हर किसी को अपनी त्वचा निखरी और बेदाग चाहिये. जिसके लिए शायद आप ब्यूटी पार्लर के चक्कर भी काटती होंगी. अगर आप ऐसा करती हैं तो आज से पार्लर में पैसे खर्च करने की जगह खुद की त्वचा की देखभाल के लिए थोड़ा समय निकालिए. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है और उसपर किसी भी प्रकार की कोई क्रीम या लोशन सूट नहीं करती तो आजमाइये हमारे यह टिप्स.
- अगर आपकी स्किन औयली है, तो एक फेस पैक तैयार करें, जिसमें मुल्तानी मिट्टी और रोजवाटर मिलाएं. इससे न केवल स्किन साफ होगी बल्कि जो अधिक मात्रा में तेल निकला होगा, वह भी इस पैक द्वारा सोख लिया जाएगा.
- अपनी त्वचा से दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने के लिए एक पैक तैयार करें, जिसमें टमाटर का गूला, हल्दी, दही औ बेसन को अच्छे से मिलाएं. यह एक स्क्रब के रुप में काम करता है.
- प्राकृतिक ब्लीच तैयार करने के लिए नींबू के छिलके को शहद मिला कर अपनी त्वचा पर रगड़ें. इसके बाद उसे कुछ मिनट में ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरा साफ और सफेद बन जाएगा.
- अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो चेहरे पर बादाम या विटामिन ई का तेल लगाना न भूलें. यह चेहरे को अंदर से पोषण देते हैं, जिससे त्वचा बिल्कुल चमक जाती है.
- संतरे के छिलकों को धूप में सुखा कर मिक्सर में पीस कर पाउडर बना लें. इसको रोजवाटर के साथ अपने चेहरे पर लगाएं, इससे चेहरा दमकने लगेगा.
- त्वचा को साफ रखने के लिए चेहरे पर कार्न फ्लोर और दही का पेस्ट रोज लगाएं.