दीवाली पर हर तरफ उत्साह का माहौल होता है. ऐसे में मेकअप भी कुछ खास होना चाहिए. यह समय उम्र से कम दिखने का भी होता है यानी मेकअप ऐसा हो जो चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर बेहतर लुक दे. सही तरह से और सही मेकअप प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से चेहरे का जवां लुक वापस आ जाएगा और आप उम्र से कम दिखने लगेंगी.

विग्रो मेकअप स्टूडियो की ब्यूटी ऐक्सपर्ट कविता तिलारा कहती हैं, ‘‘मेकअप तभी अच्छा दिखेगा जब वह त्वचा और फैस के अनुसार अच्छी तरह किया जाए. मेकअप का मतलब खूब गहरी लिपस्टिक लगाना, भौंहें पतली होना और मोटा फाउंडेशन लगाना नहीं होता है. मेकअप चेहरे की खूबियों को निखारने और कमियों को छिपाने की कला का नाम है. उम्र का असर चेहरे पर सब से पहले दिखता है. अत: इसे मेकअप से कम करना ही सही मानों में असली मेकअप कहलाता है. फैस्टिवल मेकअप कुछ ऐसा होना चाहिए जो आप को अलग दिखाए.’’ आइए, जानते हैं कविता तिलारा से कुछ खास मेकअप टिप्स:

1. फ्रैशनैस दे ब्लशर

ब्लशर केवल उन महिलाओं के लिए ही जरूरी नहीं जो उम्र से कम दिखना चाहती हैं वरन उन के लिए भी जरूरी होता है जो कम उम्र हैं. ब्लशर चेहरे को ताजगी से भर देता है. इस के लिए ब्लशर का सही उपयोग करना जरूरी होता है. इसे गालों की उभरी हड्डियों पर लगाएं. ब्रश की सहायता से गोलाई में घुमाते हुए हेयरलाइन की ओर ले जाते हुए हलका करते लगाएं. इस से किसी भी तरह की धारियां नहीं बनेंगी. पीच पिंक सब से अच्छा कलर होता है. गालों का लटका लुक छिपाने के लिए सफेद शिमरी शैडो गालों की हड्डियों के ऊपर की ओर लगाएं. ग्लो करता मेकअप अच्छा लगता है पर इस में चिकनापन नहीं होना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...