मॉनसूनी फुहारों में भीगना तो आपको पसंद ही होगा पर इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब बारिश में भीगने के बाद कपड़ों और बालों समेत आपके पूरे लुक का हो जाता है हाल-बेहाल. इसका मतलब यह कतई नहीं कि इस मौसम में भीगने से बचने के लिए बाहर ही न निकलें या फैशनेबल दिखने में कोई कमी रखें.

ऐसे में बस जरूरत है सही फैब्रिक, कलर और ड्रेसेज के चयन की. और इस रोमांचक मौसम में आप भी दिख सकती हैं खिली-खिली.

आया मौसम शॉर्टस का

काकादेव की फैशन एक्सपर्ट सारिका त्रिपाठी बताती हैं, 'मॉनसून में स्टाइलिश लुक पाने के लिए ऑप्शंस की कमी होती है. यह मौसम कैप्री, बरमूडा, शॉर्टस और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा और सही होता है. इस मौसम में आरामदेह और लूज कपड़ों का चयन करें.

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो बारिश में भीगने के बाद ऑफिस में सहज दिख पाना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में कपड़ों का चयन सही हो तो इस स्थिति से बचा जा सकता है. अगर आप ऑफिस ट्राउजर या पैंट पहनकर जाती हैं तो उन्हें फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. फुल या फ्लोर लैंथ के बजाय एंकल लैंथ, नी लैंथ या केप्री पहन सकती हैं. इसके अलावा वाटरप्रूफ बैग और रेनकोट साथ रखना न भूलें.

फैब्रिक का रखें ख्याल

फैशन डिजाइनर सारिका अग्रवाल बताती हैं, 'इस मौसम में कॉटन अवॉइड करना चाहिए. दरअसल, कॉटन भीगने पर जल्दी सूखता नहीं और शरीर से चिपकता भी है. ऐसे मौसम में पोली नायलॉन्स, शिफॉन, रेयान और सूती मिश्रित कपड़े पहनें. शिफॉन और जॉर्जट ऐसे फैब्रिक हैं जो भीगने पर जल्दी सूख जाते हैं और इन्हें आयरन करने की भी जरूरत नहीं होती.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...