हर कोई चाहता है उसकी आंखे खूबसूरत और आकर्षक हो. लेकिन आंखो के नीचे मौजूद काले-काले घेरों की वजह से खूबसूरती में ग्रहण लग जाता है. अंडर आई डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. आप डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए क्या कुछ इस्तेमाल नहीं करते, महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर ट्रीटमेंट्स तक. लेकिन ये काफी महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर होते हैं जो आपको मनचाहे रिजल्ट नहीं देते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए टमाटर अंडर आई मास्क लेकर आए हैं जिसको आजमाकर आप आंखों के नीचे के जिद्दी से जिद्दी काले घेरों का सफाया कर सकते हैं. बता दें, टमाटर में ब्लीचिंग एजेंट मौंजूद होते हैं जो आपकी काली पड़ी स्किन को लाइटन करने में कारगर साबित होते हैं.
टमाटर अंडर आई मास्क साम्रगी
- टमाटर
- नींबू
टमाटर अंडर आई मास्क कैसे बनाएं
टमाटर अंडर आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें टमाटर का जूस और नींबू का रस डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका टमाटर अंडर आई मास्क बनकर तैयार है.
कैसे टमाटर अंडर आई मास्क का इस्तेमाल करें
आप सबसे पहले पानी से चेहरा धो लें. उसके बाद कॉटन बॉल की मदद से आंखो के नीचे अंडर आई मास्क लगाए, इसके बाद 10 मिनट का इंतजार करें. उसके बाद आप अपना फेस पानी से धो सकते है. बढ़िया रिज्लट के लिए आप टमाटर अंडर आई मास्क का इस्तेमाल 2 टाइम्स कर सकते है आप सुबह और शाम अप्लाई कर सकते है. इसके इस्तेमाल से आप आंखों के नीचे काले घेरे कम होने लगते है.