गर्मियों का मौसम अपने साथ बालों से संबंधित कई तरह की परेशानियां साथ लेकर आता है. ऐसे में चमकदार और मजबूत बाल पाने के लिए उसका बेहद ही खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में ज्यादातर सिर में रुखापन और खुजली की समस्या पैदा होती है, ऐसे में किसी को भी झुंझलाहट महसूस हो सकती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इन परेशानियों से आसानी से निजात पा सकती हैं-
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अच्छे शैम्पू से नियमित (सप्ताह में 3-4 दिन) रूप से सिर की सफाई करें. तेज धूप में निकलते समय स्कार्फ या दुपट्टे से अपना सिर ढकना ना भूलें. ध्यान रखें कि गर्मी में ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें जो अतिरिक्त तेल, पसीना, गंदगी को निकाल दे.
बाल धोने के बाद नैचुरल चिपचिपारहित तेल या क्रीम थोड़ी मात्रा में बालों में लगाएं. बालों पर लगातार स्टाइलिंग जेल या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बचें.
बाल कभी भी गर्म पानी से नहीं धुलें. गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के बिना बाल पूरी तरह से सुखा लें.
हर 15 दिन पर सिर की गहराई से सफाई सिर से संबंधित समस्या को दूर रखेगी. सिर में कोई समस्या होने पर महीने में हर 15 दिन पर विशेष उपचार लेना बेहतर होगा. त्वचा और सिर में नमी बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें. सिर में नमी या मुलायमपन को बरकरार रखने के लिए आप सूदिंग या रिफ्रेशिंग स्कैल्प मास्क का इस्तेमाल कर भी सकती हैं.