रेटिंग : 3 स्टार
लेखक व निर्देशक: निखिल मेहरोत्रा
कलाकार : श्वेता त्रिपाठी, योगेंद्र विक्रम सिंह , कनुप्रिया पंडित, नरोत्तम वैद.
अवधि : 15 मिनट
ओ टीटी प्लेटफार्म : सोनी लिव
हर इंसान मैं छोटी मोटी बीमारियां ऐसी होती हैं , जिसकी वजह से इंसान सदैव हीन ग्रंथि का शिकार रहता है और तमाम काल्पनिक विपत्तियों को सोच कर परेशान होता रहता है. इसी मुद्दे पर फिल्मकार निखिल मेहरोत्रा एक सोचने पर मजबूर करने वाली लघु फिल्म "लघु शंका " लेकर आए हैं जो कि 16 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखी जा सकती है.
कहानी:
फिल्म लघुशंका की कहानी शादी के योग्य लड़की श्रुति(श्वेता त्रिपाठी) की कहानी है , जिसे रात में बिस्तर गीला करने की आदत है. उसकी इस आदत से स्वयं श्रुति और उसके माता(कनुप्रिया पंडित)-पिता(नरोत्तम वैद) भी हमेशा शर्मिंदगी महसूस करते हैं. श्रुति की शादी तय हो गई है और 2 दिन पहले श्रुति को लगता है कि उसके होने वाले पति (योगेंद्र विक्रम सिंह)और ससुराल पक्ष को इस बात की जानकारी दे दी जानी चाहिए. इसी बात पर घर के अंदर बहस छिड़ जाती है, जिसमें श्रुति का में मेरा भाई अपने शब्दों के बाण से श्रुति वा पूरे परिवार को शर्मिंदा करने की कोशिश करता है. श्रुति के पिता चाहते हैं कि शादी रद्द कर दी जाए. पूरे परिवार में जबरदस्त हंगामा होता है अंततः श्रुति एक निर्णय लेती है और उनकी शादी हो जाती है. अब शादी के बाद क्या होता है इसके लिए तो "लघुशंका" देखनी पड़ेगी.
ये भी पढ़े- पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं आदित्य नारायण, बाइक बेचने को भी हुए तैयार!