फैस्टिवल ड्रैस, मेकअप, फुटवियर सब कुछ परफैक्ट हो मगर स्किन डल तो मनचाहा फैस्टिव लुक पाने का सपना धरा का धरा रह जाता है. बेजान त्वचा पर जहां मेकअप फीका लगता है वहीं अनचाहे बाल ड्रैस के लुक को खराब करते हैं, तो इस त्योहार शौपिंग, घर की सजावट इत्यादि के साथसाथ स्किन केयर पर भी ध्यान दें कुछ इस तरह:

हेयर रिमूविंग: आजकल ट्रैडिशनल ड्रैसेज भी मौडर्न टच के साथ आती हैं जिन में स्लीवलैस और डीप बैक चोली या ब्लाउज का चलन तो जोरों पर है. इस तरह की ड्रैस कैरी करने के लिए बेदाग और हेयरलैस स्किन का होना बेहद जरूरी है.

हेयर रिमूवल के सभी तरीकों में हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल आसान भी है और कारगर भी. आजकल बाजार में ऐसी हेयर रिमूवल क्रीम्स भी उपलब्ध है. जो कुछ ही मिनटों में अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने के साथसाथ त्वचा की नमी भी बनाए रखती हैं.

नमी की न हो कमी: त्योहारों का सीजन मौसम बदलने वाला सीजन भी होता है. ऐसे में ड्राई और सैंसिटिव स्किन वालों को खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है.

कंप्लीट क्लीनिंग: हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से अनचाहे बालों से तो छुटकारा पा लिया मगर कलाईयों और एड़ियों के निचले हिस्सों का क्या. हेयर रिमूविंग के बाद स्किन रिलैक्सिंग टाइम का इस्तेमाल करें इन घरेलू टिप्स से पंजों और हथेलियों के पिछले भाग को चमकाएं:

- बैलीज या ओपन फुटवियर पहनने की वजह से पंजों पर आई टैनिंग को दूर करने के लिए हंग कर्ड में हलदी मिला कर मास्क तैयार कर लगाएं. इसे हाथों पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...