Monsoon Beauty Tips In Hindi: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गृहशोभा की 10 Monsoon Beauty Tips In Hindi 2021. मौनसून में जितनी घर से जुड़ी परेशानियां होती है उतनी ही स्किन और मेकअप से जुड़ी प्रौब्लम भी सामने आती है. बेजान और खूबसूरत बालों से लेकर स्किन की प्रौब्लम को सुलझाने के लिए इन Beauty Tips से आप घर बैठे अपना प्रौफेशनल और होममेड टिप्स से हेयर से लेकर स्किन केयर कैसे करें. इसके बारे में जानेंगे. अगर आपको भी है मौनसून सीजन में मेकअप और स्किन केयर से जुड़े टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़िए गृहशोभा की Monsoon Beauty Tips In Hindi

1. 8 Tips: लौंग लास्टिंग मेकअप इन मौनसून

monsoon tips

मौनसून में मेकअप को देर तक टिका कर रखना है तो कुछ मौनसून मेकअप टिप्स को फौलो कर लौंग लास्टिंग व परफैक्ट लुक पा सकती हैं.

-जहां तक संभव हो वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

-ब्राइट की जगह लाइट मेकअप को महत्त्व दें, जो थोड़ा इधरउधर होने पर भी खराब न लगे.

-वाटर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदें जिस से कि चेहरे पर एक्स्ट्रा औयल न आए.

-मेकअप पूरा होने पर सैटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

2. मौनसून में ट्राय करें ये 8 ब्यूटी टिप्स

monsoon

मौनसून के मौसम में स्किन में संक्रमण, चेहरे की स्किन का फटना, शरीर पर चकत्ते पड़ना, पैरों या नाखूनों पर फंगस होना आदि प्रौब्लम्स का सामना करना पड़ता है. पेश हैं, इन सब प्रौब्लम्स से बचने के उपाय: 1. मौनसून में स्किन एलर्जी से बचें स्किन की एलर्जी शांत करने के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और फिर मौइस्चराइजिंग जरूरी है. बालों को घुंघराले होने और सूखेपन से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिकता प्रदान करना आवश्यक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...