले पाएंगे मजा
कोरोनावायरस के कहर को देखते हुए सिनेमा हौल्स में भी सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत अब सिनेमाहॉल्स में क्षमता के आधे लोग यानी 50% ही लोग फिल्म देखने का मजा उठा पाएंगे. वहीं कहने का मतलब है कि मैट्रो की तरह सिनेमाघरों में भी अब दर्शकों को एक सीट छोड़कर बिठाया जाएगा. वहीं हौल में एंट्री के दौरान सभी लोगों को फेस मास्क और मोबाइल में आरोग्य सेतु एप रखना अनिवार्य होगा.