विंटर सीजन में जहां खाने पीने, घूमनेफिरने  व मस्ती करने का अपना ही मजा होता है. क्योंकि ठंडीठंडी हवाएं तन व मन को तरोताजा करने का काम जो करती है. लेकिन ये मौसम स्किन के लिहाज से थोड़ा चैलेंज भरा भी होता है. ऐसे में जरूरी है इस मौसम को एंजोय करने के साथसाथ अपनी स्किन के साथसाथ अपने पैरों का भी खास ध्यान रखने की. जिसे हम अकसर ये सोचकर इग्नोर कर देते हैं कि इन्हें देखने वाला कौन है, लेकिन जब परेशानी बढ़ती है , तब हम इसके सोलूशन के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स लेने में भी पीछे नहीं रहते हैं . ऐसे में हम आपको बताते हैं ग्रीनलीफ फुट केयर क्रीम के बारे में, जो आपको फटी एड़ियों से राहत पहुंचाने के साथसाथ खूबसूरत स्किन देने का काम करती है. तो आइए जानते हैं कैसे-

क्यों होती है ये समस्या 

सर्दियों में तापमान में गिरावट का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है, अगर ये कहें कि सबसे ज्यादा असर एड़ियों पर पड़ता है, तो गलत नहीं होगा. क्योंकि एक तो कम तापमान और दूसरा ठंड बढ़ने की वजह से हम ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं , जो एड़ियों को रुखा बनाने के साथसाथ उसमें दरारें पैदा करने का भी काम करता है. ऐसे में गुनगुने पानी से नहाने के साथसाथ एड़ियों पर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर क्रीम लगाने की भी जरूरत होती है, ताकि नेचुरल तरीके से स्किन प्रोब्लम को ठीक किया जा सके.

ये क्रीम खास क्यों

- है एलोवेरा की खूबियां 

एलोवेरा एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइजर होता है. जो स्किन के कोलेजन को बूस्ट करने के साथसाथ उसे मॉइस्चराइज करने का काम करता है. इससे फटी एड़ियों को भी हील करने में मदद मिलती है. ये स्किन के अंदर तक जाकर उसे हाइड्रेट रखता है, जिससे चाहे सर्दी हो या गर्मी आपके पैर हमेशा सोफ्ट , स्मूद व खूबसूरत बने रहते हैं. और आप भी तो यही चाहती हैं न.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...