लेखक- पूजा भारद्वाज
मां बनने के बाद महिलाएं अकसर खुद पर ध्यान नहीं देतीं. वे अपना अधिकतर समय बच्चे व घर-परिवार में लगा देती हैं. खुद पर ध्यान नहीं देने और सजने-संवरने की चाहत पर उदासीनता बरतने की वजह से वे असमय ही उम्रदराज दिखने लगती हैं और गौर्जियस दिखने के बजाय हमेशा थकी-थकी सी नजर आने लगती हैं. घर में मैसी बन बनाए रखना, सफेद बालों की ओर ध्यान नहीं देना, हेयर कट नहीं करवाना और तो और अटपटे से कपड़े पहनना उन की आदत में शुमार हो जाता है और जब इस लुक में वे अपने आप को आइने में निहारती हैं, तो तनाव में आ जाती हैं.
लुक्स सैलून के हेयरस्टाइलिस्ट रोहित का कहना है कि हम जानते हैं कि मांओं के पास समय का अभाव होता है, इसलिए जब भी कोई ऐसी महिला हमारे सैलून में आती है, तो हम जल्दी से उन्हें फ्री करने की कोशिश करते हैं. मां बनने के बाद अकसर खुद पर ध्यान देना कम हो जाता है. लेकिन कुछ आसान हेयरस्टाइल टिप्स को अपना कर कम समय में भी स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है. आइए, जानते हैं कुछ टिप्स...
लंबे बालों को करें कर्ल
अगर आप को अपने बालों में कर्ल पसंद है, तो हम आप को इसके लिए बेहद ही आसान तरीका बता रहे हैं. आप को बस इतना करना है कि अपने बालों की पोनीटेल बनाएं और लंबे बालों को कर्ल करें. इस के बाद पोनीटेल खोल दें और पाएं सुपर क्विक कर्ली हेयर.
यह भी पढ़ें- स्किन टाइटनिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 फेस मास्क