भारत में आए दिन कोरोना के नए-नए केस सभी को हैरान कर रहे हैं. वहीं इस कोरोनाकाल में डिजिटलीकरण को भी बेहद बढ़ावा मिला है. हर कोई कोशिश कर रहा है कि डिजिटल के जरिए ही पेमेंट की जाए. इस बीच भारत में अब इसी बदलाव को देखते हुए WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. दरअसल, अब WhatsApp यूजर्स इस एप के जरिए एक दूसरे को मनी ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसा होगा ये नया फीचर....
भारत में अप्रूव हुआ फीचर
WhatsApp लगभग 3 साल से भारत में इस फीचर को अप्रूव करने का इंतज़ार कर रहा था और अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp को इस नए फीचर का अप्रूवल दे दिया है, जिसके बाद कंपनी ने इसे भारत में लाइव कर दिया है.
ये भा पढ़ें- सफलता के लिए पांच “स’ का करें पालन
भेजे जा सकेंगे पैसे