किसी के लिए भी शादी का दिन उस की जिंदगी का सब से बड़ा दिन होता है. खास कर लड़कियों के लिए क्योंकि उस दिन उन्हें सब से खूबसूरत दिखना होता है. भावी दुलहन के शृंगार में खूबसूरत बालों का योगदान काफी ज्यादा होता है. अगर आप भी जाड़े के इस मौसम में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन बालों में किसी तरह की समस्या से परेशान हैं या फिर अपने बालों को ज्यादा आकर्षक, हैल्दी और चमकदार बनाना चाहती हैं तो इन बातों का खयाल रखें:

1. शादी से कुछ समय पहले से भावी दुलहनें काफी नर्वस हो जाती हैं. उन्हें टैंशन भी होती है. टैंशन और स्ट्रैस लेने से हेयर फौल की समस्या होती है और स्कैल्प भी कमजोर होती है. ऐसे में स्ट्रैस को कम करने के उपाय करें. मौर्निंग वाक पर जाएं और नियमित व्यायाम करें.

2. शादी की शौपिंग के लिए भावी दुलहन को अकसर बाहर जाना पड़ता है जिस से धूल और प्रदूषण से बाल कमजोर और डैमेज होने लगते हैं. इस के अलावा देर तक धूप में रहने से भी बालों से नमी चली जाती है जिस से उन में हेयर फौल के साथसाथ और भी समस्याएं होती हैं. बेहतर है कि आप तेज धूप में न निकलें. निकलना ही हो तो सिर पर स्कार्फ बांध कर निकलें.

3. शादी के दिन और उस से पहले भी कई तरह की रश्में होती हैं. इस दौरान दुलहन को तरहतरह के हेयरस्टाइल बनवाने होते हैं. हेयरस्टाइलिंग के लिए यूज होने वाले हेयर ड्रायर, हौट रोलर्स, फ्लैट आयरन और कर्लिंग टौंग्स के इस्तेमाल से भी बाल डैमेज हो जाते हैं. बारबार कलर ट्रीटमैंट से भी बालों पर बुरा असर पड़ता हैं क्योंकि इस में मौजूद कैमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए हेयरस्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करने का प्रयास करें. आप किसी भी तरह के हेयरस्टाइलिंग टूल्स को लगाने से पहले और्गन औयल भी लगा सकती हैं जो एक अच्छे हेयर सीरम का काम करता है. यह हीट प्रोटैक्टैंट की तरह काम कर के बालों को अनावश्यक नुकसान से बचाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...