सर्दियां विदा हो रही है. आने वाले इस मौसम में अगर आप बाहर कहीं घूमने जा रही हैं या किसी पार्टी में जा रही हैं तो आपको खास मेकअप टिप्स का आवश्यकता है. तो फिर देर किस बात की आइए जानें गालों पर ब्लश और लिपस्टिक लगाने से लेकर पूरे चेहरे के मेकअप टिप्स के बारें में. बेहतरीन मेकअप बेस के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन की क्लीजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग करें.

1. दाग-धब्बों के लिए

कंसीलर के इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बों को छिपाएं फिर स्पौन्ज से थोड़ा सा मैट क्ले फाउंडेशन लगाएं. गालों को ज्यादा उभार देने के लिए ब्रौन्जिंग पाउडर का इस्तेमाल करें लेकिन पहले गालों पर ब्लश लगाएं. खूबसूरत दिखने के लिए ब्लश केक लगाएं व अट्रैक्टिव लुक के लिए सेम ब्लश हाइलाइटिंग शेड से चीक बोन को हाइलाइट कर सकती हैं.

2. फेस के लिये

चेहरे को नेचुरल  लुक देने के लिए आप क्रीम बेस या लिक्विड बेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं .जो इस मौसम के लिए उपर्युक्त हैं .इससे आपको मिलेगी नेचुरल लुक क्योंकि यह आपकी स्किन में आसानी से घुल मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- साल 2020 में ट्राय करें ये ट्रेंडी हेयर कलर

3. आंखों के लिए

आंखों के मेकअप के लिए आईशैडो लगाने से पहले थोड़ा सा मैट आई बेस मेकअप लगायें. या फिर आंखों की खूबसूरती में चांर-चांद लगाने के लिए बोल्ड कलर का जेल पेन या आईलाइनर इस्तेमाल करें.वैसे आंखों की खूबसूरती के लिए आफ डिफरेंट कलर ट्राई कर सकती हैं. यदि आपको बोल्ड ब्लू या वाइब्रेंट कलर पसंद है तो यह आईलाइनर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे इन्हें जरूर प्रयोग करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...