जब आपके पैरों के तलुओं और एड़ी की सेंसिटिव स्किन रूखी हो जाती हैं तो यह फटकर खुल जाती है और उनमें छोड़ जाती है दर्द भरी दरारें, जिसके कारण चलते समय आपके पैरों में दर्द होता है और इनका इलाज कभी-कभी काफी मुश्किल भी हो जाता हैं. एड़ियों का फटना एक आम परेशानी है. कास्मेटिक के इस्तेमाल से एड़ियों का फटना एक दर्दनाक बीमारी बन गयी है.

इन परेशानियों का लक्षण है- लाली, खुजली, सूजन, स्किन का फटना और साथ में त्वचा का रूखा व पतला हो जाना है. इसके पहले कि दरारें गहरी हो जाए और उसमे से खून आने लगे या दर्द हो, आप इन उपचार को अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं.

एड़ियां कैसे फटती हैं

फटी एड़ियों का ज्यादातर कारण उनमें मोइश्चर की कमी का होना है. ये अक्सर पीड़ादायक भी हो जाती हैं और कभी- कभी इनमें से खून भी निकलने लगता है. पैरों में सूखापन वैसे तो कई कारणों से हो सकता है लेकिन इनमे से कुछ मुख्य कारण है- ठण्डी का मौसम, शरीर में पाने की कमी, पैरों में मोइश्चर की कमी, अधिक गर्म पानी से नहाना, पैरों का अधिक गर्म पानी में देर तक रखना, सूखे पैरों की स्क्रबिंग करना या डायबीटीज का होना आदि.

फटी एड़ियों से होने वाला सबसे बड़ा रिस्क हैं डायबीटीज और मोटापा. जिनको डायबिटीज है उनकी एडियां फटने की सम्भावना अधिक होती है, क्योंकि इनका ब्लड शूगर कन्ट्रोल में नहीं रहता.

उपचार

यदि आपकी एड़ियां फटी  है और इनमे दर्द भी है, लेकिन क्रिम लगाने से कोई फायदा नहीं हो रहा तो आपको सावधान हो जाना चाहिये. ऐसी स्थिति में डाक्टर से जल्द सम्पर्क करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...