हर किसी को ग्लोइंग स्किन की चाहत होती है हर कोई चाहता है कि हमारी त्वचा हर मौसम में दमकती रहे, पर गर्मी के मौसम सूर्य की तेज गर्मी और ताप गरम हवाओं के साथ त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. गर्मी का यह मौसम त्वचा को रूखा और बेजान बना देता है और त्वचा के रोम छिद्र पसीने, धूल और गंदगी की वजह से बंद हो जाते हैं इसीलिए भी इस मौसम में त्वचा को स्वस्थ और उज्जवल बनाए रखने के लिए खास देखभाल की जरूरत पड़ती है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिसे अपनाकर आप गर्मी के मौसम में भी अपनी त्वचा को उज्जवलता दे सकती हैं.

बादाम फेस पैक

बादाम से बने फेस पैक को लगाकर आप गर्मियों में भी अपने चेहरे को निखार देकर जवान बनी रह सकती हैं. गोरी और निखरी त्वचा के लिए बादाम फेस पैक बनाते समय 3 से 4 बादाम को रात भर के लिए दूध में भिगो कर रखें, जब ये पूरी तरह भीगे हुये हों तो इसे थोड़े दूध की मदद से पीस कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे में लगा रहने दें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें.

क्लींजिंग

त्वचा की सफाई दिन में दो बार सही क्लींजिंग माध्यम से होनी चाहिए. कच्चा दूध चेहरे को साफ करने का एक बेहतरीन माध्यम है. सादी दही और शहद का प्रयोग भी क्लीन्जर के तौर पर किया जा सकता है और ये त्वचा को नमी भी प्रदान करते हैं. इस क्लीन्जर को त्वचा पर लगाकर 10 मिनट तक रखें और फिर ठन्डे पानी से धो लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...