यदि आप भी चाहती हैं अपने बालों को रंगना, लेकिन ब्यूटीपार्लर जाने के बजाय आप स्वयं ही बाल रंगना चाहती हैं तो ध्यान रखिए कि कलर आप की उम्र, व्यवसाय और जीवनशैली से भी मेल खाए. और हां, आप के बालों में कलर तभी फबेगा जब आप उसे अपनी स्किन को ध्यान में रख कर लगाएंगी. यहां हम आप को बता रहे हैं कि आप कैसे कलर करें:
शेड्स को मिला कर लगाएं
यदि आप बालों में चमक चाहती हैं तो 2 शेड्स को मिला कर लगाएं यानी बेस कलर के साथ हाई लाइट या लो लाइट का मेल. फेस फ्रेमिंग हाई लाइटर वास्तव में चेहरे पर रंगत ला देते हैं और बालों को ट्रैंडी दिखाते हैं. बालों की सब से ऊपर वाली परत के नीचे गहरा लो लाइट कर के आप बालों को घना बना सकती हैं.
हाई लाइट
इन्हें स्ट्रीक्स कहा जाता है. मध्यम भूरे से गहरे भूरे बालों के लिए बेस कलर से ही एक या 2 टोन हलका शेड चुनें. जैसे लाइट ब्राउन लुक के लिए चेहरे के इर्दगिर्द बालों की पहली परत के आधे इंच को 5 से 8 भागों में बांटें, इन्हें फौइल में लपेट कर पिन लगा लें. बाकी बालों पर बेस कलर लगाएं. फिर एक कट के हर भाग पर हलका रंग कर दें.
ये भी पढ़ें- Summer Special: जानिए कैसी है आपकी स्किन
लो लाइट
जिन के बालों का रंग हलका है उन पर यह फबेगा. अब बालों का लुक ही चेंज कर देता है. सारे बालों पर बेस कलर लगाएं. अब बालों की ऊपरी परत पर पिन लगा लें. निचली परत को 1 इंच के 5 से 8 भागों में बांट दें और इन पर गहरा रंग लगा लें. आप को मिलेगा एक प्रोफैशनल लुक.