आप बालों को हफ्ते में कितनी बार धोती हैं, यह बात कुछ हालातों पर आधारित होती हैं. इसके अलावा आपके बाल किस प्रकार के हैं, आपकी लाइफस्‍टाइल कैसी है और आपके सिर की त्‍वचा कैसी है, ये सब बातें बालों को शैंपू करने के लिए बहुत मायने रखती हैं. कई लोग एक ही बार शैंपू कर लेते हैं और सोचते हैं उनका काम खतम हो गया. पर ऐसा नहीं होता क्‍योंकि आपके सिर को नियमित सफाई की बहुत आवश्‍यकता होती है. चलिए जानते हैं कि किस प्रकार के बालों को कितनी बार धोना चाहिये.

कब धोएं बाल

1. औयली बाल

अगर आपके बाल तेलीय हैं तो आपको हर दूसरे दिन बाल धोने चाहिये. अगर आपको जानना है कि आपके बाल तेलीय हैं तो एक टेस्‍ट करें. अपने बालों को शैंपू से धोएं और दूसरे दिन अपनी सिर की त्‍वचा पर टिशू पेपर दबा कर देखें की बाल तेल लगा हैं या नहीं. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके बाल औयली किसम के हैं.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: अब घर बैठे करें बालों को कर्ल

2. सूखी त्‍वचा

अगर आपके बालों में रूसी होती है तब आपको किसी अन्‍य किसम के ट्रीटमेंट की जरुरत पड़ेगी. वैसे तो आपको बाल शैंपू करने से पहले हॉट ऑइल से मसाज करनी चाहिये पर हर रोज़ यह करना संभव नहीं होगा. लेकिन अगर सिर को साफ पानी से रोज धो लिया जाए तो इस समस्‍या से छुटकारा मिल सकता है.

3. मोटे बाल

अगर आपके बाल नॉर्मल हैं और उनमें चमक भी है तो आपको दो दिन छोड़ कर बाल धोनें चाहिये. पर अगर उपयुक्‍त बातें आपको सूट नहीं करतीं तब आपको बालों की स्‍पेशल केयर करने की बहुत जरुरत पड़गी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...