समयसमय पर फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और कोमल बनी रहती है. रक्तसंचार भी सुचारु रहता है. यह त्वचा के लिए एक सर्वोत्तम टौनिक है. अगर इसे हफ्ते में 1-2 बार नियम से लगाया जाए तो त्वचा बहुत सुंदर हो जाती है. वैसे तो बाजार में फेस पैक तैयार मिलते हैं, लेकिन आप चाहें तो घर पर भी स्वयं फेस पैक तैयार कर सकती हैं. किस त्वचा के लिए कैसा फेस पैक चुनें, आइए जानते हैं:
सूखी त्वचा के लिए
- 1 चम्मच चंदन पाउडर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध पाउडर व 1 चम्मच गुलाबजल मिला कर पेस्ट बनाएं और पूरे चेहरे व गले पर लगा कर सूखने दें. कम से कम 20 मिनट बाद कुनकुने पानी से धो लें.
- 1-1 चम्मच बादाम रोगन, बेसन व मलाई मिला कर पेस्ट बनाएं. चेहरे और गरदन पर 15-20 मिनट तक लगाए रखें, उस के बाद गरम पानी से धो लें.
- औलिव औयल की 1-2 बूंदें 2 चम्मच मैदे में मिला कर पेस्ट तैयार कर आधे घंटे तक चेहरे पर लगाए रखें. सूखने पर पानी या गुलाबजल से धो लें.
ये भी पढ़ें- बालों को स्ट्रेट करने का सही तरीका
सामान्य त्वचा के लिए
- 2 बादाम भिगो कर पीस लें. उस में 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच गाजर और संतरे का रस मिला कर चेहरे और गरदन पर गाढ़ागाढ़ा लेप करें. आधे घंटे बाद धो लें. यह झांइयां दूर करेगा और त्वचा भी कोमल हो जाएगी.
- 1 चम्मच शहद में आलमंड औयल की कुछ बूंदें मिला कर चेहरे और गले पर लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से धो लें. इस से त्वचा कोमल होती है और झुर्रियां भी कम होती हैं.