गरमी आते ही लोग दोस्तों के साथ कही घूमने जैसे वौटर पार्क, मौल घूमने का प्लान बनाते हैं लेकिन चिलचिलाती धूप और सूरज की यूवी किरणों से स्किन डैमेज होने के चलते अपने प्लान कैंसिल कर देते हैं. यूवी किरणें हमारे चेहरे की रंगत बिगाड़ देती है, बौडी का खुला हिस्सा काला पड़ने लग जाता है. पर आज हम आपको गरमियों में इन हानिकारक यूवी किरणों के कारण आपके प्लान को खराब होने से बचाने के लिए डेली रूटीन टिप्स बताएंगे, जिससे गरमियों में स्किन के चेहरे की चमक को बरकरार रख पाएंगे.

  1. चेहरे के लिए इस्तेमाल करें मिस्ट...

चेहरे को हाइड्रेट रखने का सबसे अच्छा तरीका फेशियल मिस्ट है। इसे हमेशा अपने पर्स में रखें और इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें जब भी आपको लगे कि आपकी त्वचा को नमी की जरूरत है, तो आपकी स्किन हेल्दी और धूप में रहने में मदद मिलेगी

अलग-अलग त्वचा के लिए अपनाए ये बेस्ट स्किन केयर रूटीन

2. ककड़ी,एलो वेरा और ग्रीन टी से करें स्किन टैम्प्रेचर को कंट्रोल

गरमियों में स्किन को हाइड्रेटेड और फ्रेश रखने के लिए एक और ट्रिक हैं ककड़ी, एलोवेरा, और ग्रीन टी. ये नेचुरली हाइड्रेटिंग तत्व है जो स्किन को ताज़ा और गरमी में टैम्प्रेचर को कंट्रोल करने में मदद करता है. एलोवेरा में कंडीशनिंग गुण होते हैं, जबकि खीरे और ग्रीन टी में एंटीऔक्सिडेंट में होते है. जो समय से पहले झुर्रियों को रोकने में मदद करता है।

3. हाइड्रेशन-बूस्टिंग स्किनकेयर प्रोडक्टों का करें इस्तेमाल

ग्लिसरीन और हाइलूरोनिक एसिड के साथ स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे स्किन कोमल बनने के साथ-साथ आपकी स्किन और ज्यादा शाइनी और जवान दिखने लगते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...