दिवाली के त्योहार में पकवानों और पटाखों की ही नहीं, आपके स्टाइल की भी धूम मचे, इसके लिए आप यहां पर दिए गए कुछ खास टिप्स को अपना सकती हैं और खूबसूरत व आकर्षक दिख सकती हैं.

  • दिवाली के अवसर पर अगर आप परंपरागत सिल्क, कांजीवरम या ऐसा ही कुछ पहनती हैं तो यह एकदम मौके के अनुसार होगा. इस मौके पर टेंपल ज्वेलरी, कौइन ज्वेलरी, कुंदन ज्वेलरी खास सुंदर लगेंगी.
  • अगर परंपरागत चूड़ीदार, अनारकली, साड़ी वगैरह पहनने का मन ना हो, तो फ्यूजन का जादू अपनाएं. आप खूबसूरत कलीदार स्कर्ट के साथ सिल्क टौप और उसी के अनुसार एक्सेसरी पहनकर सबको अपनी पसंद का कायल बना सकती हैं. प्लाजो सूट्स, सिगरेट पैंट के साथ कुर्ती, केप सूट्स भी एकदम नए लगेंगे.
  • त्यौहारों में आरेंज, लाल, गुलाबी जैसे कलर जचते हैं. खूबसूरत गोल्डन काम के साथ आरेंज या गुलाबी का तालमेल चाहे साड़ी में हो या कि फ्यूजन ड्रेस में या अन्य किसी ड्रेस में आपको अलग ही फेस्टिव लुक देता है.
  • इस दिवाली आप कढ़ाईदार और जरी और गोटा के काम किए खूबसूरत ट्यूनिक टौप भी ट्राई कर सकती हैं. ये टीनएजर्स के लिए जींस या फिर लेगिंग केप्रीज पर खूब फबेंगे.

फुटवियर

त्यौहारों में जड़ाऊ फ्लिप फ्लाप्स या सामान्य हील ही पहनें. पेंसिल हील और स्टिलेटोज पहनने से बचें. त्योहार की गहमा-गहमी में ये कंफर्टेबल वियर नहीं होंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...