जितनी बुरी ऑइली स्‍किन होती है, उतनी ही बुरी ड्राय स्‍किन भी. रूखी त्‍वचा पर आप चहे जितना मॉइस्‍चराइजर लगाइये उस पर कोई फरक नहीं पड़ता. और आपकी जानकारी के लिये बता दं कि रूखी त्‍वचा वालों को झुर्रिंया काफी तेजी से पड़ती हैं. हांलाकि आप चाहें तो खुद का एलो वेरा फेस पैक बना सकते हैं.

अगर आपकी स्‍किन रूखी है तो हमेशा उसको नम रखने की कोशिश करें. इसके लिये सबसे पहले तो आपको ढेर सारा पानी पीना होगा और चेहरे पर कोई भी प्रोडक्‍ट यूज करने से पहले सावधानी बरतन होगी.

इसलिये आज हम आपको तीन चमत्‍कारी फेस पैक बनाना सिखाएंगे जो कि एलो वेरा से तैयार हो सकत हैं, आइये जानें इनके बारे में

1. एलो वेरा और दही से दूर करें खुशकी

रूखे चेहरे पर लालिमा और खुशकी हमेश रहती है. जिसको दूर करने के लिये आप 2 चम्‍मच एलोवेरा और दही ले कर मिक्‍स कर लें. फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा फटेगा नहीं और लालिमा भी दूर होगी. इस पैक को रोज लगाएं क्‍यंकि यह चेहरे को ठंडक पहुंचाता है.

2.एलोवेरा और हल्‍दी से पाएं चमक

1 चम्‍मच एलोवेरा जैल में 1 चुटकी हल्‍दी मिक्‍स करें और चेहरे पर लगाएं. जब यह सूख जाए तब चेहरे को धो लें. इससे चेहरा ड्राई भी नहीं होगा और चेहरे पर चमक भी आएगी.

3.एलोवेरा और पपीते से हटाएं चेहरे के बाल

पपीते में एक इंजाइम होता है, जिससे चेहरे के बाल कमजोर हो कर टूटने लगते हैं. 1 चम्‍मच एलोवेरा जैल में एक टुकडा पीता मिला कर पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इस पैक को नियमित लगाने से आपको पर्लर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...